Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षेत्रीय

विक्रम विश्वविद्यालय का 29 वाँ दीक्षान्त समारोह होगा 30 मार्च, 2025 को, पीएचडी एवं स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता विद्यार्थी करवा सकेंगे पंजीयन 18 मार्च तक

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का 29 वाँ दीक्षान्त समारोह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा तदनुसार दिनांक 30 मार्च, 2025 को सम्पन्न होना निश्चित हुआ है। इस समारोह में वर्ष 2024 के पीएच.डी. एवं डी. लिट. उपाधि धारकों (01 जनवरी, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024) को उपाधि, तथा वर्ष 2024 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। वर्ष 2024 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को उपाधियाँ एवं विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। पात्र विद्यार्थी दिनांक 18 मार्च, 2025 तक पंजीयन करवा सकेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे दीक्षान्त समारोह में पंजीकृत होकर अपनी उपाधि/पदक प्राप्त करें। विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन शुल्क रु. 500/- के साथ पंजीकरण कराएँ। पीएच.डी. एवं डी. लिट उपाधि धारक पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त उपाधि शुल्क रु. 800/- जमा करायें। पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 18 मार्च, 2025 है। विक्रम विश्वविद्या...

श्री महाकालेश्वर मंदिर में होलिका महोत्सव एवं रंगपंचमी महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न, होलिका महोत्सव में सम्पूर्ण मंदिर परिसर में रंग-गुलाल ले जाने, उड़ाए जाने पर लगाया प्रतिबंध

होलिका महोत्सव में गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् एवं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना, रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग इत्यादि उड़ाना पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में परम्परा अनुसार होने वाले होलिका महोत्सव एवं रंगपंचमी पर्व के संबंध में 11 मार्च 2025 को सायं 05 बजे कार्यालय कलेक्टर के सभागृह कोठीरोड उज्जैन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 13 मार्च ,  14 मार्च 2025 एवं 19 मार्च 2025 को परम्परा अनुसार होने वाले होलिका महोत्सव एवं रंगपंचमी पर्व कें संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए:-  होलिका महोत्सव में गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् एवं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना, रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग इत्यादि उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।  श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मंदिर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल...

भारत का आने वाला भविष्य है क्वांटम फिजिक्स एवं फार्मेसी - डॉ यादव

उज्जैन। फार्मेसी संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में क्वांटम फिजिक्स एवं फार्मेसी पर सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ। सेमिनार का आयोजन स्वामी विवेकानन्द कैरियर एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, फार्मेसी संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा अंतरराष्ट्रीय वर्ष क्वांटम विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी 2025 के अंतर्गत किया गया।  सेमिनार में डॉ निश्चल यादव सहायक प्रोफेसर,भौतिकी विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने बताया कि भारत का भविष्य क्वांटम फिजिक्स एवं फार्मेसी में ही निहित है। डॉ यादव ने पूरे विषय पर छात्र छात्राओं से गहन परिचर्चा की। सेमिनार संयोजक प्रोफेसर कमलेश दसोरा, विभाग अध्यक्ष, फार्मेसी संस्थान, डॉ दर्शन दुबे थे। अतिथि परिचय डॉ तनु भार्गव ने दिया। आभार डॉ प्रवीण खिलवड़कर ने माना। कार्यक्रम की जानकारी स्वामी विवेकानन्द कैरियर एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ नरेंद्र मंदोरिया ने दी। कार्यक्रम में अन्य सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। माननीय कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज एवं कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी।

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 11 मार्च 2025 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री रूपचन्द पमनानी, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री वरुण गुप्ता, श्रीमती मंजूषा मिमरोट, डॉ. कुसुमलता निंगवाल, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. गीता नायक,  डॉ. कामरान सुल्तान, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. एस. के. मिश्रा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा प्रभारी श्री पवन चौहान एवं कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा उपस्थित थे। कार्यपरिषद की बैठक में विद्या परिषद् की अनुशंसानुसार, माननीय कार्यपरिषद के सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से दिनांक 30 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले 29वें दीक्षान्त समारोह में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं माननीय पद्मभूषण श्री कमलेश डी. पटेल जी, संस्थापक हार्टफुलनेस, हैदराबाद को डी.लिट् की मानद उपाधि प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रथम महिला सम्मेलन 'विक्रम महिला समागम' का आयोजन

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्वदीप्त फ्लैगशिप कार्यक्रम  के अधीन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रथम महिला सम्मेलन "विक्रम महिला समागम" का आयोजन किया गया।  उज्जैन की विभिन्न क्षेत्रों की महिला विदुषियों डॉ. सुधा मल (वानस्पतिक  एवं कृषि वैज्ञानिक), डॉक्टर पुष्पा चौरसिया (साहित्यकार), डॉ. प्रभा श्रीनिवासुलू (इतिहासकार) डॉ. उषा श्रीवास्तव  शिक्षाविद), डॉ. शोभा खन्ना (सिविल इंजीनियर), सीएसपी दीपिका शिंदे, लता अग्रवाल (योगाचार्य), डॉ नीता जाधव (प्राणी शास्त्री) सुश्री हिना वासेन(नृत्यांगना), सुश्री वर्षा निषाद (उद्यमी), सुश्री सृष्टि (एनजीओ संचालक) एवं डॉ योगिता राज (राष्ट्रीय वेटलिफ्टर) को पुष्प और विक्रम नारी गौरव  अलंकरण से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो अलका व्यास, विभाग अध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी  द्वारा दिया गया। समस्त महिला विदुषियों का परिचय डॉ. अंजना पांडेय, डॉ ज्योति उपाध्याय, डॉ दीपिका गुप्ता, डॉ. स्वाति दुबे, डॉ. दर्शना मेहता, डॉ. कोमल शर्मा, डॉ. अंशुमाला वाण...

संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज का जीवन और संदेश पर सेमिनार सम्पन्न

उज्जैन। युवा बैरवा समाज, उज्जैन द्वारा संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज की पावन जयंती के अवसर पर दिनांक 09 मार्च 2025 रविवार को 'संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज का जीवन और संदेश' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय, उज्जैन पर आयोजित किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर श्री मदनलाल ललावत, मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष आचार्य डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उपस्थित रहे।  सेमिनार के प्रारंभ में संत बालीनाथ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन अतिथिगण श्री मदनलाल ललावत, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, श्री जयप्रकाश जूनवाल, डॉ. हेमंत जीनवाल, डॉ. नरेन्द्र गोमे, डॉ. अनिल जूनवाल एवं इंजी. सुशील वाडिया द्वारा किया गया।  तत्पश्चात संत बालीनाथजी की वंदना युवा साहित्यकार डॉ. राजेश रावल द्वारा प्रस्तुत की गई अतिथियों का पुष्पहार से अभिनंदन सर्वश्री डॉ. श्याम निर्मल, डॉ. राजेश रावल, श्री नितिन बीजापारी, श्री कल्याण शिवहरे, श्री मनोहर बमनावत, डॉ. महिमा मरमट, डॉ. छाया मरमट,...

सावन भादो माता मंदिर में आयोजित हुआ फाग उत्सव, क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की उपस्थिति में खेली गई फूलों की होली

उज्जैन। सावन भादो माता मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से सेफ होली खेलने की अपील की गई और रंग गुलाल का आनंद लिया गया। कार्यक्रम में समाज की कई प्रमुख क्षत्राणियां भी शामिल हुईं। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती हेमंत कुवर राठौड़, जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता बघेल, शहर अध्यक्ष श्रीमती हेमलता दीखित, श्रीमती शशि चंदेल, श्रीमती बाला पवार, श्रीमती आरती जादौन, श्रीमती मंजू तोमर, श्रीमती रेखा चौहान, श्रीमती नेहा चौहान, श्रीमती अर्चना तोमर, श्रीमती अर्चना चंदेल, श्रीमती रजनी सिकरवार, श्रीमती प्रेम कंवर चौहान, श्रीमती अनीता नरूका, श्रीमती राजकुमारी ठाकुर, श्रीमती अपर्णा गहलोत, श्रीमती सपना यादव, श्रीमती अंजू राजपूत, श्रीमती सपना परिहार, श्रीमती पुष्पा कुशवाह, और श्रीमती ममता चौहान समेत कई अन्य महिलाएं मौजूद थीं। यह जानकारी शहर कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ममता गौड़ द्वारा दी गई।

मातृशक्ति सृष्टि में सर्वोपरि - विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन

मातृशक्ति बेस्ट वर्क लाइफ बैलेंस मॉडल्स - प्रो.अर्पण भारद्वाज विक्रम विवि आभासी सांध्य संस्करण अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रबंध संकाय - पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम), आईआईसी के तत्वावधान में एक द्विस्तरीय वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस परिसंवाद का विषय था 'महिला समावेशन क्षेत्र में समाविष्ट परिवर्तनों, डिजिटल मार्केटिंग और यूएन-एसडीजी लक्ष्यों पर चर्चा', जिसमें कई प्रमुख विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर, सुदूर पूर्वी अफ्रीका महाद्वीप केन्या की प्रबंध विशेषज्ञ प्रो. डॉ.  मेरी किनोटी, नैरोबी बिजनेस स्कूल नैरोबी विवि, टाटा मोटर्स समूह के वरिष्ठ अधिशासी रिटेल वित्तीय एवं बीमा प्रमुख, श्री सौरभ राय, यूरोप के दो सहस्राब्दी पुराने आर्थिक थेम्स नदी किनारे के प्रमुख वित्तीय व्यापारिक केंद्र लंदन से दीपाली तिवारी सहा. महाप्रबंधक टीसीएस, उत्तर इंग्लैंड यॉर्कशायर के समृद्ध शहर लीड्स से युवा सॉफ्टवेयर इंजी. स्मिजा बीएई सिस्टम, राजस्थान से श्रीमती आरती माथुर ह्...

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में "स्वर्णप्राशन कार्यक्रम" 10 मार्च को आयोजित होगा

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत 10 मार्च-2025 सोमवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। बाल रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गीता जाटव ने बताया कि शिशु के बुद्धि व बलवर्धन तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवं बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन अवश्य करावें। प्रत्येक बालक/बालिका का रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 50/-निर्धारित है। आयुर्वेद के ग्रन्थों में बच्चो के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये स्वर्णप्राशन का अत्यधिक महत्व बताया गया है। उक्त जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

अन्तर-विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिलाया गौरव

विक्रम विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने कार्टूनिंग में प्रथम,   माइम में तृतीय, क्ले-मॉडलिंग में तृतीय तथा रांगोली में चतुर्थ स्थान अर्जित किया उज्जैन। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा दिनांक 3 मार्च से 7 मार्च 2025 के मध्य आयोजित अन्तर- विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रतिभागियों का उल्लेखनीय प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।  विक्रम विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने कार्टूनिंग में प्रथम,  माइम में तृतीय, क्ले-मॉडलिंग में तृतीय तथा रांगोली में चतुर्थ स्थान अर्जित किया है। दल प्रबंधक द्वारका जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागी देव परमार ने अकेले ही न केवल कार्टूनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया अपितु मूर्तिशिल्प में तृतीय स्थान तथा रांगोली में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रदीप जुनवाल सहित छह प्रतिभागियों के दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर मूक अभिनय में तृतीय स्थान हासिल किया है।  विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज,...

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय समारोह 8 व 9 मार्च को पुणे में होगा

नागदा जं. । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा प्रतिवर्षानुसार अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन देश के प्रमुख नगरो में विगत 8 वर्षों से हो रहा है। इस वर्ष यह द्वि-दिवसीय आयोजन च्वाईस कॉलज, पुणे में दि. 8 मार्च एवं 9 मार्च 2025 को सम्पन्न होगा। जिसमें 5 सत्रो में राष्ट्रीय संगोष्ठी, अखिल भारतीय बहुभाषी कवि सम्मेलन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं दायित्व, लोकमाता अहिल्यादेवी नारीशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन होगा।  यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि हम सभी का सौभाग्य है कि धर्मप्रेमी, समाजसेवी एवं दानशील महान राष्ट्रभक्त लोकमाता अहिल्यादेवी महेश्वर(इन्दौर) की महारानी की 300वीं जयंती त्रिशताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8वाँ राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन च्वाईस कॉलज, पुणे(महाराष्ट्र) में होने जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, साहित्य एवं लोकमाता अहिल्यादेवी नारीशक्ति सम्मान से महिलाओं को शाल-अंगवस्त्रम् एवं अभिनंदन पत्र के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा। यह दो दिवसीय आयोजन दिनांक 8 मार्च एवं 9 मार्च 2025 को 5 सत्...

विक्रम विश्वविद्यालय का 29वाँ दीक्षान्त समारोह होगा 30 मार्च, 2025 को

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का 29 वाँ दीक्षान्त समारोह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा तदनुसार दिनांक 30 मार्च, 2025 को सम्पन्न होना निश्चित हुआ है। इस समारोह में वर्ष 2024 के पीएच.डी. एवं डी. लिट. उपाधि धारकों (01 जनवरी, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024) को उपाधि, तथा वर्ष 2024 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। वर्ष 2024 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को उपाधियाँ एवं विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे दीक्षान्त समारोह में पंजीकृत होकर अपनी उपाधि/पदक प्राप्त करें। विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन शुल्क रु. 500/- के साथ पंजीकरण कराएँ। पीएच.डी. एवं डी. लिट उपाधि धारक पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त उपाधि शुल्क रु. 800/- जमा करायें। पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 18 मार्च, 2025 है। दीक्षान्त समारोह से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु दूरभाष क्रमांक 8435112273,...

भौतिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सम्मिलन विषय पर व्याख्यान का आयोजन

उज्जैन। भौतिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन  में  "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस" के उपलक्ष्य में सर सी वी रमन सभागार में व्याख्यान आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश विज्ञान व तकनीकी परिषद , भोपाल  द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम की थीम "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं का सशक्तिकरण" के अनुरूप वडोदरा से पधारे डॉ जी. आर. सिन्हा, कुलपति, जी एस एफ सी विश्वविद्यालय ने उपस्थित विद्यार्थियों को बडा सोचने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न  क्षेत्रो में विज्ञान की उपलब्धियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया साथ ही एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी जानकारी दी ,उन्होंने एआई के सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनो पहलूओ पर चर्चा की और साथ ही विद्यार्थियों को एआई तथा डाटा साइंस के क्षेत्र से जुड़ी असीम संभावनाओं से परिचित कराया  तथा सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित किया । उन्होंने अपने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से एआई से जुड़े कई आकर्षक और महत्तवपूर्ण बिन्दुओं को भी समझाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. उमा शर्मा, डीन व...

विकास हथियारों से नहीं, हौसलों की होड़ से हासिल है - प्रो. भारद्वाज, कुलगुरु

विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस 2025 पर आयोजन सम्पन्न  विश्व के युवाओं में निरस्त्रीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल उज्जैन। पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 5 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस (आईडीएनपीए दिवस) पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने शुभकामना वक्तव्य में कहा कि, "विकास हथियारों से नहीं, हौसलों की होड़ से हासिल है।" उन्होंने विश्व के युवाओं के बीच निरस्त्रीकरण मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता की बात करते हुए, इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। यह दिन सामूहिक विनाश के हथियारों से उत्पन्न खतरों और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों के महत्व को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान, प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता, प्रो. डॉ. डी.डी. बेदिया, डॉ. सचिन राय, डॉ. नयनतारा डामोर और अजय जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त...

महाकुंभ प्रबंधन पर विद्यार्थियों से चर्चा

वाणिज्य अध्ययनशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम उज्जैन, 4 मार्च 2025। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सफल प्रबंधन के बारे में वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए प्रयागराज से पधारे डीन ऑफ कॉमर्स प्रो. वी. के. पांडेय ने बताया कि, इस विशाल आयोजन में 66 करोड़ लोगों को बिना किसी असुविधा के सभी प्रकार की सुव्यवस्थित सुविधाएं प्रदान करने में प्रबंधन की प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल देश, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी गहरा प्रभाव छोड़ने में सफल रहा और इसने वाणिज्य के विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र कुमार भारल ने की। डॉ. भारल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रबंधन के महत्व और इसकी व्यावहारिकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसी विशाल और जटिल घटना का प्रबंधन एक अच्छा उदाहरण है, जिससे विद्यार्थी यह समझ सकते हैं कि कैसे सही योजना और कार्यप्रणाली से किसी भी बड़े कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। उन्हों...

वन्यजीव संरक्षण बांड: आज की आवश्यकता - प्रो. भारद्वाज, कुलगुरु

विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस मनाया गया उज्जैन। ऋण के लिए प्रकृति स्वैप और वन्यजीव संरक्षण बांड जैसे वित्तीय समाधानों की आज नितांत आवश्यकता प्रतिपादित हो रही है। 2025 में अंतरराष्ट्रीय विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस का विषय "वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और धरा में निवेश" शपथ संकल्प आयोजन के दौरान, हम लोग और पृथ्वी दोनों के लिए एक सुखद भविष्य का निर्माण करने के लिए अपने वर्तमान-अपर्याप्त वित्तीय प्रवाहों को अधिक प्रभावी और टिकाऊ बनाने के लिए सामुदायिक स्तर पर मिलकर काम कर सकते हैं। यह विचार प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में आयोजित विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन व परिसंवाद सत्र में व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान, संकाय अध्यक्ष, प्रबंध अध्ययन मंडल और कार्यपरिषद सदस्य प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता, अध्यक्ष प्रबंध अध्ययन मंडल, प्रो. डॉ. डी.डी. बेदिया ने अपने विचार प्रकट करते हुए यह उल्लेख किया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीआईटीईएस जैसे कार्यक्...

प्रसिद्ध समालोचक एवं लोक मनीषी प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में साहित्य विभूषण सम्मान से अलंकृत

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शर्मा को साहित्य विभूषण सम्मान से विभूषित किया गया नई दिल्ली में सम्पन्न राष्ट्रीय सम्मान अलंकरण समारोह में  उज्जैन/नई दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय  सम्मान अलंकरण समारोह में प्रसिद्ध समालोचक, लोकमनीषी एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष और कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा को साहित्य विभूषण सम्मान से अलंकृत किया गया। इंडिया नेटबुक्स एवं बीपीए फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड अलंकरण समारोह में प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा को विख्यात कथाकार चित्रा मुद्गल, नई दिल्ली ने प्रशस्ति अलंकरण, शॉल, स्मृति चिह्न एवं साहित्य अर्पित कर उन्हें साहित्य विभूषण सम्मान से अलंकृत किया। प्रो शर्मा को यह सम्मान बहुमुखी प्रतिभा एवं समीक्षा एवं शोध के क्षेत्र में आजीवन अतुलनीय योगदान के लिए अर्पित किया गया है। नई दिल्ली में शनिवार, एक मार्च को हुए इस अलंकरण समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व जस्टिस श्री एस एन श्रीवास्तव, पद्मश्री श्री सी पी देवल, अजमेर, वरिष्ठ व्यंग्यकार प्रो प्रेम जनमेजय, नई दिल्ली, असम के कैबिनेट मंत्री श्री  ...

विक्रम विश्वविद्यालय के ललित कला, संगीत एवं नाट्य अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने महाशिवरात्रि पर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया

महाकाल मंदिर में शिव बारात के प्रसंग को उकेरा विशाल और मनोहारी रंगोली के माध्यम से विद्यार्थी कलाकारों ने उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की ललित कला, संगीत एवं नाट्य अध्ययनशाला के 14 विद्यार्थियों ने महाशिवरात्रि पर्व के दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर में 35x40 फीट की शिव बारात पर केंद्रित  एक अद्भुत और मनोहारी रंगोली बनाकर न केवल अपने नगर बल्कि पूरे प्रदेश और देश में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस रंगोली को बनाने में कुल 430 किलोग्राम रंगोली  का उपयोग किया गया। इस रंगोली के मैनेजमेंट का कार्य पंकज सेहरा ने किया, इस रंगोली का पूरा डिज़ाइन का विचार अक्षित शर्मा का रहा, जिन्होंने अपने रचनात्मक दृष्टिकोण से इस रंगोली को डिज़ाइन किया। इस विशाल रंगोली निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अक्षित शर्मा, मुकुल ,जगबंधु महतो, आदित्य चौहान, लक्ष्मी कुशवाहऔर नंदिनी प्रजापति ने स्केचिंग करके इस रंगोली का सुंदर आधार तैयार किया।  इसके बाद टीम एट द 3 स्केचर्स - @th3sketchers के सभी कलाकार विद्यार्थियों ने रंगोली को बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। विश्वविद्यालय के इन कलाकार विद्य...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार