Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 31 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 31  मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 09 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 137 आज दिनांक तक मौत = 170

प्रामाणिकता और मौलिकता के कारण निरन्तर आगे बढ़ेगी हिंदी पत्रकारिता – प्रो. शर्मा ; हिंदी पत्रकारिता : इक्कीसवीं सदी की चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी

प्रामाणिकता और मौलिकता के कारण निरन्तर आगे बढ़ेगी हिंदी पत्रकारिता – प्रो. शर्मा  हिंदी पत्रकारिता : इक्कीसवीं सदी की चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी साहित्य और संस्कृतिकर्म की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी आयोजन किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हिंदी पत्रकारिता : इक्कीसवीं सदी की चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल त्रिवेदी, इंदौर थे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हरेराम वाजपेयी, इंदौर ने की। आयोजन के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, श्रीमती हीना तिवारी, पत्रकार डॉ राकेश छोकर, नई दिल्ली, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन डॉ रश्मि चौबे, गाजियाबाद ने किया।

उज्जैन कलेक्टर ने धारा-144 के तहत आदेश जारी कर 1 जून से 15 जून तक नवीन व्यवस्था लागू की

उज्जैन 31 मई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण, व्यापक जनहित, आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा, जनधन की हानि को रोकने एवं जिले में शान्ति, कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमाओं के अन्तर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर एक जून 2021 से 15 जून 2021 तक सम्पूर्ण जिले में नवीन व्यवस्था लागू कर दी है। नवीन व्यवस्था के तहत सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, पूर्णत:प्रतिबंधित रहेंगे। कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार एक जून से 15 जून तक स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान प्रतिबंधित रहेंगे। केवल ऑनलाइन क्लासेस चालू रहेंगी। जिले के सभी धार्मिक स्थल पूर्वानुसार आमजन के लिये बन्द रहेंगे। सांकेतिक रूप से दैनिक धार्मिक गतिविधियों के सम्पादन हेतु केवल सम्बन्धित पुजारी, पादरी, ज्ञानी, इमाम को उपासना स्थल में आवागमन एवं

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 30 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 30  मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 18 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 298 आज दिनांक तक मौत = 170

उज्जैन में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिये 11 टीकाकरण केन्द्र बन्द किये गये, इन सभी को 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों के टीकाकरण केन्द्र में परिवर्तित किया गया

उज्जैन 30 मई। नगर निगम द्वारा कोरोना टीकाकरण हेतु टीकाकरण केन्द्रों में आंशिक परिवर्तन किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये आरक्षित 11 टीकाकरण केन्द्र (शाहासे स्कूल इंदिरा नगर, तैयबी स्कूल कमरी मार्ग, शाप्रा स्कूल सान्दीपनि नगर, पुराना नगर निगम आफिस गोपाल मन्दिर, तिलक स्मृति धर्मशाला, शामा विद्यालय माधवगंज, कम्युनिटी हाल विष्णुपुरा, शामा स्कूल पंवासा, एबीवीपी कार्यालय, पुलिस लाइन टीम-2 व पूरवैया धर्मशाला केशव नगर) बन्द करते हुए इन्हें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण केन्द्रों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। उपायुक्त नगर निगम श्रीमती कल्याणी पाण्डे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिये कुल 48 टीकाकरण केन्द्र तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये कुल 12 टीकाकरण केन्द्र संचालित किये जायेंगे। संशोधित टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी इस प्रकार है- संशोधित 45+ आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिये वेक्सीनेशन सेन्टर वार्ड-10 सिविल हॉस्पिटल जीवाजीगंज, वार्ड-15 लीलाशाह धर्मशाला गीता कॉलोनी, वार्ड-22 शामा स्कूल पानदरिबा, वार्ड-23 औदिच्य ब्

1 जून से उज्जैन शहर एवं जिले में होगा अनलॉक, सभी प्रकार की दुकाने एक साइड की एक दिन दूसरे साइड की दूसरे दिन सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक खुलेगी, दवाई की दुकान है निरंतर व दूध की दुकान रात 8:00 बजे तक खुली रहेगी, जिला आपदा प्रबंधन समिति ने लिये निर्णय

उज्जैन 30 मई । जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक मैं निर्णय लिया गया कि 01 जून से उज्जैन जिले में जनता कर्फ्यू समाप्त किया जाए । अनलॉक की प्रक्रिया के तहत उज्जैन जिले के सभी नगरीय व कस्बानुमा बड़े ग्रामो में 01 जून से सभी प्रकार की दुकानें प्रातः 6 :00 से शाम 6:00 तक एक लाइन में एक दिन ,दूसरे लाइन में दूसरे दिन इस तरह बारी-बारी खुली रखी जाएगी। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा । जिले में आगामी 15 जून तक सभी धार्मिक स्थल बंद रखने का निर्णय लिया गया । पूजा इबादत आदि के लिए अधिकतम 06 व्यक्ति निर्धारित पूजन कर सकेंगे। कोविड-19 के उज्जैन जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बृहस्पति भवन में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ,विधायक श्री पारस जैन , कलेक्टर से आशीष सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल , नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल , जिला पंचायत के सी ई ओ श्री अंकित अस्थाना , श्री विवेक जोशी ,श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला एवं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विधाय

देवी अहिल्याबाई का 296 जन्मोत्सव आयोजन वेबीनार पर होगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा देवी अहिल्याबाई का जन्मोत्सव 31 मई को वेबीनार के माध्यम से मनाया जावेगा।   समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर शाहबुद्दीन शेख, विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेई, मुख्य वक्ता श्री सुनील मतकर, विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं डॉ हरी सिंह पाल अध्यक्षता करेंगे ।  समारोह के विशेष अतिथि डॉक्टर ममता झा, श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉक्टर प्रभु चौधरी एवं श्री मोहनलाल वर्मा होंगे।   आयोजक डॉक्टर जी डी अग्रवाल, श्री अनिल ओझा, संयोजक डॉ शैल चंद्रा एवं डॉ रश्मि चौबे होंगी ।  समारोह का संचालन सेक्टर रोहिणी दावरे करेगी।  संगोष्ठी का विषय लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर का राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक योगदान होगा।   आयोजन को सफल बनाने की अपील डॉक्टर मुक्ता कोशिक, लता जोशी , सुनीता चौहान,  मनीषा सिंह , डॉ भरत शंकर, डॉक्टर शिवा लोहारिया, गरिमा गर्ग, प्रभा बैरागी, सुनीता गर्ग, डॉ रेनू सिरोया , प्रगति बैरागी,  ख्याति पुरोहित , डॉक्टर संगीता पाल , अर्पणा जोशी,  दिनेश परमार,  डॉक्टर निशा जोशी आदि ने की है। 

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 28 मई 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 28  मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 27 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 172 आज दिनांक तक मौत = 169

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 27 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 27  मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 29 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 168 आज दिनांक तक मौत = 168

हिंसा और आतंक से जूझते विश्व को बुद्ध के प्रेम, मैत्री और करुणा की जरूरत है – प्रो. शर्मा ; गौतम बुद्ध : वैश्विक चिंतन एवं संस्कृति को अवदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी

हिंसा और आतंक से जूझते विश्व को बुद्ध के प्रेम, मैत्री और करुणा की जरूरत है – प्रो. शर्मा  गौतम बुद्ध : वैश्विक चिंतन एवं संस्कृति को अवदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी गौतम बुद्ध : वैश्विक चिंतन एवं संस्कृति को अवदान पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे थे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जी डी अग्रवाल, इंदौर ने की। आयोजन के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, श्री मोहनलाल वर्मा, जयपुर, डॉक्टर अरुण गुलाटी, नई दिल्ली, सुवर्णा जाधव, मुंबई, डॉक्टर ममता झा, मुंबई, योगाचार्य डॉ निशा जोशी, इंदौर, हिंदी परिवार के संस्थापक श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। संगोष्ठी का सूत्र संयोज

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 26 मई 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 26  मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 41 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 247 आज दिनांक तक मौत = 168

उज्जैन कलेक्टर द्वारा कोविड-19 के मरीजों की निगरानी एवं उपचार हेतु निम्नांकित चिकित्सकों की धन्वंतरि कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी लगाई

 

राष्ट्रीय शिक्षक संघ चेतना द्वारा महात्मा गौतम बुद्ध जन्मोत्सव का आयोजन होगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 91 वेबीनार में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर महात्मा गौतम बुद्ध जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुरेश चंद्र शुक्ला शरद आलोक ओस्लो नार्वे, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर साहब उद्दीन शेख, पुणेराष्ट्रीय मुख्य संयोजक मुख्य वक्ता डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर जी डी अग्रवाल ,विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉक्टर ममता झा, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टरप्रभु चौधरी एवं विशिष्ट वक्ता डॉक्टर वरुण गुलाटी, श्री मोहनलाल वर्मा रहेंगे ।  समारोह को सफल बनाने की अपील मुक्ता कोशिश राष्ट्रीय प्रवक्ता, गरिमा गर्ग राष्ट्रीय महासचिव, श्रीमती लता जोशी प्रदेश संयोजक, महाराष्ट्र डॉक्टर शेलचंद्रा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्णिमा कौशिक प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़, प्रभा बैरागी राष्ट्रीय कार्यालय सचिव, डॉ रश्मि चौबे राष्ट्रीय महासचिव, लोहारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई महिला श्री अनिल ओझा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आदि ने पदाधिकारियों एवं साहित्य प्रेमियों से वेबीनार में सम्

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 25 मई 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 25  मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 45 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 281 आज दिनांक तक मौत = 168

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 24 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 24  मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 39 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 295 आज दिनांक तक मौत = 168

मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों में कोविड संक्रमण के कारण दिवंगत हुए शेक्षणिक/ गैर-शेक्षणिक शासकीय सेवकों के स्वत्वों के भुगतान तथा अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही त्वरित गति से सुनिश्चित किए जाने के संबंध में आदेश जारी ।

 

योग और प्राकृतिक चिकित्सा विश्व सभ्यता को भारत की महत्वपूर्ण देन है – प्रो. शर्मा ; वैश्विक महामारी कोविड-19 : बचाव के उपाय, योग एवं आहार पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी

योग और प्राकृतिक चिकित्सा विश्व सभ्यता को भारत की महत्वपूर्ण देन है  – प्रो. शर्मा  वैश्विक महामारी कोविड-19 : बचाव के उपाय, योग एवं आहार पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी भारत की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी वैश्विक महामारी कोविड-19 : बचाव के उपाय, योग एवं आहार पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता योग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवा लोहारिया, जयपुर ने की। मुख्य वक्ता योग विशेषज्ञ डॉक्टर निशा जोशी, इंदौर थीं। आयोजन के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे,  डॉक्टर एकता डंग, अंबाला, डॉ सुनीता गर्ग, पंचकूला, हरियाणा, साहित्यकार डॉ हरेराम वाजपेयी, इंदौर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे।  संगोष्ठी का सूत्र संयोजन डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक,

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार