विक्रम विश्वविद्यालय का 29 वाँ दीक्षान्त समारोह होगा 30 मार्च, 2025 को, पीएचडी एवं स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता विद्यार्थी करवा सकेंगे पंजीयन 18 मार्च तक
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का 29 वाँ दीक्षान्त समारोह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा तदनुसार दिनांक 30 मार्च, 2025 को सम्पन्न होना निश्चित हुआ है। इस समारोह में वर्ष 2024 के पीएच.डी. एवं डी. लिट. उपाधि धारकों (01 जनवरी, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024) को उपाधि, तथा वर्ष 2024 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। वर्ष 2024 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को उपाधियाँ एवं विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। पात्र विद्यार्थी दिनांक 18 मार्च, 2025 तक पंजीयन करवा सकेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे दीक्षान्त समारोह में पंजीकृत होकर अपनी उपाधि/पदक प्राप्त करें। विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन शुल्क रु. 500/- के साथ पंजीकरण कराएँ। पीएच.डी. एवं डी. लिट उपाधि धारक पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त उपाधि शुल्क रु. 800/- जमा करायें। पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 18 मार्च, 2025 है। विक्रम विश्वविद्या...