Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षेत्रीय

“मैं” से “हम” की भावना को सशक्त करता सहकारिता आंदोलन

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 समापन पर विशेष परिसंवाद उज्जैन। पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम), सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं इफको टोकियो समूह के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 समापन के अवसर पर “ सहकार समृद्धि सम्मान ” प्रसंग का आयोजन किया गया। इस जीवन्त अकादमिक परिसंवाद में सहकारिता के बहुआयामी स्वरूप, उसके सामाजिक-आर्थिक योगदान तथा भविष्य की संभावनाओं पर व्यापक विमर्श हुआ। इस अवसर पर अपने आशीर्वचन एवं शुभकामना संदेश में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने प्रबंध संस्थान के संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता द्वारा सहकारिता को प्रबंध संकाय में विशिष्टता (स्पेशलाइजेशन) कोर्स के रूप में शामिल किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी अध्ययन पूर्ण कर सहकारिता आंदोलन से जुड़ेंगे तथा सहकारिता विभाग को प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध होगा, जिससे सहकार गतिविधियों को गति मिलेगी। संकाय अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. डॉ. राजेश टेलर ने बताया क...

गुरु अखाड़े में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जन्म जयंती मनाई गई

उज्जैन। लगातार 157 वर्ष पूर्ण कर चुकी उज्जैन शहर की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेईजी की 101वीं जन्म जयंती मनाई गई।   गुरु अखाड़े के कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमजी टेलर एवं संचालक श्री गुरुदेवजी उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्री अटल बिहारीजी अमर रहे, के नारे के साथ ही श्री अटल जी द्वारा दिए गए नारे जय जवान जय किसान एवं जय विज्ञान का जय घोष किया गया। संचालन गुरु अखाड़ा के मल्लखंब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अखाड़े के कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तमजी टेलर, संचालक श्री गुरुदेवजी उपाध्याय मल्लखंब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार, जीम प्रशिक्षक श्री राधेश्याम कहार, श्री गोकुल माली, मयंक कहार ,अरुण पंवार , कार्तिक कहार , महेश राजोरिया , मल्लखंब के राष्ट्रीय खिलाड़ी दक्ष कहार , श्लोक गेहलोत, दयंक गोयल, विवेक कहार, राज तवंर , मंथन गहलोत एवं बड़ी संख्या में अखाड़े के विद्यार्थी उपस्थित रहे। ...

स्व. श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने, अनेक विद्वानों, राजनेताओं और संस्कृतिकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

उज्जैन। कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने स्व. श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला के आचार्य प्रो जगदीशचंद्र शर्मा और सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, राजनीति विज्ञान की प्रो मधुकांता समाधिया, बाँदा, उत्तर प्रदेश की माता जी एवं शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की प्रो राजश्री शर्मा की सासू मां श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा के असामयिक निधन पर  कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने बुधवार रात उज्जैन के महानन्दानगर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्व. श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन चढ़ाए।  श्रीमती शर्मा के निधन पर मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ आईएएस डॉ अशोक कुमार भार्गव, भोपाल, मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल के निदेशक श्री अशोक कड़ेल, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ की निदेशक डॉ अमिता दुबे, पद्मश्री...

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता परिसंवाद

भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ : उपभोक्ता सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता परिसंवाद उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में अग्रणी पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित मार्गदर्शन परिसंवाद का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा। अपने शुभकामना संदेश में कुलगुरु प्रो. डॉ. भारद्वाज ने कहा कि, उपभोक्ता जागरूकता किसी भी सुदृढ़ अर्थव्यवस्था का आधार है और युवा वर्ग को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। यह दिवस उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के लागू होने की स्मृति में मनाया जाता है। उपभोक्ता अधिकार, सतत विकास और बाजार पारदर्शिता पर विशेषज्ञों के विचार इस विशेष परिसंवाद में विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली एल्युमिनी, प्रसिद्ध अंकशास्त्री एवं अनुभवी विक्रय मा.सं. प्रबंधक सुश्री अर्चना पटेल ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा ...

एयरोस्पेस तकनीक से कृषि क्षेत्र में नवाचार पर प्रेरक संवाद, विद्यार्थियों को मिला अनुसंधान हेतु मार्गदर्शन

विक्रम संवाद श्रृंखला में 40 अंडर फोर्टी युवा बिजनेस लीडर इंजी. विक्रम राय का सारस्वत अभिनंदन उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान द्वारा आयोजित  विक्रम संवाद श्रृंखला  के अंतर्गत  40 अंडर फोर्टी  कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत के शीर्ष युवा बिजनेस लीडर एवं सुप्रसिद्ध एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ इंजी. विक्रम राय का सारस्वत अभिनंदन किया गया। कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि इंजी. विक्रम द्वारा रणनीतिक कृषि प्रबंधन पर साझा किए गए विचार निश्चित रूप से प्रबंधन, कृषि एवं एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी की त्रिवेणी के माध्यम से विद्यार्थियों को निरंतर सुलभ ज्ञानार्जन का लाभ देंगे। उन्होंने इस सारगर्भित आयोजन के लिए संस्थान को बधाई देते हुए संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के प्रति जागरूकता संवर्धन के प्रयासों की सराहना की। साथ ही प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता के प्रयासों और राष्ट्र के सुप्रसिद्ध युवा एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ की महनीय उपस्थिति को रेख...

श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा की देह पंच तत्व में विलीन, देश के अनेक राजनेताओं, विद्वानों और साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

उज्जैन। सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला के आचार्य प्रो जगदीशचंद्र शर्मा और सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा राजनीति विज्ञान की प्रो मधुकांता समाधिया, बाँदा, उत्तर प्रदेश की माता जी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री नरेश शर्मा की मौसी जी एवं शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की प्रो राजश्री शर्मा की सासू मां श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा असामयिक निधन पर शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा 22 दिसंबर, सोमवार प्रातः महानन्दानगर स्थित निज निवास से चक्रतीर्थ के लिए रवाना हुई, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रो जगदीश चंद्र शर्मा ने मुखाग्नि दी। श्रीमती शर्मा के निधन पर देश के अनेक संस्था प्रमुखों, राजनेताओं, विद्वानों, साहित्यकार और संस्कृतिकर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।  श्रीमती मोहिनी देवी शर्मा के असामयिक निधन पर कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद जी गेहलोत का शोक संदेश कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत, बेंगलुरु, उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने श्रीमती...

नागरजुना हर्बल कॉन्सन्ट्रेट्स लिमिटेड द्वारा शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन में सफल CME का आयोजन

उज्जैन, मध्य प्रदेश : नागरजुना हर्बल कॉन्सन्ट्रेट्स लिमिटेड द्वारा शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, उज्जैन में एक सतत चिकित्सकीय शिक्षा कार्यक्रम (Continuing Medical Education – CME) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयुर्वेदिक चिकित्सा में नवीन एवं विशिष्ट उपचार पद्धतियों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया रहे, जबकि उप-प्राचार्य डॉ. ओ. पी. व्यास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा, डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. अजय कीर्ति जैन, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. संगीता गुप्ता एवं डॉ. मनोज सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। CME के मुख्य वक्ता डॉ. रागेश डी. चीरन रहे, जिन्होंने “केरल आयुर्वेद की विशिष्ट उपचार पद्धतियाँ (Kerala Ayurveda Specialty Treatment Modalities)” विषय पर अत्यंत प्रभावशाली एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उनके व्याख्यान में केरल आयुर्वेद की पारंपरिक पंचकर्म एवं विशेष चिकित्सा विधियों की वैज्ञानिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस शैक्षणिक ...

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में हाइब्रिड परिसंवाद आयोजित

“दिलमेरा-घर तेरा संस्मरण” विषय पर परिसंवाद संपन्न प्रवासन को चुनौती नहीं, अवसर के रूप में देखने का आह्वान उज्जैन।  सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में  अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस  के अवसर पर  “दिलमेरा-घर तेरा संस्मरण”  विषय पर एक विशेष  हाइब्रिड (ऑफलाइन एवं ऑनलाइन) परिसंवाद  का सांध्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासन से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं मानसिक पहलुओं पर जागरूकता बढ़ाना तथा सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में प्रवासियों के योगदान को रेखांकित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अर्पण भारद्वाज ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि  “प्रवासी न केवल वैश्विक विकास में योगदान देते हैं, बल्कि अपने ज्ञान, कौशल और अनुभव के माध्यम से मातृभूमि की पहचान को भी सुदृढ़ करते हैं।” इस अवसर पर अतिथि वक्ताओं का परिचय  प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता , संकायाध्यक्ष एवं निदेशक, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत किया गया। परिस...

भारत रत्न अटल एवं महामना के व्यक्तित्व और कृतित्व पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा प्रतिवर्षानुसार भारत रत्न राष्ट्र के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के समापन दिवस एवं महान शिक्षाविद् महामना मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर2025 साहित्यकारों का अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया जावेगा। समारोह में समारोह के शुभारम्भ में कबीर के भजनो की प्रस्तुति से शुभारंभ किया जावेगा । यह जानकारी देते हुए समारोह अध्यक्ष डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि 43वाँ राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव, उज्जैन में होकर देश के विद्वान अतिथि एवं वक्ताओं का उद्बोधन होगा। समारोह 25 दिसम्बर को होटल शुभश्री उज्जैन में होगा। समारोह शुभारंभ में मुख्य अतिथि डॉ. अमिता दुबे निदेशक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ, विशिष्ट अतिथि डॉ. जवाहर कर्नावट निदेशक अंतरराष्ट्रीय हिंदी केन्द्र भोपाल, पंडित श्री रमण त्रिवेदी पुजारी महांकाल मंदिर एवं श्रीमान् वरूण गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता उज्जैन तथा डॉ. अशोक आचार्य राष्ट्रीय महामंत्री भारत रक्षा मंच दिल्ली तथा मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार भार्गव आईएएस एवं पूर्व संभागायुक्त एवं शिक्षाविद् भोपाल एवं अध्यक्षता श्री ब्र...

भारतीय ज्ञान परम्परा और संस्कृति विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजन होगा

राष्ट्रीय देव चेतना महासंघ नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी भगवान श्री देव नारायण : भारतीय ज्ञान परम्परा और संस्कृति विषय पर संगोष्ठी दिनाक 25 दिसम्बर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के जन्म शताब्दी अवसर पर शुभ श्री ओंकार पैलेस होटल उज्जैन में आयोजित होगी। यह जानकारी महासंघ के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. श्रीकृष्ण जुगनू वरिष्ठ साहित्यकार उदयपुर विशिष्ट अतिथि डॉ. पूरण सहगल, संस्कृतिविद् मनासा डॉ हरिसिंह पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली डॉ. आर.सी. ठाकुर इतिहासविद् महिदपुर श्री मोहनलाल वर्मा, सम्पादक देव चेतना जयपुर अध्यक्षता श्री कालूलाल गुर्जर पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार तथा मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट वक्ता डॉ. फूलसिंह गुर्जर, पूर्व प्राध्यापक इतिहास एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष झालावाड़ संगोष्ठी की प्रस्तावना श्री पदमचंद गांधी साहित्यकार जयपुर प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी होंगे।  संगोष्ठी अवसर पर श्रेष्ठ साहित्यकारों नवीन नियु...

गुरु अखाड़े में हनुमान अष्टमी पर महा-आरती एवं मल्टी जिम का शुभारंभ

उज्जैन। लगातार 157 वर्ष पूर्ण कर चुकी उज्जैन शहर की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़े में हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर सामूहिक महा आरती, हनुमान चालीसा पाठ एवं मल्टी जिम का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.  कात्यान मिश्रा विशेष अतिथि भाजपा नगर मंत्री एवं मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष श्री विजय चौधरी (पहलवान) कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संस्था परिचय मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं गुरु अखाड़े के अध्यक्ष माननीय श्री पारसचंद्रजी जैन द्वारा दिया गया।  सर्वप्रथम गुरु अखाड़े के संस्थापक परम पूज्य गुरुवर्य स्वर्गीय श्री अच्युतानंद स्वामी जी महाराज, अखाड़े के गुरुवर्य स्वर्गीय श्री काशीनाथ जी डकारें साहब एवं श्री हनुमान जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  मुख्य अतिथि डॉ. कात्यायन मिश्रा द्वारा गुरु जीम में 05 बड़े स्टेशन एवं मल्टी जिम का पूजन अर्चन कर जीम का शुभारंभ के साथ ही कुश्ती के क्षेत्र में गुरु अखाड़े के राष्ट्रीय पदक विजेता रहे श्री विजय चौधरी (पहलवान) को मध्य प्रदेश कुश...

छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, साहित्य और परंपराएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ

अत्यंत समृद्ध हैं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और परम्पराएँ – कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा  भारत के सांस्कृतिक मानचित्र पर है छत्तीसगढ़ का विशेष स्थान - प्राचार्य प्रो (डॉ) अनुसूया अग्रवाल वरिष्ठ लोक संस्कृति मनीषी डॉ अनसूया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ का हुआ सारस्वत सम्मान देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, साहित्य और परंपराएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अनसूया अग्रवाल, राजसमुन्द छत्तीसगढ़ थीं। मुख्य वक्ता सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, राष्ट्रीय संयोजक श्री पदमचंद गांधी जयपुर, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ प्रभु चौधरी ने विषय के विविध पक्षों पर विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में वरिष्ठ लोक संस्कृति मनीषी डॉ अनसूया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के जन्मदिवस के अवसर पर उनका सारस्वत सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा उज्जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत औ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार