Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किये 589 करोड़

मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को फोन कर दी राशि भेजने की जानकारी  भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 22:27 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय से सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के बैंक खाते में कुल 589 करोड़ 3 लाख 8 हजार रूपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। यह राशि एक अप्रैल को हितग्राहियों के खातों में प्राप्त हो जाएगी। कोरोना संकट के मौजूदा दौर में यह बड़ी राहत है कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है। इसके चलते शालाओं में पका हुआ भोजन दिया जाना संभव नहीं है। ऐसे में शासन ने निर्णय लेते हुए आठवीं तक के बच्चों की मध्यान्ह भोजन की राशि उनके अभिभावकों के बैंक खातों में अंतरित कर दी है। इसी प्रकार रसोईयों को उनके मानदेय की राशि भी शासन द्वारा सीधे उनके खाते में डाल दी गई है। समेकित छात्रवृत्ति योजना की राशि भी विद्यार्थियों के खाते में अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तीनों योजनाओं की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से आज संबंधितों के खातों में भिजवा दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यान्ह भोजन की हितग्राही बच्ची गीता एव

"रेडियो स्कूल" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पूर्व कार्यकाल की कहानियों का प्रसारण  

भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 21:54 IST स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक अप्रैल से शुरू किये जा रहे 'रेडियो स्कूल' कार्यक्रम का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व कार्यकाल में बच्चों को सुनायी गयी कहानी के प्रसारण से शुभारंभ होगा। लॉकडाउन अवधि में विद्यार्थियों को घर पर नियमित अध्ययन करने में सहयोग के लिये यह कार्यक्रम एक अप्रैल से हर सप्ताह सोमवार से शनिवार तक पूर्वान्ह 11 बजे से दोहपर 12  बजे तक आकाशवाणी के प्राथमिक प्रसारण केन्द्रों और विविध भारती केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा। संशोधित समाचार Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

वर्ष 2019-20 के मदिरा दुकान अनुज्ञप्तिधारियों को राहत  

भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 22:34 IST कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण एवं बचाव के तहत प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि के दौरान समय-समय पर मदिरा दुकानों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। कतिपय अनुज्ञप्तिधारियों ने वर्ष 2019-20 के अंतिम पक्ष की लायसेंस फीस जमा करने में व्यवहारिक कठिनाई बतलाते हुए विभिन्न जिला कलेक्टरों से प्रचलित प्रावधानों को शिथिल कर वार्षिक लायसेंस फीस जमा किये जाने में आनुपातिक छूट (रियायत) की मांग की है। मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग ने उपरोक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2019-20 के मदिरा दुकानों के अनुज्ञप्तिधारियों को राहत प्रदान की है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार वर्ष 2019-20 में कलेक्टर द्वारा वर्ष 4 दिवस शुष्क दिवस घोषित किये जाने वाले दिवस यदि शेष हो तो उसे पहले समायोजित करते हुए शेष वर्ष 2019-20 के अनुज्ञप्तिधारियों को 28 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की न्यूनतम प्रत्याभूति की राशि आनुपातिक छूट प्रदान की जाकर शेष न्यूनतम प्रत्याभूति की राशि की वसूली यथा समय सुनिश्चित की जायेगी। इसके अतिरिक्त अवधि में निर्धारित शुष्क दिव

गेहूँ उपार्जन स्थगित

भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 19:34 IST राज्य शासन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर एक अप्रैल 2020 से प्रारंभ किये जा रहे गेहूँ उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपार्जन की आगामी तिथि बाद में जारी की जाएगी। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

राज्यपाल श्री टंडन से मिले मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 20:23 IST राज्यपाल श्री लालजी टंडन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति और उस पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिये निर्देश   भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 20:20 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में मौजूदा कोरोना संकट में मुस्तैदी से कार्य कर रहे ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को आगामी तीन माह की संविदा नियुक्ति दी जाएगी, जो 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे मौजूदा संकट से निपटने में योग्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएँ मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि संविदा नियुक्ति के लिये वे अधिकारी-कर्मचारी ही पात्र होंगे, जो कोविड-19 के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में तैनात हैं। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के शासकीय कर्मचारियों को उनके जिला प्रमुख और सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों को उपक्रम के संचालक द्वारा अधिकृत अधिकारी संविदा नियुक्ति दे सकेंगे। नियुक्ति देने के पूर्व वे जिला कलेक्टर से यह प्रमाणित करवाएंगे कि संबंधित कर्मचारी कोविड-19 के विरुद्ध चल रहे अभियान में कार्यरत है तथा उसे संविदा नियुक्ति दिया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने बताया कि द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को संभागीय आयुक्त तीन माह

कोरोना वायरस से निपटने बिजली कर्मियों ने दिए एक करोड़

भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 19:29 IST कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में सहयोग के लिए मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का निश्चय किया है। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री पी.ए.आर. बेन्डे ने बताया कि कंपनी के लगभग 4217 अधिकारियों-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की कुल राशि रुपये 1 करोड़ 4 हजार 582 मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजी जा रही है। प्रबंध संचालक ने विषम परिस्थितियों में समर्पण भाव से ड्यूटी कर रहे कंपनी की तकनीकी विद्युत टीम तथा समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके योगदान की सराहना भी की है। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कोविड-19 की विश्लेषणात्मक डेली रिपोर्ट 31 मार्च 2020

भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 19:17 IST कोविड-19 की विश्लेषणात्मक डेली रिपोर्ट....(क्लिक करें)

इंदौर सहित सभी जिलों को उपलब्ध हो आवश्यक चिकित्सा एवं अन्य सामग्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा   भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 22:23 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना टेस्ट के लिए टेस्टिंग कैपिसिटी बढ़ाएं, जिससे कोरोना की तुरंत जाँच हो सके। इंदौर सहित सभी जिलों को आवश्यकतानुसार चिकित्सा एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए। जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद्यान्न एवं भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अन्य प्रदेशों में फँसे प्रदेश के कामगारों एवं विद्यार्थियों की भी पूरी मदद की जाए, जिससे वे जहाँ है, वहीं आराम से रह सकें। मौजूदा कोरोना संकट के मद्देनजर गेहूँ उपार्जन फिलहाल स्थगित रखा जाए। हालात में सुधार होते ही इसे तुरंत प्रारंभ किया जाएगा। श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट्स  मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को पीपीई किट्स अविलंब मिलना चाहिए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि आज 2000 किट्स प्राप्त हुए हैं तथा शीघ्र ही 5 हजार पीपीई किट्स प्रतिदिन प्राप्त होने ल

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन 31 मार्च 2020

भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 19:14 IST नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन.....(क्लिक करें) Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

तबलीग जमात में शामिल नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन में रखें:- मुख्यमंत्री श्री चौहान  

भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 18:13 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में तबलीग जमात में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन में रखने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व तबलीग जमात का एक बड़ा धार्मिक आयोजन दिल्ली में हुआ था। इसमें पूरे देश के श्रद्धालु भाग लेने गए थे। इस समूह में 200 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने तथा इनमें से 6 लोगों की तेलंगाना में मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश से भी 100 से अधिक व्यक्ति इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पूर्ण सजग रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तब्लीग जमात में सम्मिलित मध्यप्रदेश के व्यक्तियों को चिन्हित करें तथा उन्हें क्वॉरेन्टाइन में रखकर उनका आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। यह कार्यवाही सभी के हित में है। उन्होने कहा कि उन व्यक्तियों में  यदि किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखाई देते

कोरोना को हराने में लगे प्रत्येक व्यक्ति के जज्बे को प्रणाम : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने इंदौर के सेवाभावियों से फोन पर की बातचीत   भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 18:22 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दी जारी रही सेवाओं के लिए वहां कार्यरत चिकित्सकों, समाजसेवियों, राजस्व और नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। उन्होंने इस बड़ी विपदा के समय सेवा कर रहे लोगों की सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप निरंतर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं। आपके इस जज्बे को मैं प्रणाम करता हूँ। इस महामारी से निपटने में आप जुटे रहें, मैं भी आपके साथ हूँ। आप लोगों से इंदौर आने पर मिलूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना को पराजित कर देंगे। मानवता के विरूद्ध कोरोना द्वारा छेड़े गए युद्ध में हमारी विजय होगी। श्री चौहान आज मंत्रालय से इंदौर में कोरोना की स्थिति के बारे में विभिन्न वर्गों से टेलीफोन पर बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौरवासियों से कहा कि आप लोग घरों में रहे, लॉकडाउन का पालन करें। आइसोलेशन पर निरंतर ध्यान दें। उन्हो

लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें इन्दौरवासी

मुख्यमंत्री की इंदौर की जनता से अपील    भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 19:02 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौरवासियों को घबराने की नहीं बल्कि सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने इंदौर के नागरिकों से अपील की कि टोटल लॉकडाउन का पालन करें, पॉजिटिव लोगों और उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन करने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सब के इन प्रयासों से कोरोना हारेगा और इंदौर जीतेगा। श्री चौहान ने इन्दौरवासियों से कहा कि आप घरों में रहें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संकट बड़ा है, यह सच है लेकिन इंदौर दुनिया का अद्भुत शहर है, जिसने अपनी जागरूकता से स्वच्छता में तीन बार देश में अव्वल स्थान बनाया है। इस महामारी को भी इंदौर हराएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज हमारा प्यारा शहर कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हमें हर हालात में हराना है। इसका एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग, अर्थात संपर्क की चैन को तोड़ना। सभी इन्दौरवासियों से अनुरोध है कि वे अपने घरों में रहकर इस चैन को तोड़ें। प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई लक्ष्मणरेखा का पालन

चिन्हित मकानों हेतु प्रथक कचरा वाहन व्यवस्था, महापौर ने किया मार्गदर्शन

चिन्हित मकानों हेतु प्रथक कचरा वाहन व्यवस्था, महापौर ने किया मार्गदर्शन*   उज्जैन :     कोरोना के क्रम में जानसपुरा तथा अंबर कॉलोनी क्षेत्र के चिन्हित मकानों से रहवासियों द्वारा उपयोग की गई सामग्री का तथा अन्य कचरा प्राप्त करने हेतु निगम ने प्रथक से व्यवस्था की है। इन मकानों से सामग्री प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को सेनेटाइज की हुई पीली थेलियां प्रदान की गई हैं तथा एक प्रथक कचरा वाहन इस हेतु निर्धारित किया गया है।       महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने ग्रांड होटल पर इस व्यवस्था को आरंभ करते हुए कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया। आपने कहा कि निर्धारित थैलियां संबधित नागरिकों को देते हुए उन्हें समझाइश भी दें तथा सावधानी बरतने की बात समझाते हुए खुद अपना भी खयाल रखें।        प्रत्येक मकान में पर्याप्त थैलियां दी जा कर उन्हें प्राप्त कर निर्धारित वाहन के माध्यम से निर्धारित स्थल तक पहुंचाया जाए।   सेनीटाइजर स्प्रे छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण क्या जाकर निगम द्वारा किए जा रहे सेनीटाइजर स्प्रे कार्य का निरीक्षण

राशन और सब्ज़ी विक्रय वाहनों से लाभान्वित हुए नागरिक  

विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न लोडर वाहन रवाना किए गए उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा   आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार शहर में राशन एवं सब्ज़ी हेतु विभिन्न लोडर वाहन अधिकृत किए गए हैं।  मंगलवार को इन लोडर वाहनों एवं अन्य वाहनों से नागरिकों तक राशन  एवं  सब्जी पहुंचाने का कार्य आरंभ किया गया। मंगलवार को निगम द्वारा विभिन्न लोडर वाहनों के माध्यम से पिपली नाका क्षेत्र   संत नगर,  महावीर नगर, भेरूगढ़,  फ्रीगंज क्षेत्र, मुल्ला पूरा, घास मंडी, गोनसा दरवाजा, इस्कॉन मंदिर,  ऋषि नगर इत्यादि क्षेत्रों में नागरिकों को सब्जी उपलब्ध कराई गई  इसी प्रकार महाकाल क्षेत्र, डॉ हरिराम चौबे मार्ग, नीलगंगा, अलखधाम, नानाखेड़ा, मुनि नगर, पंडित दीनदयाल मार्ग, इंजीनियरिंग कॉलेज, नागझिरी, क्षीरसागर, चामुंडा माता, महारानी लक्ष्मीबाई मार्ग, दादा भाई नौरोजी मार्ग, सुभाष नगर, पुष्कर नगर, बेगम बाग, हरसिद्धि, अहिल्याबाई मार्ग, प्रकाश नगर, वल्लभनगर, संत नगर, शास्त्री नगर, ऋषि नगर, दमदमा, सांदीपनि नगर, सुदामा नगर, किशनपुरा, श्री सिंथेटिक, चकोर पार्क, लक्ष्मीनगर, मंगलनाथ, गायत्री नगर, गांधीनगर, अंकपात मार्ग, गोवर्धन स

अंबर कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया गया सेनीटाइजर स्प्रे

आयुक्त श्री  ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार मंगलवार को  अंबर कॉलोनी क्षेत्र में  विशेष ग्रुप से सेनीटाइजर स्प्रे का छिड़काव किया गया इसी के साथ ही  शहर के  विभिन्न क्षेत्रों  वार्ड नंबर 33, 14, 15 एवं इत्यादि वार्ड अंतर्गत चौबीस खंबा, कहार वाडी, नृसिंह घाट, गोंडा बस्ती, राम मंदिर, भोइवाड़ा, बड़ा गणेश के पीछे,पुलिस कॉलोनी,  योगी पूरा,  बजरंग कॉलोनी, जयसिंह पुरा, नयापुरा, जांसा पूरा खजूर वाली मस्जिद केडी गेट भार्गव मार्ग तोपखाना नागौरी मोहल्ला इंदिरा गांधी चौराहा शहीद पार्क  इत्यादि क्षेत्रों में  सेनीटाइजर स्प्रे  छिड़काव का कार्य  किया गया। इसी के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग कार्य एवं ब्लीचिंग पाउडर का वार्ड नंबर 30, 31, 32, 33, 34 की प्रत्येक गली में छिड़काव किया गया। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

राष्ट्रीय आपदा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण रोकथाम हेतु हल्द्वानी स्पोर्टस स्टेडियम को तत्काल प्रभाव से स्टेजिंग एरिया बनाया गया

हल्द्वानी - 31 मार्च (सूचना) - राष्ट्रीय आपदा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण रोकथाम हेतु हल्द्वानी स्पोर्टस स्टेडियम को तत्काल प्रभाव से स्टेजिंग एरिया बनाया गया है। स्टेजिंग एरिया मे सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी श्री संविन बंसल ने अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों के साथ तैनात कर दिया है। श्री बंसल ने कहा कि तैनात अधिकारी आवश्यक व्यवस्थायें करने हेतु उत्तरदायी होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये है। जिलाधिकारी श्री बंसल ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वों का बखूबी, त्रुटिरहित निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु स्टेजिंग एरिया हेतु पृथक से पर्याप्त पुलिस बल ही व्यवस्था करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, शैल्टर पर व्यक्तियों  व वाहन का व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के साथ ही स्टेजिंग एरिया मे सक्षम पुलिस अधिकारी की तैनाती व वायरलैस सैट स्थापित करेंगे व प्रतिदिन कार्यो का स्वयं अनुश्रवण करेेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी स्टेजिंग एरिया मे तैनात कर्मचारियो को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्ज उपलब्ध

श्री सविन बंसल ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 मे निहित शक्तियों/अधिकारों का प्रयोग करते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाने, घोषित आपदा के बचाव एवं राहत कार्यो के सम्पादन हेतु सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये है।

हल्द्वानी - 31 मार्च (सूचना) - जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन श्री सविन बंसल ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 मे निहित शक्तियों/अधिकारों का प्रयोग करते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाने, घोषित आपदा के बचाव एवं राहत कार्यो के सम्पादन हेतु सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये है। लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटोें को इस अवधि मे महामारी बीमारी अधिनियम 1987 के तहत जिला मजिस्टेटों मे निहित अधिकार शक्तियों प्रदान की है। उन्होने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्टेट अपने सेक्टर अथवा केन्द्र पर कानूनी शान्ति व्यवस्था बनाये रखने से सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने हेतु उत्तरदायी होंगे। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन श्री बंसल ने सहायक अभियन्ता पेयजल ममता तिवारी, लोनिवि आनन्द नेगी, सिचाई नवीन चन्द्र पाण्डे को स्टेजिंग एरिया स्पोर्टस स्टेडियम का सेक्टर मजिस्टेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार सहायक अभियन्ता सिचाई अमित बंसल,मनोज गुप्ता,लोनिवि बीसी सेमवाल को सैल्टर हाउस स्पोटर्स स्टेेडियम का सेक्टर मजिस्टेªट, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई आरबी यादव,लोनिवि एसएस रावत एवं प

पीसीसी में बन रहा है रोज खाना, दिग्विजय सिंह पहुंचे जायजा लेने

कमलनाथ जी की भावना अनुसार जरूरत मंदो तक पहुंचाये जा रहे हैं खाने के पैकेट भोपाल, 31 मार्च, 2020   कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में लाॅकडाउन की स्थिति निर्मित है, जिसकी चपेट में मध्यप्रदेश भी आ गया है जिससे पूरे प्रदेशवासियों को कई विभिन्न विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों में आर्थिक तंगी और भुखमरी जैसी समस्या एक विकराल रूप धारण करती जा रही है। उनकी इस विकराल समस्या से निपटने के लिए और उन्हें भुखमरी की कगार पर न आना पड़े, इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की भावना को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद व्यक्तियों, गरीब वस्तियों के प्रत्येक परिवारों को भोजन पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं और सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए मानव सेवा में भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के नेतृत्व में रात-दिन प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में खाना जिसमें पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी, नमकीन पैकेट एवं अन्य सामग्री बनवायी

स्वर्णिम भारत मंच ने की वस्तु विनिमय की अपील

ज्यादा है तो हमे दे दो , जरूरत हो तो हमेसे ले लो ..... काल बाजारी रोकने का सार्थक प्रयास   कोरोना से निपटने में मंच की फीमेल एक्टिविस्ट भी सेवा कर रही है    उज्जैन। कोरोना को हराने के लिए लॉक डाउन के बीच जरुरत की चीजों की मारामारी बढ़ती जा रही है।  प्रशासन के सख्त कदम जनता के स्वास्थ के लिए  बेहद जरूरी है पर रोजमर्रा के सामान  के लिए लोग परेशान है ।  स्वर्णिम भारत मंच ने सोश्यल डिस्टेंस मेंटेन का पालन कराने के लिए जनता से वस्तु विनियमय की अपील की है जिसमे आव्हान किया गया है कि पब्लिक को जो जरूरत है वो चीज ले ले और उनके पास ज्यादा हो तो स्वर्णिम भारत मंच को दे दे । वस्तु विनियमय सिद्धान्त हमारे देश मे कालाबाजारी को रोकने का एक बहुत बड़ा प्रयोग है जो पहले भी कई बार हो चुका है।   स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि  प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू  अपील 22 मार्च  से ही स्वर्णिम भारत मंच द्वारा भोजन सेवा जारी है  । अभी  बारह हजार से अधिक  बेसहारा गरीब मजदूर लोगो तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया है लेकिन जरूरत इतनी है कि सब तक बना हुआ भोजन  पहुँचाना आसान नही

DEPwD Writes to State Commissioners for PwDs for Implementation of Comprehensive Disability Inclusive Guidelines for Protection and Safety of Divyangjan During Emergency Health Situations due to Covid 19

Ministry of Social Justice & Empowerment  31 MAR 2020 The Department of Empowerment of Persons with Disabilities (DEPwD), Ministry of Social Justice and Empowerment has written to the State Commissioners for Persons with Disabilities of all States/UTs for the implementation of comprehensive disability inclusive guidelines issued by the DEPwD on 26 th  March, 2020 for protection and safety of Persons with Disabilities (PwDs) (Divyangjan) during the emergency health situations due to Pandemic COVID 19 – Issue of passes to Care Givers, NGOs/PwDs. In the letter, it has been said that as per these guidelines, the States Commissioners are required to serve as State Nodal Authority to ensure implementation in close coordination with all relevant authorities such as State/District Disaster Management Authorities, Health and Law Enforcement Authorities so that hardship to persons with disabilities during the lockdown period is minimised. It is hoped that the State Commissioners are taking n

Decisions of Empowered Group of Officers 10 constituted under the Disaster Management Act 2005 on Public Grievances and Suggestions to ensure timely implementation of COVID 19 Response Activities

Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions 31 MAR 2020 The Empowered Group of Officers 10 constituted under the Disaster Management Act 2005 on Public Grievances and Suggestions to ensure timely implementation of COVID 19 Response Activities met on March 31, 2020 and took the following decisions to identify problem areas and delineate policy, formulate plans and strategize operations and take necessary steps for time bound implementation of decisions. The meeting was attended by Shri Amit Khare, Secretary HRD, Dr. Kshtrapati Shivaji Secretary DARPG, Shri Ashutosh Agnihotri, Joint Secretary MHA, Smt. Meera Mohanty Director Cabinet Secretariat and Senior PMO Officials. Public Grievances : In pursuance of this objective the Department of Administrative Reforms and Public Grievances shall set up a technical team comprising of 5 officials for preparation of daily reports on COVID 19, comprising of a summary and list of suggestions and grievances received/ disposal status on the

Retirement of Government Servants on 31st March, 2020

Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions 31 MAR 2020 In view of the unprecedented situation arising out of country-wide lockdown declared by the Government consequent to the outbreak of COVID-19, it is clarified that the central Government employees who are attaining the age of superannuation on 31st March, 2020 in terms of Fundamental Rule 56 and  due to retire, shall retire from Central Government service on 31st March, 2020, irrespective of whether they are working from home or working from office. Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

National Testing Agency postpones Joint Entrance Examination (Main) April-2020

Ministry of Human Resource Development 31 MAR 2020 In continuation of PUBLIC NOTICE dated 18.03.2020 issued by the National Testing Agency regarding postponement of the ensuing JEE (Main) April 2020 examinations scheduled on the 5th, 7th to 9th and 11th April 2020, NTA has further notified that as of now the examination is proposed to be held in the last week of May 2020. Exact date will be announced after assessing the situation in the coming weeks. The National Testing Agency has expressed hope that normalcy will be restored relatively soon; but for now, NTA is closely monitoring the scenario to evaluate if the situation may necessitate any change in the schedule. Accordingly, the Admit Cards for the Examination will now be issued after 15th April 2020 based on the situation at that time. NTA would keep students updated about the latest developments and would inform them about changes and exact dates of examination much in advance.  The candidates and their parents are advised to kee

No Shortage of Medicines to combat Covid-19 outbreak;

Ministry of Chemicals and Fertilizers Department of Pharmaceuticals is regularly monitoring distribution and addressing issues of availability, supply & local issues with the help of other Departments and States/UTs Posted On: 31 MAR 2020 Department of Pharmaceuticals, Ministry of Chemicals & Fertilizers, Government of India is continuously monitoring distribution and addressing issues of availability, supply & local related issues of medicines with the help of other Departments and States/UTs. A Central control room [011-23389840] has been set up in the Department, which is working from 8 am to 6 pm. National Pharmaceutical Pricing Authority(NPPA) has set up another control room [Helpline No. 1800111255], which functions round the clock. The Control rooms deals with issues related to queries/complaints and messages dealing with COVID-19 outbreak as well as coordination of transport and other logistic services related to drugs and medical devices. The Department of Pharmace

In wake of COVID-19 spread, ICAR issues Advisory to farmers for Rabi crops

Ministry of Agriculture & Farmers Welfare  31 MAR 2020             The Indian Council of Agricultural Research (ICAR) has issued following Advisory for harvesting and threshing of Rabi crops and post-harvest, storage and Marketing of farm produce in the wake of COVID-19 threat: Harvesting & threshing of crops Amidst the threat of COVID-19 spread, the rabi crops are approaching maturity. Harvesting and handling of the produce including its movement to the market are inevitable as the agricultural operations are time bound. However, famers are to follow precautions and safety measures to be taken to prevent the disease spread. Simple measures include social distancing, maintaining personal hygiene by washing of hands with soap, wearing of face mask, protective clothing and cleaning of implements and machinery. Workers to follow safety measures and social distancing at each and every step in the entire process of field operations. Harvesting of wheat is approaching in several nort

India’s success key to global fight against Corona virus, says Vice President

Vice President's Secretariat First week of national lock down very encouraging and the next two weeks very critical Indian jugaad, intent and innovation gets global attention No place for quibbling over issues if any: Situation demands united front Vice President urges people to make a virtue out of prolonged confinement to homes Posted On: 31 MAR 2020 Vice-President of India and Rajya Sabha Chairman Shri M.Venkaiah Naidu has lauded the efforts of the central and State governments and the resolve, response and cooperation of the people leading to successful implementation of the first week of the nationwide lockdown announced to contain the spread of Corona virus in the country with a population of 130 crore. Summing up the outcomes of the first week of lockdown, Shri Naidu noted that the circles, boxes and the lines drawn at grocery stores and vegetable markets to ensure physical distance, government machinery enforcing the lockdown and the Indian jugaad of converting railway wago

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार