मध्यप्रदेश के पूर्व दिवंगत विधानसभा अध्यक्षों एवं मुख्यमंत्रियों की जन्मजयंती एवं पुण्यतिथि विधानसभा में मनाई जाएगी
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर महान नेताओं के योगदान को स्मरण करने के लिए निर्णय 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भाेपाल, सोमवार, 28 जुलाई, 2025 । मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा के षष्टम सत्र की शुरूआत सोमवार को हुई। सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, अब मध्यप्रदेश के सभी दिवंगत पूर्व विधानसभा अध्यक्षों एवं मुख्यमंत्रियों की जन्मजयंती एवं पुण्यतिथि विधानसभा में मनाई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रिगण एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/मुख्यमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान का स्मरण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के सभापतित्व में संपन्न हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मानसून सत्र,2025 के कामकाज के संबंध में विचार विमर्श हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व विधानसभा अध...