Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षेत्रीय

श्रीमहाकाल महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में होगा शिव तत्व, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और शिवोपासना पर वैश्विक मंथन

  शिव तत्व, शिवोपासना और श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से जुड़े विविध पक्षों पर विमर्श में भाग लेंगे देश - विदेश के प्रतिष्ठित विद्वान और शोधकर्ता 15 जनवरी को आयोजित संगोष्ठी में वीर भारत न्यास एवं श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 14 से 18 जनवरी 2026 तक महाकाल महालोक में श्रीमहाकाल महोत्सव आयोजित किए जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत 15 जनवरी, गुरुवार को प्रातः काल 11 से सन्ध्या  तक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। शिव तत्त्व और श्रीमहाकाल: पुरातिहास, साहित्य और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित इस संगोष्ठी में दस से अधिक देशों और भारत के बारह से अधिक राज्यों के विद्वान विषय के विविध पक्षों पर प्रकाश डालेंगे। विभिन्न देशों में आयरलैंड, मॉरीशस, यूएसए, यूके, नॉर्वे, नीदरलैंड, फीजी, स्वीडन, थाईलैंड, श्रीलंका, नेपाल आदि के अलावा भारत के बारह से अधिक राज्य सम्मिलित हैं।  वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी एवं संगोष्ठी के मुख्य समन्वयक एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी का आयोजन त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व ...

खेलो इंडिया बीच गेम्स–26: राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता में गुरु अखाड़े के राज तवंर को कांस्य पदक

Ujjain | घोघला बीच, दीव पर आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स–26 के अंतर्गत सम्पन्न राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता में गुरु अखाड़े, उज्जैन के उभरते मल्लखंब खिलाड़ी श्री राज तवंर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। श्री राज तवंर ने इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश मल्लखंब दल का प्रतिनिधित्व किया और प्रदेश का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री अनिलजी जैन कालूहेड़ा, श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री माननीय श्री पारसचंदजी जैन द्वारा श्री राज तवंर को पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गुरु अखाड़े के कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमजी टेलर, श्री कैलाशजी चौधरी (पहलवान), मल्लखंब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार, श्री गोकुल माली, मयंक कहार, अरुण पंवार सहित अन्य गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने श्री राज तवंर की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गुरु अखाड़े में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

Ujjain | भारत के महान आध्यात्मिक गुरु दार्शनिक एवं समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर गुरु अखाड़े में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हुए गुरु अखाड़े के विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोंउचारण के साथ सामूहिक सूर्य-नमस्कार लगाई गई। गुरु अखाड़े के मल्लखंब प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय निर्णायक श्री लीलाधर कहार ने जानकारी देते हुए बताया बताया कि, हाल ही में सम्पन्न खेलों इंडिया बीच गेम्स-26 (घोघला बीच) दीव पर आयोजित राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता में गुरु अखाड़े के उभरते मल्लखंब खिलाड़ी श्री राज तवंर ने मध्यप्रदेश मल्लखंब दल का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। गुरु अखाड़े  के कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम टेलर, संचालक श्री गुरुदेवजी उपाध्याय, सह-संचालक श्री मुकेश बठानिया द्वारा श्री राज तवंर का पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री पुरूषोत्तमजी टेलर, गुरुदेवजी उपाध्याय, श्री कैलाशजी चौधरी, श्री दिलीपजी बारोड, राधेश्याम कहार, रवि सिंह चौहान, गोकुल माली, अरुण पंवार, मयंक कहार, दयंक गोयल दक्ष कहार...

उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत: स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती पर भारतीय युवा चेतना उत्सव

उज्जैन। स्वामी विवेकानंद जयंती केवल एक महान संत की स्मृति नहीं, बल्कि युवा चेतना का उत्सव है। हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती हमें उस युगपुरुष की स्मृति कराती है, जिसने भारत को आत्मगौरव और आत्मविश्वास की नई भाषा दी। इसी भावभूमि पर पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (JNIBM), सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  युवा जल दूत सम्मान एवं युवा चेतना परिसंवाद  प्रसंग श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन ने शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का प्रसिद्ध आह्वान—“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए”—आज के समय में जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय लक्ष्य से जुड़ता है। उन्होंने इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि जल संरक्षण के माध्यम से ही सतत भविष्य का निर्माण संभव है। JNIBM द्वारा इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए यह संदेश दिया गया— “जल बचाओ, जीवन बचाओ”...

श्रीमहाकाल महोत्सव के अंतर्गत 15 जनवरी को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे देश - विदेश के अनेक विद्वान

शिव तत्व, शिवोपासना, ज्योतिर्लिंग परंपरा और श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से जुड़े विविध पक्षों पर होगा विमर्श उज्जैन। वीर भारत न्यास एवं श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 14 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जा रहे श्रीमहाकाल महोत्सव के अंतर्गत शिव तत्त्व और श्रीमहाकाल: पुरातिहास, साहित्य और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 जनवरी, गुरुवार को होगा। इस संगोष्ठी में दस से अधिक देशों और भारत के बारह से अधिक राज्यों के विद्वान विषय के विविध पक्षों पर प्रकाश डालेंगे। इन देशों में मॉरीशस, नीदरलैंड, फीजी, यूएसए, यूके, आयरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, थाईलैंड, श्रीलंका और नेपाल आदि सम्मिलित हैं। संगोष्ठी में भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश आदि के विशेषज्ञ विद्वान सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी एवं संगोष्ठी के मुख्य समन्वयक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन ...

खेलों इंडिया बीच गेम्स : मध्य प्रदेश मल्लखंब में 6 रजत एवं 12 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में देश में दूसरे नंबर पर

मध्य प्रदेश मल्लखंब टीम को महिला वर्ग में रजत पदक एवं पुरुष वर्ग में कांस्य पदक  पिरामिड़ चैंपियनशिप में महिला टीम को कांस्य पदक   उज्जैन। दीव में समुद्र किनारे चल रहे खेलों इंडिया बीच गेम्स के अंतर्गत आयोजित मल्लखंब चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने महिला एवं पुरूष वर्ग में 6 रजत एवं 12 कांस्य पदक के साथ चैंपियनशिप की पदक तालिका में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मध्य प्रदेश मल्लखंब टीम ने महिला वर्ग में रजत पदक एवं पुरुष वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया वहीं पिरामिड़ चैंपियनशिप में महिला टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विजेता खिलाडियों को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी योगेश मालवीय, विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी डॉ आशीष मेहता, मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोरी शरण श्रीवास्तव , विक्रम अवॉर्डी मुन्नालाल मामोडिया एवं राहुल बारोट विशेष रूप से उपस्थित थे। टीम को इतने पदक दिलाने में अन्वेषा पांचाल, सुहानी खमरोला, भव्या मालवीय, तनिष्का शर्मा, छाया भाटी, उन्नति सोलंकी, नैतिक गोमे ,अभय शर्मा ,गोविन्द जाटव गुरतेज सिंह,त्रिल...

शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव “झंकार 2026” हुआ आयोजित

उज्जैन। दिनांक 06/01/2026 को शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव “ झंकार 2026” आयोजित कराया गया । छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डाक्टर  जे. पी. चौरसिया एवं अनय अतिथियों के द्वारा भगवान धन्वतरी और माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य डाक्टर जे. पी. चौरसिया ,डाक्टर नृपेंद्र मिश्रा , डाक्टर ओ . पी. व्यास , डाक्टर प्रकाश जोशी , संस्कृत कार्यक्रम के सचिव डाक्टर शिरोमणि मिश्रा अध्यक्ष डाक्टर योगेश वाने ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया । कार्यक्रम में उपस्थित अमोक्स प्रोडक्शन एंड बेंड द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी ।  उक्त जानकारी संस्कृत समहिती के प्रोफेसर इंचार्ज डाक्टर नृपेंद्र मिश्रा द्वारा दी गई । इस अवसर पर डाक्टर राम तीर्थ शर्मा , डाक्टर आशीष शर्मा ,डाक्टर मुकेश गुप्ता , डाक्टर सुनीता डी. राम , डाक्टर नरेश जैन , डाक्टर अजय कीर्ति जैन ,  डाक्टर दिवाकर पटेल , डाक्टर सुधीर चौहान  , डाक्टर प्रीति जैन , डाक्टर कविता...

खेलो इंडिया बीच गेम्स के अंतर्गत दीव में समुद्र किनारे मल्लखंब होगा

मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन ने चयनित खिलाड़ियों का सम्मान किया खेल जीवन में जीतना एवं हारना दोनों सिखाता है - नारायण यादव उज्जैन। खेल ही एकमात्र ऐसा माध्यम जो विद्यार्थियों को जीवन में जीतना एवं हारना दोनों सिखाता है। जिससे खिलाडी जीवन की हर समस्या को सहजता से खेल - खेल में सुलझाने में समर्थ हो जाता है।  उक्त उद्गार मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण यादव ने मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन द्वारा खेलो इंडिया बीच गेम्स के लिए चयनित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह  एवं खिलाड़ियों को चैंपियनशिप के लिए रवाना करते समय मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किये। आपने खेल विभाग, मध्य प्रदेश शासन एवं  मल्लखंब एसोसिएशन द्वारा पुरातन भारतीय खेल मल्लखंब के विकास एवं विस्तार के लिए किए जा रहे  महनीय कार्यों की सराहना की। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा 5 से 7 जनवरी तक घोघला बीच, दीव पर  द्वितीय खेलो इंडिया बीच गेम्स - 2026 आयोजित किए जा रहे है। उक्त चैंपियनशिप के लिए रवाना होने से पूर्व मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष  किशोरी शरण श्रीवास्तव, सचिव...

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

‘नेतृत्व गजराज की तरह होना चाहिए’ — राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी उज्जैन। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का मध्य प्रदेश प्रांत का 13वां प्रांतीय अधिवेशन  “प्रेरणा–2025”  उज्जैन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में बालेश्वर, उड़ीसा से पधारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू जी सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि  “नेतृत्व गजराज की तरह होना चाहिए, जो अपनी शक्ति, धैर्य और दूरदृष्टि से पूरे समूह को सही दिशा प्रदान करे।” कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसे श्रीमती तरुश्री मेहता एवं श्रीमती सुधा मुंदड़ा ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण आयोजक महानंदा नगर शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सीमा गुप्ता ने दिया। प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बागड़ी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सभी के सहयोग से विगत दो वर्षों में मध्य प्रदेश में अनेक सेवा कार्य किए गए, जिनकी सराहना पूरे देश में हुई और इसके कारण मध्य प्रदेश का नाम संपूर्ण भारत में रोशन हुआ। उन्होंने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। प्रांतीय सचिव डॉ. रुचिका खंडेलवाल ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत ...

“मैं” से “हम” की भावना को सशक्त करता सहकारिता आंदोलन

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 समापन पर विशेष परिसंवाद उज्जैन। पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम), सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं इफको टोकियो समूह के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 समापन के अवसर पर “ सहकार समृद्धि सम्मान ” प्रसंग का आयोजन किया गया। इस जीवन्त अकादमिक परिसंवाद में सहकारिता के बहुआयामी स्वरूप, उसके सामाजिक-आर्थिक योगदान तथा भविष्य की संभावनाओं पर व्यापक विमर्श हुआ। इस अवसर पर अपने आशीर्वचन एवं शुभकामना संदेश में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने प्रबंध संस्थान के संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता द्वारा सहकारिता को प्रबंध संकाय में विशिष्टता (स्पेशलाइजेशन) कोर्स के रूप में शामिल किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी अध्ययन पूर्ण कर सहकारिता आंदोलन से जुड़ेंगे तथा सहकारिता विभाग को प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध होगा, जिससे सहकार गतिविधियों को गति मिलेगी। संकाय अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. डॉ. राजेश टेलर ने बताया क...

गुरु अखाड़े में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जन्म जयंती मनाई गई

उज्जैन। लगातार 157 वर्ष पूर्ण कर चुकी उज्जैन शहर की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेईजी की 101वीं जन्म जयंती मनाई गई।   गुरु अखाड़े के कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमजी टेलर एवं संचालक श्री गुरुदेवजी उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्री अटल बिहारीजी अमर रहे, के नारे के साथ ही श्री अटल जी द्वारा दिए गए नारे जय जवान जय किसान एवं जय विज्ञान का जय घोष किया गया। संचालन गुरु अखाड़ा के मल्लखंब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अखाड़े के कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तमजी टेलर, संचालक श्री गुरुदेवजी उपाध्याय मल्लखंब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार, जीम प्रशिक्षक श्री राधेश्याम कहार, श्री गोकुल माली, मयंक कहार ,अरुण पंवार , कार्तिक कहार , महेश राजोरिया , मल्लखंब के राष्ट्रीय खिलाड़ी दक्ष कहार , श्लोक गेहलोत, दयंक गोयल, विवेक कहार, राज तवंर , मंथन गहलोत एवं बड़ी संख्या में अखाड़े के विद्यार्थी उपस्थित रहे। ...

स्व. श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने, अनेक विद्वानों, राजनेताओं और संस्कृतिकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

उज्जैन। कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने स्व. श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला के आचार्य प्रो जगदीशचंद्र शर्मा और सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, राजनीति विज्ञान की प्रो मधुकांता समाधिया, बाँदा, उत्तर प्रदेश की माता जी एवं शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की प्रो राजश्री शर्मा की सासू मां श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा के असामयिक निधन पर  कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने बुधवार रात उज्जैन के महानन्दानगर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्व. श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन चढ़ाए।  श्रीमती शर्मा के निधन पर मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ आईएएस डॉ अशोक कुमार भार्गव, भोपाल, मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल के निदेशक श्री अशोक कड़ेल, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ की निदेशक डॉ अमिता दुबे, पद्मश्री...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार