Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षेत्रीय

विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

महर्षि सांदीपनि जैसे गुरुओं ने अपनी शिक्षा के माध्यम से भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का हुआ विश्वविद्यालय में जीवन्त प्रसारण, मुख्यमंत्री जी ने दी कई सौगातें  अपने विद्यार्थी के गुणों को निखार कर उसे एक उत्तम व्यक्तित्व बनाने वाला ही गुरु कहलाता है - कुलगुरु प्रो भारद्वाज  सभी दर्शनों के सार गीता के ज्ञान से परिचित कराना आवश्यक है - संत असंगानंद जी उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सभागार में गुरु पूर्णिमा के महोत्सव का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल के कमला नेहरु सांदीपनि विद्यालय में आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी विभाग में किया गया। कार्यक्रम में कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण करते हुए मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारत की वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के कारण भारत की संस्कृति आज भी जीवित है। उन्होंने कहा कि जब...

भोपाल के वेदांत बने शतरंज विजेता

भोपाल। स्वर्गीय श्री रामचंद्र सिंह कुशवाह स्मृति रेपिड शतरंज स्पर्धा का पुरस्कार वितरण सामरोह श्रीमती पार्वती कुशवाह, प्रतीक सिंह तोमर धर्मेंद्र सिंह एवं राजेश सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । स्पर्धा में विभिन्न प्रदेशों के 51 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों के साथ 120 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा एवं उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सात चक्रों में सम्पन्न स्पर्धा में भोपाल के वेदांत भारद्वाज ने 6 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान उज्जैन के देवांश सिंह एवं तृतीय स्थान प्रणय चोरड़िया (उदयपुर), चतुर्थ रवि पल्सुले (भोपाल), पांचवां हर्षित डावर (इंदौर), छठा मुकेश मंडलोई (कोटा), सातवां अमित कुमार दाद (भीलवाड़ा), आठवां संजीव सिंह चौहान (उज्जैन), नौवां आयुष जैन (उदयपुर), दसवां उत्कर्ष भागवत (उज्जैन), ग्यारहवां आदित्य आचार्य (देवास), बारहवां निखिल महाजन (इंदौर) तेरहवां प्रतीक चांदवानी (इंदौर),, चौदहवां शुभम कुशवाह (उज्जैन) एवं पंद्रहवां स्थान शिवम् जोशी (बीसीए उज्जैन) ने प्राप्त किया। वहीं अन्य आयु वर्गों में अंडर 19 में वैभव नेमा (नरसिंहपुर) प्...

गुरु पूर्णिमा पर गुरु अखाड़ा व्यायामशाला में सवा लाख सूर्य नमस्कार एवं मल्लखंब की उडियों का संकल्प

157 वर्ष पुरानी परंपरा के साथ उज्जैन में होगा भव्य गुरु पूजन समारोह उज्जैन। गुरु अखाड़े में गुरु पूर्णिमा पर्व पर सवा लाख सूर्य नमस्कार एवं मल्लखंब की उडियों का संकल्प लिया जायेगा। निरन्तर 157 वर्ष पूर्ण करने जा रही उज्जैन की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन के समस्त सम्माननीय पदाधिकारीगण, ट्रस्ट मण्डल सदस्यगण एवं अखाड़े के समस्त विधार्थीगणों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 10.07.2025 वार (गुरुवार) को शाम 6:30 बजे अखाड़े में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु पूजन का कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन के कुलपति डॉ. अर्पण भारद्वाजजी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं बिल्डर श्री महेश परियानीजी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। संस्था परिचय मध्य प्रदेश शासन के पुर्व मंत्री माननीय श्री पारसचंद्रजी जैन द्वारा दिया जायेगा। गुरु पूजन पश्चात परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु अखाड़े के विधार्थियों द्वारा सवा लाख सूर्य नमस्कार एवं मल्लखंब की उडियों का संकल्प लिया जायेगा। अतः अखाड़े...

उज्जैन में 6 जुलाई को आयोजित होगी 60 हजार इनामी शतरंज स्पर्धा, सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी ले सकेंगे भाग

उज्जैन। उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में, बुद्धिबल चेस अकादमी द्वारा नटखट प्ले स्कूल के सहयोग से श्री रामचंद्र सिंह कुशवाह की स्मृति में एक दिवसीय 60 हजार इनामी रेपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह स्पर्धा 6 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे से परमेश्वरी गार्डन एंड रिज़ॉर्ट, उज्जैन में आयोजित की जाएगी। यह एक दिवसीय रैपिड शतरंज स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति के तहत खेली जाएगी, जिसमें रेपिड (तेज़ गति) शतरंज के नियम लागू होंगे। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। आयोजन का यह पहला संस्करण है, जिसमें उज्जैन जिले के अलावा अन्य जिलों के खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। आयोजन समिति की सचिव श्रीमती रूपेश कुमारी (प्रभा) कुशवाह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 30 नगद पुरस्कार एवं 24 आकर्षक ट्रॉफियाँ विभिन्न वर्गों में प्रदान की जाएंगी। प्रतियोगिता का संचालन बुद्धिबल चेस अकादमी के निर्णायक दल द्वारा किया जाएगा और तकनीकी सहयोग नटखट प्ले स्कूल द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अ...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, उज्जैन में चिकित्सा दिवस समारोह संपन्न — डॉक्टर्स को बताया ईश्वर के भेजे हुए फरिश्ते

डॉक्टर नीलेश बिजापारी जी का सम्मान करते हुए ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी उज्जैन | 1 जून 2025 — प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ऋषिनगर उज्जैन में 1 जून को "चिकित्सा दिवस" बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी उषा दीदी जी और मंजू दीदी जी की विशेष उपस्थिति में शहर के अनेक प्रतिष्ठित डॉक्टरों का सम्मान किया गया। इस समारोह में डॉ. निलेश बिजापारी, डॉ. कौस्तुभ, डॉ. जितेंद्र जयसवाल, डॉ. प्रद्युम्न मलिक, श्री अभिलाष मलिक, डॉ. शैलेश कचोलिया सहित अनेक चिकित्सकों को उनकी समाज सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान हेतु सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी उषा दीदी जी ने संबोधित करते हुए कहा, “एक डॉक्टर की जिंदगी हमेशा दूसरों को बचाने में समर्पित होती है। मरीजों की देखभाल करना, उनका इलाज करना, जटिल ऑपरेशन करना और हर दिन ऐसे निर्णय लेना, जिन पर किसी की जिंदगी टिकी होती है — यह सब ईश्वर द्वारा दिए गए अद्भुत कार्य हैं। डॉक्टर वास्तव में परमात्मा के भेजे हुए फरिश्ते हैं।” दीदी जी ने डॉक्टर...

शतरंज खिलाड़ी चार्वी ने इतिहास रचा, लगातार तीसरे वर्ष स्वर्ण पदक पर कब्जा

उज्जैन। एशियन खिलाडी चार्वी मेहता ने आंध्र प्रदेश में सम्पन्न हुई 5वीं ऑल इंडिया फिडे रेटेड स्पेशियली एबल्ड चेस चैंपियनशिप के अंतिम दिन उलटफेर करते हुए अपने से अधिक रेटेड एवं तिगुनी आयु के अनुभवी खिलाड़ियों को शिकस्त देकर लगातार तीसरे वर्ष स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह जानकारी मध्य प्रदेश चेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रकाश बंसकर एवं प्रमोद शुक्ला ने देते हुए बताया कि, विजयनगरम, आंध्र प्रदेश में संपन्न हुई चैंपियनशिप में केन्द्रीय विद्यालय, उज्जैन में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत चार्वी मेहता ने अंडर 19 एवं व्हील चेयर केटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। चार्वी ने इससे पूर्व भी तृतीय एवं चतुर्थ राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी है। राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री से शतरंज की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी वर्तमान में तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान एवं वरिष्ठ प्रशिक्षकों से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। चार्वी की गौरवमई उपलब्धि पर उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, सचिव महावीर जैन सहित विभिन्न खेल संगठन के पदाधिकारी व खिलाड़ियो...

धर्मवीर भारती का अंधायुग है कालजयी रचना, जो ज्योति की कथा है अंधों के माध्यम से – प्रो शर्मा

धर्मवीर भारती जन्म शताब्दी वर्ष पर हुई धर्मवीर भारती और उनका साहित्यिक योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी संगीत के क्षेत्र में अविस्मरणीय नवाचार के लिए नगाड़ा सम्राट श्री नरेन्द्रसिंह कुशवाह का हुआ सारस्वत सम्मान  उज्जैन। विख्यात लेखक, कवि एवं सम्पादक श्री धर्मवीर भारती की जन्म शताब्दी के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में किया गया। संगोष्ठी का विषय था, धर्मवीर भारती और उनका साहित्यिक योगदान। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि ओस्लो नॉर्वे से साहित्यकार श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक थे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने की। मुख्य वक्ता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ नवीन नन्दवाना, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा, प्रो गीता नायक, श्री सतीश दवे, डॉ प्रभु चौधरी आदि ने विषय के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संगीत के क्षेत्र में अविस्मरणीय नवाचार के लिए प्रख्यात संगीतज्ञ एवं नगाड़ा सम्राट श्री नरेन्द्रसिंह कुशवाह का सारस्वत सम्मान किया गया।  अध्यक्षता करते हुए कुलानुशा...

हिंदी साहित्य और पत्रकारिता को मध्यप्रदेश की देन अविस्मरणीय – प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

मध्यप्रदेश में हिंदी साहित्य और पत्रकारिता के विविध आयामों पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न  हिंदी पत्रकारिता के 200वें वर्ष के सुअवसर पर न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से सृजन अमेरिका, सृजन मलेशिया, सृजन मॉरीशस, सृजन कतर एवं हिंदी विभाग, कला एवं मानविकी संकाय, एकलव्य विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह 2025 के अंतर्गत  मध्यप्रदेश में हिंदी साहित्य एवं पत्रकारिता : विविध आयाम विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। इसमें हिंदी साहित्य, पत्रकारिता, स्वतंत्रता आंदोलन, डिजिटल मीडिया और नई प्रवृत्तियों से जुड़े विविध पहलुओं पर देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के विद्वानों के साथ ही अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, मॉरीशस, कतर के विद्वानों ने मंथन किया। कार्यक्रम में बीज वक्तव्य विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने दिया। अध्यक्षता एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया ने की। बीज वक्तव्य में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैल...

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में "स्वर्णप्राशन कार्यक्रम" 27 जून को आयोजित होगा

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत शुक्रवार, 27 जून, 2025 को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा।  बाल रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गीता जाटव ने बताया कि शिशु के बुद्धि व बलवर्धन तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवं बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन अवश्य करावें। प्रत्येक बालक/बालिका का रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 50/-निर्धारित है। आयुर्वेद के ग्रन्थों में बच्चो के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये स्वर्णप्राशन का अत्यधिक महत्व बताया गया है।  उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के छात्रों का एयरपोर्ट दौरा: विमानन और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की वाणिज्य अध्ययनशाला के बीबीए एविएशन और बी.कॉम लॉजिस्टिक्स के कुल 13 विद्यार्थियों ने इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल का शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को विमानन और लॉजिस्टिक्स उद्योगों के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराना था, जिससे वे कक्षा में प्राप्त सिद्धांतात्मक ज्ञान को वास्तविक कार्यस्थल पर घटित होने वाली प्रक्रियाओं से जोड़ सकें। इस शैक्षणिक यात्रा को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज जी ने प्रातः 8:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे इस यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप आवश्यक ज्ञान अर्जित करें तथा उसका समुचित उपयोग करें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक अनुभव उन्हें भविष्य की व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएंगे। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डी.डी. बेदिया ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए इस शैक्षणिक यात्रा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छा...

पं. मोरेश्वर शास्त्री द्वारा महाकवि कालिदास पर किये शोध एवं तिथि निर्धारण को नमन करता हूँ - प्रो. त्रिपाठी

महाकवि कालिदास जयंती समारोह संपन्न उज्जैन।  पं. मोरेश्वर शास्त्री समिति द्वारा महाकवि कालिदास जयन्ती का आयोजन महाकाल लोक स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में किया गया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ.केदारनारायण जी जोशी ने कहा कि पं. मोरेश्वर शास्त्री ने काल गणना एवं महाकवि के काव्य ग्रंथों के आधार पर ही जन्मतिथि निर्धारण की हैं ।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पं. मोरेश्वर शास्त्री ने महाकवि कालिदास का जन्म नाम चंद्रचूड़ बताया जो शोध ग्रंथ कालिदास अकादमी में सुरक्षित हैlन महाकवि कालिदास का उज्जैन से अनुराग सुप्रसिद्ध है। पंडित मोरेश्वर शास्त्री ने उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंग और स्थलों का अध्ययन कर विद्वानों को अवगत कराया। कालिदास के साहित्य में मालवा क्षेत्र और उज्जैन के पर्यावरण और संस्कृति का मनोहारी चित्रण मिलता है, उसके आधार पर पर्यटन और विकास की भावी दिशा मिलती है।  विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ उपेंद्र भार्गव ने कहा कि पं. मोरेश्वर शास्त्री ज...

धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन में एम.डी. एवं पीएच.डी. शोधार्थियों हेतु शोध प्रबंध प्रस्तुति एवं एथिकल क्लीयरेंस कार्यक्रम संपन्न

उज्जैन। गवर्नमेंट धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन में आज सत्र 2024–25 के एम.डी. तथा पीएच.डी. के शोधार्थियों हेतु शोध प्रबंध (Synopsis) की प्रस्तुति एवं एथिकल क्लीयरेंस (Ethical Clearance) हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शोध कार्यों की विधिपूर्वक प्रस्तुति की गई और नैतिक मापदंडों के अनुसार उनकी समीक्षा की गई। कार्यक्रम में डॉ बी एम व्यास पूर्व प्रधानाचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन, डॉ ओ पी व्यास विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, डाँ सुब्रतो नायक आयुर्वेद महाविद्यालय इंदौर उपस्थित थे। 🔶 कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथिगण — • डॉ. बी.एन. व्यास • डॉ. मनु गौतम • डॉ. समता पटेल • डॉ. रुचि पटेल इन सभी विशेषज्ञों ने शोधार्थियों को उनके प्रस्तावित विषयों पर गहन मार्गदर्शन प्रदान किया एवं उन्हें नैतिक शोध प्रक्रिया के महत्व को समझाया। 🔷 कार्यक्रम की अध्यक्षता: • डॉ. शिरोमणि मिश्रा • डॉ. योगेश वाणे 🔷 मुख्य मार्गदर्शन: • प्राचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया डॉ. चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि अनुसंधान विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन का आधार है, और एथिकल क्लीयरेंस एक अत्यं...

शतरंज खिलाड़ी चार्वी मेहता आंध्रप्रदेश में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी

उज्जैन। दो बार की राष्ट्रीय विजेता कु. चार्वी मेहता 24 से 28 जून तक विजयनगरम, आंध्र प्रदेश में आयोजित 5 वीं ऑल इंडिया फिडे रेटेड स्पेशियली एबल्ड चेस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश टीम का नेतृत्व करेगी। चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियमानुसार स्विस पद्धति से 9 राउंड में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय, उज्जैन में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत कु. चार्वी मध्य प्रदेश की पहली शतरंज खिलाड़ी है जो एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर शहर को गौरवान्वित कर चुकी है।  चार्वी इंटरनेशनल मल्लखंब अंपायर व विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्ड से अलंकृत डॉ. आशीष मेहता एवं इंजीनियर तरूश्री मेहता की सुपुत्री है। उल्लेखनीय की चार्वी ने चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में उलटफेर करते हुए शतरंज के दोनों फॉर्मेट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित करने के साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ फिजिकली चैलेंज्ड राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव भी प्राप्त कर चुकी है। राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री से प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी वर्तमान में शतरंज के तकनी...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार