डीपीडीपी अधिनियम 2023 और डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण नियम 2025 पर हुआ व्यापक विमर्श डेटा प्रवाह अत्यंत आवश्यक - प्रो. भारद्वाज, कुलगुरू उज्जैन। डाटा संरक्षण एवं डेटा गवर्नेंस परिसंवाद के अंतर्गत आयोजित नवाचार सामुदायिक जागरूकता के कैंपस आउटरीच कार्यक्रम में डाटा प्रवाह के महत्व और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई। आरबीएस शैक्षणिक समूह, नीमच द्वारा आयोजित इस परिसंवाद में अपने आशीर्वचन शुभकामना संदेश में प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन ने कहा कि डाटा प्रवाह के विभिन्न अवयव मिलकर एक स्पष्ट, नागरिक-केंद्रित व्यवस्था स्थापित करते हैं, जो नवाचार और जिम्मेदार उपयोग को सक्षम बनाते हुए व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। उन्होंने प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता द्वारा संयोजित सात सूत्रीय डाटा संरक्षण शपथ ग्रहण आयोजन को अभिनव नवाचार प्रयास बताते हुए इस पर हर्ष व्यक्त किया। परिसंवाद में उद्बोधन देते हुए प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता, निदेशक एवं संकायाध्यक्ष, प्रबंध अध्ययन तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, ...