31 जनवरी व 1 फरवरी 2026 को होगा आयोजन, मातृशक्ति से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील उज्जैन। राहगीरी महोत्सव के अवसर पर विश्व मांगल्यसभा द्वारा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले मातृ संस्कार समागम में उज्जैन की मातृशक्ति अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे, इस उद्देश्य से उज्जैन शहर से व्यापक आह्वान किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद भी प्राप्त हुए। उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा जी ने भी उज्जैन की मातृशक्ति से इस मातृ समागम में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। वहीं नगर निगम अध्यक्ष कलावती जी यादव ने मातृशक्ति को इस मातृ समागम में उपस्थित होने का निमंत्रण देते हुए आयोजक समिति को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों एवं शिक्षाविदों द्वारा भी कार्यक्रम को लेकर शुभेच्छाएं व्यक्त की गईं। इनमें श्री नारायण जी यादव, स्वामी मुस्कुराके, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलसचिव अनिल जी शर्मा, विद्यार्थी कल्या...