Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मध्यप्रदेश

यूआईटी आरजीपीवी में टेक्नोफिलिक स्टूडेंट्स क्लब द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम "विजयपथ" का आयोजन

भोपाल। यूआईटी, आरजीपीवी, भोपाल के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के टेक्नोफिलिक स्टूडेंट्स क्लब - द्वारा 3 दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन कार्यक्रम "विजयपथ" का आयोजन 24 से 26 अप्रैल, 2024 तक विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है जिसमें 10 तकनीकी शिक्षा संस्थानों के 700 विद्यार्थी सिविल इंजीनियरिंग विषय से जुड़े टेक्निकल इवेंट, खेलकूद एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। विजयपथ आयोजन के अंतर्गत खेलकूद स्पर्धा में बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल-टेनिस, रस्साकशी एवं खजाने की खोज प्रतिस्पर्धा होगी। टेक्निकल इवेंट्स के अंतर्गत ऑटोकैड प्रतियोगिता, क्विज़, पोस्टर मेकिंग, मॉडल प्रस्तुति एवं कंटेंट राइटिंग स्पर्धा का आयोजन होगा साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में नृत्य, गायन और ओपन माइक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के सभागार में तीन दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीन स्पर्धा के उ‌द्घाटन सत्र के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपम गुप्ता, विनेकल नेटवर्क के संस्थापक श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री शुभम त्रेहान तथा मेड-ईजी के श्री विजय तिवारी के अलावा विश्वविद्यालय के प्रो. एससी चौबे, प्

"चलता है" की प्रवृत्ति अब नहीं चलेगी - प्रो. सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल  में रक्षा मंत्रालय के गुणता आश्‍वासन महानिदेशालय (DGQA)  की भोपाल यूनिट के क्वालिटी  एश्योरेंस ऑफीसर कैप्टन डॉ ओ पी शर्मा ने परस्पर सहयोग के लिए निटर भोपाल के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की लैब्स एवं विभिन्न विभागों को विजिट किया। गुणता आश्‍वासन महानिदेशालय सशस्त्र सेनाओं को आपूर्ति किए जाने वाले शस्त्रों, गोला-बारूद, उपकरण  और भंडार-सामग्री की संपूर्ण रेंज के लिए गुणता सुनिश्चित करता है।  इस अवसर पर निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि, आज हर क्षेत्र में क्वालिटी एक महत्पूर्ण पैमाना बन गया है। आज इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और संबंधित विषयों के स्टूडेंट्स एवं कार्य करने वाले सभी लोगों को क्वालिटी स्टैंडर्ड्स की जानकारी आवश्यक है। निटर भोपाल इस दिशा में प्रयास कर रहा है। आज किसी को भी गुणवत्ता से समझौता करने की कोई आवश्यकता या बाध्यता नहीं है। "चलता हे " अब नहीं चलेगा । निटर भोपाल मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के साथ किसी भी रूप में कार्य करने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा।   दोनों संस्थानों ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर विस्तृत चर्चा की। कैप्ट

साहित्यिक संस्था ओपन बुक्स (ओबीओ) द्वारा साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन

भोपाल। देश के अग्रणी ग़ज़लकार ज़हीर कुरेशी की तीसरी पुण्यतिथि पर दुष्यंन्त कुमार संग्रहालय में साहित्यिक संस्था ओपन बुक्स ऑनलाइन (ओबीओ) द्वारा साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन अशोक निर्मल की अध्यक्षता, फरीदाबाद से आये वरिष्ठ साहित्यकार हरे राम समीप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। नवाचार करते हुए मंच संचालक बलराम धाकड़ ने ज़हीर के शे'रों के साथ ही साहित्यकारों को मंच पर आमंत्रित किया। हरे राम समीप ने कहा कि "ज़हीर कुरेशी जैसे दिखते थे उससे कहीं ज़्यादा विराट थे, ज़हीर की तहरीर जनवादी है"। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भोपाल के गीतकार एवं शायर महावीर सिंह ने सुनाया, "न जाने कितनी सदियों से ही मरते आ रहे हैं हम, जो ढंग से मर गए होते तो फिर मरने नहीं आते।" शशि बंसल ने लघुकथा ' लिंगभेद' सुनाई। सीमा सुशी ने सुन्दर दोहे सुनाये "कभी दिखाई धूप तो, कभी मिलाया प्यार, मां थी तो बिगड़े नहीं, रिश्ते और अचार। " मनीष बादल के शे'र को बहुत तालियाँ मिलीं, "वो जो सूरज चन्दा का इक टुकड़ा लेकर बैठे हैं, वो ही लोभी अँधियारे का दुखड़ा लेकर बैठे हैं "। मिथिलेश वामनकर क

वनमाली कथा सम्मान में देश-विदेश के कई लेखिकाएं हुई शामिल

  प्रमुख रहे, ममता कालिया, दिव्या माथुर, गीतांजलि श्री, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव व सुधा ओम ढींगरा भोपाल। विश्व रंग टैगोर साहित्य व कला महोत्सव, वनमाली सृजन पीठ और रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित त्रिदिवसीय "वनमाली कथा सम्मान 2022"  में हिंदी साहित्य की दो प्रमुख हस्तियों का हुआ सम्मान गीतांजलि श्री और धनंजय वर्मा को एक-एक लाख रुपए, श्रीफल व शॉल से भेट कर हुआ सम्मान।  इस दौरान देश-विदेश से आए हुए साहित्यकारों का रचनापाठ भी हुआ। रचनापाठ कार्यक्रम में हिंदी साहित्य जगत व भारत के सर्वश्रेष्ठ साहित्यकारों ने शिरकत करी। जिसमे भारत की प्रमुख साहित्यकारों में से एक, दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व प्राध्यापिका ममता कालिया जी, प्रवासी भारतीय वरिष्ठ साहित्यकार, विख्यात लेखिका: सुधा ओम ढींगरा, इंदौर से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुनीता श्रीवास्तव, वनमाली कथा सम्मान 2022 से अलंकृत गीतांजलि श्री तथा धनंजय वर्मा, विश्व रंग टैगोर लिट एंड आर्ट फेस्ट के निदेशक: संतोष चौबे तथा लीलाधर मंडलोई, प्रवासी भारतीय साहित्यकार- दिव्या माथुर व मुकेश वर्मा का प्रमुख

भारतरत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की 134 वीं जन्म-जयंती विधानसभा में मनाई गई

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, रविवार, 14 अप्रैल, 2024 । भारत के संविधान निर्माता, भारतरत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की 134 वीं जन्म-जयंती, उनके पुण्य स्मरण के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा में मनाई गई।  इस अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और भारत के स्वतंत्रता संग्राम एवम राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह, अपर सचिव श्री बी. डी. सिंह,  उपसचिव श्री शौखीलाल प्रजापति, अवर सचिव श्री राजेन्द्र वर्मा, श्री नरेन्द्र मिश्रा सहित विधानसभा सचिवालय के  अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खब

एनआईटीटीटीआर भोपाल स्थापना सप्ताह का समापन

      नवाचार के बिना कोई देश प्रगति नहीं कर सकता - प्रो संजय तिवारी भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल के स्थापना सप्ताह का आज  समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो संजय तिवारी वाईस चांसलर  मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय थे। प्रो संजय तिवारी ने एनआईटीटीटीआर भोपाल के टेक्निकल एजुकेशन में योगदान के लिए बधाई एवं शुभकामनाये दी। प्रो संजय तिवारी ने कहा कि, आपका संस्थान अपने कार्यों के प्रति सजग एवं समर्पित है जो दूसरे संस्थानों के लिए रोल मॉडल भी है। आज बिना इनोवेशंस के कुछ भी संभव नहीं है। आज एजुकेशन के इकोसिस्टम को रीडिफाइन केने की आवश्यकता है। उन्होंने फ्यूचर टेक्नोलॉजी के अनुसार स्टूडेंट्स को तैयार करने पर बल दिया। निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि मुझे गर्व है की संस्थान का एक एक व्यक्ति संस्थान के विकास में लगा हुआ है। प्रो त्रिपाठी ने कहा कि, आज हम सभी शपथ ले की हम किसी भी कार्य में क्वालिटी से कभी कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगे। डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने के बाद लोगों की अपेक्षाएं हमसे बढ़ गयी हैं एनआईटीटीटीआर भोपाल ने इस सप्ताह में इंजीनियरिंग / पॉलिटेक्निक और स्कूल

आईएसटीडी का स्थापना दिवस : कौशल विकास में ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रशिक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण - श्री ए. पी. सिंह

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, गुरुवार, 11 अप्रैल, 2024 । इण्डियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट(आईएसटीडी) के भोपाल चैप्टर द्वारा संस्था के 55वें स्थापना दिवस मनाने के कार्यक्रम में प्रमुख सचिव विधान सभा श्री ए. पी. सिंह ने पदाधिकारियों तथा उपस्थित बुद्धजीवियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, राष्ट्रीय स्तर की इस प्रशिक्षण संस्था का गठन अप्रैल 1970 में हुआ था, जो देश के युवाओं, महिलाओं व विभिन्न उद्योग संस्थानों के कर्मियों को प्रशिक्षण देकर न केवल उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाती है बल्कि इसके माध्यम से आईएसटीडी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाती है। भोपाल चैप्टर के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर  होटल अशोक लेक व्यू  में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर के.के. शुक्ला - निर्देशक, मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) तथा विशिष्ट अतिथि श्री ए.पी. सिंह,  प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश विधानसभा थे। इस अवसर पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भोपाल स्थित पांच शैक्

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार