Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षेत्रीय

सुदूर पूर्व अफ्रीका कांगो के युवा उद्यमी का सम्राट विक्रमादित्य विवि में प्रेरक व्याख्यान

प्रसंग: अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस - रणनीतिक चुनौतियाँ एवं व्यूह रचना   गरीबी मुक्त विश्व एक वैश्विक चुनौती - प्रो. भारद्वाज, कुलगुरू उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान द्वारा  अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस  के अवसर पर “रणनीतिक चुनौतियाँ एवं व्यूह रचना” विषय पर विशेष परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भारद्वाज ने अपने शुभकामना व आशीर्वचन वक्तव्य में कहा कि  गरीबी एक वैश्विक चुनौती है , और संयुक्त राष्ट्र के अनुसार आज भी 69 करोड़ से अधिक लोग अत्यधिक आय की गरीबी (प्रति दिन 2.15 डॉलर से कम) में जीवन जी रहे हैं। विश्व की लगभग आधी जनसंख्या प्रतिदिन 6.85 डॉलर से कम पर जीवन यापन कर रही है, जिससे वे स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर में कमी जैसी बहुआयामी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। प्रो. भारद्वाज ने कहा कि इस दिशा में संस्थान द्वारा सतत विकास लक्ष्य-1 (SDG-1) के संदर्भ में किया गया यह आयोजन अत्यंत सामयिक, प्रेरक और ज्ञानवर्धक है। पूर्वी अफ्रीका के उद्यमी इं...

भगवान धन्वन्तरि जयंती पर शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकत्सालय में वृद्ध निःशुल्क चिकित्सा शिविर 18 अक्टूबर को

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि धन्वन्तरि जयंती के अवसर पर शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय, चिमनगंज में दिनांक 18.10.2025 (शनिवार) को वृहद निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया है। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. व्यास ने बताया कि शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय, चिमनगंज, आगर रोड उज्जैन में आयोजित उक्त निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में परामर्श एवं औषधि किया जावेगा। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

बौद्धिक संपदा अधिकार पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में *राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, नई दिल्ली (भारत सरकार,)* के तत्वावधान में बौद्धिक संपदा के अधिकार (intellectual property rights) पर दिनांक 14- 15 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उद्घाटन उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। आपने अपने उद्बोधन में कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में बौद्धिक संपदा को पंजीकृत करने के बहुत अवसर है।  दिनांक 15 अक्टूबर को समापन समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर अर्पण भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए आशीर्वचन दिया। आपने बताया कि आज का युग में आयुर्वेद की बोध्दिक संपदा के अधिकार को संरक्षित करने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। वर्तमान युग में विज्ञान के साथ तालमेल जोड़कर संपदा विस्तार के असंख्य अवसर है।  प्रधानाचार्य डॉक्टर जेपी चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत कर स्वागत भाषण दिया एवं प्रतिभागियों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दो दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली के ग...

एक अच्छा वैज्ञानिक बनने के लिए किसी भी विद्यार्थी में सृजनात्मक सोच, धैर्य और निरंतरता के गुण होना अनिवार्य है- डॉ सिंह

Ujjain | सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, दिल्ली से आए वैज्ञानिक का विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न हुआ। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में दिल्ली से आए वैज्ञानिक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने  विशिष्ट व्याख्यान दिया।  डॉ सिंह ने बताया कि इस व्याख्यान का मुख्य उद्वेश्य विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट लाने की प्रक्रिया समझना एवं स्टार्ट-अप के लिए फंड एकत्रित करने की विधि बताने का था। डॉ सिंह ने बताया कि जैवप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थी अपनी सोच  एक अच्छा वैज्ञानिक बनने के लिए किसी भी विद्यार्थी में सृजनात्मक सोच, धैर्य और निरंतरता के गुण होना अनिवार्य है। उन्होंने विस्तार से चर्चा हुए विद्यार्थियों को जैवप्रौद्योगिकी के संस्थानों की जानकारी दी। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों से चर्चा करना सदैव हितकारी है। विभ...

आउटरीच कार्यक्रम के तहत कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन

Ujjain | सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन की भौतिकी अध्ययनशाला द्वारा फिजिक्स क्लब के तत्वावधान में कैरियर मार्गदर्शन एवं  परामर्श सत्र का आयोजन कालिदास मांटेसरी सीनियर सेकंडरी विद्यालय, उज्जैन में किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ स्वाति दुबे, विभागाध्यक्ष, भौतिकी अध्ययनशाला ने छात्रों को कैरियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी दी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रकाशिकी, लेज़र और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रयोगों का प्रदर्शन शालेय विद्यार्थियों में विज्ञान विषयों के प्रति अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से विभाग में अध्ययनरत बीएससी और एमएससी के छात्रों ने प्रकाशिकी, लेज़र और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित विभिन्न प्रयोगों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, छात्रों ने उपग्रह संचार और फाइबर ऑप्टिक्स पर पोस्टर प्रस्तुत किए, जिससे उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ बेहतर हो सके। छात्रों ने पूछे सवाल सत्र  के दौरान, छात्रों ने डॉ स्वाति दुबे और वहाँ मौजूद डॉ ...

आचार्य विद्यानिवास मिश्र जन्म शतवार्षिकी पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कला मनीषी श्री नर्मदाप्रसाद उपाध्याय और प्रो करुणाशंकर उपाध्याय का हुआ सारस्वत सम्मान एवं पुस्तक विमोचन

भारतीय साहित्य में इकलौते अंतरानुशासिक व्यक्ति हैं आचार्य विद्यानिवास मिश्र - श्री उपाध्याय  भारतीय संस्कृति, मूल्यों और लोक जीवन पर आधारित है आचार्य मिश्र की समीक्षा दृष्टि -  प्रो शर्मा भारतीय इतिहास के नैरन्तर्य को जानने के लिए विद्यानिवास जी का साहित्य उपयोगी - प्रो उपाध्याय  Ujjain | सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला में प्रख्यात साहित्य मनीषी आचार्य विद्यानिवास मिश्र जन्म शतवार्षिकी के अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कला मनीषी एवं ललित निबन्धकार श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, इंदौर थे। सारस्वत अतिथि प्रोफेसर करुणाशंकर उपाध्याय विभागाध्यक्ष, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई एवं श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक,  नॉर्वे थे। अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रो गीता नायक, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा उज्जैन, डॉ सी एल शर्मा रतलाम ने अपने विचार व्यक्त किए।  कला मनीषी श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय और प्रो करुणाशंकर उपाध्याय को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र, साहित्य एवं पुष्...

मस्तिष्क की ताकत में छिपा है जहां सारा, जो सोचे सही, वही बने जग का सितारा - डॉ. भारल

मिरेकल ऑफ माइंड : विद्यार्थियों के लिए तनाव प्रबंधन और सफलता का अद्भुत प्रोग्राम उज्जैन। दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन की वाणिज्य अध्ययन शाला में विद्यार्थियों के हितार्थ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर (तमिलनाडु) के प्रतिनिधियों द्वारा ऑडियो विजुअल प्रदर्शन के माध्यम से मिरेकल ऑफ माइंड प्रोग्राम के अंतर्गत मस्तिष्क की अद्भुत शक्तियों के द्वारा शैक्षिक और व्यक्तिगत जीवन में विद्यार्थी सफलता कैसे प्राप्त करें इस पर विस्तार से बताया गया।  प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए शीर्षक विचार वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने व्यक्त किए, आगे उन्होंने कहां कि, आज का विद्यार्थी यदि अपने स्मार्ट गैजेट्स पर पूर्णतः निर्भर रहने की बजाय अपने मस्तिष्क का ही अधिकतम उपयोग करें, जिससे उसकी असीमित क्षमता का लाभ उठाया जा सकें।  ईशा फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि गण श्री शुभम माहेश्वरी, श्री सुदीप शर्मा, श्री शिवम शर्मा एवं श्री अभिषेक सुमन ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु श्री जग्गी वास...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार