प्रसंग: अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस - रणनीतिक चुनौतियाँ एवं व्यूह रचना गरीबी मुक्त विश्व एक वैश्विक चुनौती - प्रो. भारद्वाज, कुलगुरू उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर “रणनीतिक चुनौतियाँ एवं व्यूह रचना” विषय पर विशेष परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भारद्वाज ने अपने शुभकामना व आशीर्वचन वक्तव्य में कहा कि गरीबी एक वैश्विक चुनौती है , और संयुक्त राष्ट्र के अनुसार आज भी 69 करोड़ से अधिक लोग अत्यधिक आय की गरीबी (प्रति दिन 2.15 डॉलर से कम) में जीवन जी रहे हैं। विश्व की लगभग आधी जनसंख्या प्रतिदिन 6.85 डॉलर से कम पर जीवन यापन कर रही है, जिससे वे स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर में कमी जैसी बहुआयामी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। प्रो. भारद्वाज ने कहा कि इस दिशा में संस्थान द्वारा सतत विकास लक्ष्य-1 (SDG-1) के संदर्भ में किया गया यह आयोजन अत्यंत सामयिक, प्रेरक और ज्ञानवर्धक है। पूर्वी अफ्रीका के उद्यमी इं...