उज्जैन में 6 जुलाई को आयोजित होगी 60 हजार इनामी शतरंज स्पर्धा, सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी ले सकेंगे भाग
उज्जैन। उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में, बुद्धिबल चेस अकादमी द्वारा नटखट प्ले स्कूल के सहयोग से श्री रामचंद्र सिंह कुशवाह की स्मृति में एक दिवसीय 60 हजार इनामी रेपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह स्पर्धा 6 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे से परमेश्वरी गार्डन एंड रिज़ॉर्ट, उज्जैन में आयोजित की जाएगी।
यह एक दिवसीय रैपिड शतरंज स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति के तहत खेली जाएगी, जिसमें रेपिड (तेज़ गति) शतरंज के नियम लागू होंगे। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। आयोजन का यह पहला संस्करण है, जिसमें उज्जैन जिले के अलावा अन्य जिलों के खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं।
आयोजन समिति की सचिव श्रीमती रूपेश कुमारी (प्रभा) कुशवाह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 30 नगद पुरस्कार एवं 24 आकर्षक ट्रॉफियाँ विभिन्न वर्गों में प्रदान की जाएंगी। प्रतियोगिता का संचालन बुद्धिबल चेस अकादमी के निर्णायक दल द्वारा किया जाएगा और तकनीकी सहयोग नटखट प्ले स्कूल द्वारा प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025, रात 8 बजे तक निर्धारित की गई थी। आयोजन स्थल पर किसी भी प्रकार का ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।
ऑफलाइन पंजीकरण के लिए खिलाड़ी बुद्धिबल चेस अकादमी, वेद नगर में प्रातः 9 से 12 एवं शाम 4 से 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। सचिव श्रीमती रूपेश कुमारी (प्रभा) कुशवाह के अनुसार, यह स्पर्धा न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है, बल्कि उज्जैन में बौद्धिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
Comments