157 वर्ष पुरानी परंपरा के साथ उज्जैन में होगा भव्य गुरु पूजन समारोह
उज्जैन। गुरु अखाड़े में गुरु पूर्णिमा पर्व पर सवा लाख सूर्य नमस्कार एवं मल्लखंब की उडियों का संकल्प लिया जायेगा।
निरन्तर 157 वर्ष पूर्ण करने जा रही उज्जैन की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन के समस्त सम्माननीय पदाधिकारीगण, ट्रस्ट मण्डल सदस्यगण एवं अखाड़े के समस्त विधार्थीगणों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 10.07.2025 वार (गुरुवार) को शाम 6:30 बजे अखाड़े में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु पूजन का कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन के कुलपति डॉ. अर्पण भारद्वाजजी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं बिल्डर श्री महेश परियानीजी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। संस्था परिचय मध्य प्रदेश शासन के पुर्व मंत्री माननीय श्री पारसचंद्रजी जैन द्वारा दिया जायेगा।
गुरु पूजन पश्चात परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु अखाड़े के विधार्थियों द्वारा सवा लाख सूर्य नमस्कार एवं मल्लखंब की उडियों का संकल्प लिया जायेगा।
अतः अखाड़े के समस्त सम्माननीय पदाधिकारीगण एवं विधार्थियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुरु महाराज का आशिर्वाद प्राप्त कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
यह जानकारी गुरु अखाड़े के सचिव श्री मुकेशजी लड्डा द्वारा दी गई।
Comments