Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षेत्रीय

विश्व मधुमेह दिवस पर एसडीजी केंद्रित नवाचार परिसंवाद

युवा पीढ़ी को स्वस्थ एवं सतर्क रहने का संदेश उज्जैन। विश्व मधुमेह दिवस प्रसंग पर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में द्विस्तरीय चरणों में आयोजित स्वास्थ नवाचार जागरुकता परिसंवाद को संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने अपने सारगर्भित आशीर्वाद में इस पहल की सराहना की। उन्होंने एसडीजी एवं बालदिवस के साथ वर्ल्ड डाइबिटीज डे के अवसर पर युवा पीढ़ी को स्वस्थ एवं सतर्क रहने हेतु प्रेरित किया और संस्थान को इस प्रासंगिक आयोजन हेतु बधाई दी। आयोजन के प्रथम चरण में एल्युमिनी एवं युवा योग प्रशिक्षक इंजीनियर निकिता शर्मा दनंदोरिया ने विभिन्न प्रकार की यौगिक प्रक्रियाओं को सम्मिलित करते हुए युवा प्रबंधकों को तनाव प्रबंधन के माध्यम से डायबिटीज से बचाव और जीवनशैली पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। प्रबंध अध्ययन मंडल के अध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता ने इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के लिए निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता को बधाई देते हुए द्वितीय चरण के अतिथि वक्ता, एमबीए संस्थान एवं विश्वविद्यालय के प्रतिभावान बहुमुखी विद्यार्थी तथा नगर के युवा ...

कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्राकृतिक बुद्धिमत्ता को कभी भी विस्थापित नहीं कर सकता - पद्मश्री डॉक्टर जी.डी. यादव

   Ujjain | रासायनिक एवं सतत विज्ञान में अभूतपूर्व नवाचारों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 (बीआईसीएसएस) के दूसरे दिन की शुरुआत डॉ. ए. के. बख्शी के ज्ञानवर्धक व्याख्यान से हुई, जिसका विषय था "21वीं सदी की सीखने की ज़रूरतों के लिए रसायन विज्ञान शिक्षा का पुनर्निर्माण (ज़मीनी स्तर से सीखना)। दूसरा व्याख्यान डॉ. सुबर्ना शिवपालन ने "हरित पाठ्यक्रम निर्माण : संस्थान के समग्र दृष्टिकोण से प्रणाली के समग्र दृष्टिकोण तक" विषय पर दिया। द्वितीय दिवस के तृतीय सत्र में जीडी यादव सर ने विद्यार्थी और छात्रों के साथ चर्चा की।    इन ज्ञानवर्धक व्याख्यानों के बाद, पद्मश्री (डॉ.) जी. डी. यादव का संवाद सत्र शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ बातचीत की।  इसके बाद डॉ. देबायन सरकार सर ने "ट्राइब्रोमाइड टूल्स का उदय: 3डी आणविक ढांचे के लिए सटीक डिरोमैटाइजेशन" पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में जारी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में पद्मश्री प्रोफेसर डॉ जी. डी.यादव ने शालेय विद्यार्थीयों एवं शिक्षकों को संबोधित किया।  हरित रसायन ग्रीन क...

सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा एवं हाइड्रोजन ऊर्जा होंगे भविष्य में पृथ्वी के ब्रह्मा, विष्णु ,महेशृ - पद्मश्री प्रो.जी. डी. यादव

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में "रासायनिक और सतत विज्ञान में अभूतपूर्व नवाचार :शोध और शिक्षा" विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रो.जी. डी.यादव निदेशक इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ,मुंबई,विशिष्ट अतिथि विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवं प्रो.डी.सी डेका, कुलपति मिजोरम विश्वविद्यालय, एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभु तथा महासचिव श्री आर यामगर भी उपस्थित थे।  स्वागत भाषण संयोजिका प्रो. उमा शर्मा, विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग ने दिया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्राट वि. वि. विद्यालय, रसायन शास्त्र विज्ञान अ.शा के पूर्व छात्र, विधायक, उज्जैन (उत्तर) श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने उज्जैयनी नगरी के गौरवशाली इतिहास को उल्लेखित करते हुए संगोष्ठी में उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग का आहवान करते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महती भूमिका निभा सकते हैं. कोविड महामारी के दौरान भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन निर्माण का कार्य अत्यंत कम समय में कर दिखाया ज...

भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 79वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई

‘सत्यमेव जयते’ को राष्ट्र पटल पर स्थापित किया - प्रो भारद्वाज मालवीय वाटिका में हुआ द्विस्तरीय स्मरण समारोह उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन परिसर स्थित  मालवीय वाटिका  में बुधवार, 12 नवम्बर 2025 को  भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय  की 79वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक द्विस्तरीय चरणों में मनाई गई। इस अवसर पर प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन ने कहा कि, पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने  ‘सत्यमेव जयते’  को राष्ट्र पटल पर स्थापित किया और कुलगुरू ने अपने सारगर्भित संदेश में पंडित मालवीय को समाज सुधारक, प्रतिष्ठित पत्रकार, ख्याति प्राप्त अधिवक्ता, महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और महान राष्ट्रवादी के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि मालवीय जी ने समाज और राष्ट्र की अतुलनीय सेवा की। समूह परिसंवाद में सम्मिलित शिक्षाविदों, वक्ताओं, पत्रकारिता शिक्षण, संचार, समाज कार्य एवं प्रबंध संकाय विशेषज्ञों ने सहभागिता करते हुए बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन, शैक्षणिक सुधार, राष्ट्रीय समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, सर्वधर्म सम...

एआई और डिजिटल मार्केटिंग : सफलता का नया सूत्र — प्रो. मुकेश पोरवाल

नवीन विधा युक्त कुशल विद्यार्थी जॉब मार्केट का अग्रणी महारथी सिद्ध होता है — डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल उज्जैन ।  सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाणिज्य विभाग और इंदौर के शिवाजी राव कदम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (SKITM) के संयुक्त तत्वाधान में “ AI Tools & Digital Marketing ” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल  द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। अपने स्वागत उद्बोधन में उन्होंने कहा कि,  “नवीन विधा युक्त कुशल विद्यार्थी जॉब मार्केट का अग्रणी महारथी सिद्ध होता है।” इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित  SKITM के मार्केटिंग विभाग के प्रोफेसर मुकेश पोरवाल  ने “ एआई और डिजिटल मार्केटिंग : सफलता का नया सूत्र ” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने आकर्षक और रोचक वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से एआई के विभिन्न टूल्स, डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न आयामों तथा उनके व्यावहारिक उपयोगों को विस्तार से समझाया। प्रो. पोरवाल ने अपने वक्त...

राष्ट्रीय देव चेतना महासंघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन

अध्यक्ष डॉ हरिसिंह पाल और महासचिव डॉ प्रभु चौधरी मनोनीत भारत में पशुपालको के विभिन्न समाजो को शिक्षा साहित्य एवं संस्कृति तथा समाज के विकास हेतु समस्त  सामाजिक संगठनो की एकरूपता तथा देश में भगवान देवनारायण जी के अनुयायियों को एकत्रित करके महासंघ का गठन संस्था के पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार मार्गदर्शक श्री कालूलाल गुर्जर भिलवाड़ा एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा के श्री विक्रम प्रकाश विधार्थी मन्दसौर ने किया है।  जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरिसिंह पाल नई दिल्ली, उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल वर्मा (गुर्जर) जयपुर एवं श्री विक्रमसिंह चौधरी देवास, महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी उज्जैन, सचिव डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर एवं डॉ. संगीता पाल बेंगलूर, कोषाध्यक्ष डॉ फूल सिंह गुर्जर झालावाड़ कार्यकारिणी सदस्य श्री छितरलाल कषाणा कोटा  श्री राकेश छोकर सहारनपुर, डॉ. सुशीला पाल मुम्बई, ज्योति पाल दिल्ली, डॉ. राजीव पाल नोएडा, श्री मानसिंह चौधरी उज्जैन, श्री राजेन्द्र पाल इन्दौर, डॉ  गीतासिह बघेल नोएडा श्री रमेशचन्द्र पाल नागदा, डॉ हंसराज गोचर कोटा डॉ. सज्जन पो...

जो आत्मजय कर सकता है वही महावीर कहला सकता है, यही है भगवान महावीर का विश्व को शाश्वत सन्देश – प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ भगवान महावीर स्वामी का विश्व चिंतन को प्रदेय पर मंथन  प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा महावीर स्वामी का विश्व चिंतन को प्रदेय पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वक्ता सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल, हिंदी परिवार इंदौर के संस्थापक श्री हरेराम वाजपेयी, श्री पदमचंद गांधी जयपुर, श्रीमती सुवर्णा यादव एवं डॉ प्रभु चौधरी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक डॉ ब्रजकिशोर शर्मा ने की।  मुख्य अतिथि वक्ता प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान महावीर का चिंतन वैश्विक है, जिसमें प्राणि मात्र के प्रति प्रेम और सद्भाव छुपा है। भौतिकता के स्थान पर आत्म तत्त्व की प्रतिष्ठा उनके चिंतन का अद्वितीय प्रदेय है। अनेकांतवाद और अपरिग्रह जैसे सिद्धांत सदैव प्रासंगिक रहेंगे। जिन का तात्पर्य है विजेता। यह जय बाह्य नहीं है आत्मजय है, जो यह कर सकता है वही महावीर...

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में "स्वर्णप्राशन कार्यक्रम" 11 नवम्बर को आयोजित होगा

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता डी राम ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत 11 नवम्बर-2025 मंगलवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। बाल रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गीता जाटव ने बताया कि शिशु के बुद्धि व बलवर्धन तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवं बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन अवश्य करावें। प्रत्येक बालक / बालिका का रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 50/-निर्धारित है। आयुर्वेद के ग्रन्थों में बच्चो के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये स्वर्णप्राशन का अत्यधिक महत्व बताया गया है। उक्त जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता डी राम तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

गुरु अखाड़े में 150वां वंदेमातरम स्मरणोत्सव मनाया गया

Ujjain | 158 वर्ष पुरानी उज्जैन की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन पर 150वां वंदेमातरम स्मरणोत्सव मनाया गया।  गुरु अखाड़े के मल्लखंब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु अखाड़े में 150वां वंदेमातरम स्मरणोत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री संजयजी जैन (मिलन होजियरी), विशेष अतिथि पुर्व भाजपा नगर जिला अध्यक्ष श्री कैलाशजी शर्मा इन्दौर, श्री सुरजदासजी महाराज पंच निर्वायनी अखाड़ा हनुमानगढ़ी, अयोध्या (उत्तर प्रदेश), मध्य प्रदेश शासन के पुर्व मंत्री एवं गुरु अखाड़े के अध्यक्ष श्री पारसचंद्रजी जैन, कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमजी टेलर, एम.आई.सी. सदस्य एवं वार्ड/23 के भाजपा पार्षद श्री रजतजी मेहता आदि के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम अखाड़े के संस्थापक परम पूज्य गुरुवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज,अखाड़े के गुरुवर्य स्वगीर्य श्री काशीनाथजी डकारें साहब की प्रतिमा एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सुश्री ऋषिका टे...

डॉ प्रभु चौधरी जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

Ujjain| प्रमुख पैंशनर्स एसोसिएशन जिला उज्जैन में जिलाध्यक्ष अशोक दुबे ने विभागों के प्रभारी एवं उपाध्यक्ष तथा सचिव पदों पर विभिन्न लोगों को मनोनीत किया है। सेवानिवृत्त आदर्श शिक्षक डॉ प्रभु चौधरी को जिला उपाध्यक्ष एवं नागदा तहसील प्रभारी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। डॉ चौधरी के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर पैंशनर्स साथियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है। डॉ चौधरी को नियुक्त पत्र एवं सम्मान संस्था मीडिया प्रभारी डॉ स्वामीनाथ पांडेय ने प्रदान किया।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार