राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा देवी अहिल्याबाई का जन्मोत्सव 31 मई को वेबीनार के माध्यम से मनाया जावेगा। समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर शाहबुद्दीन शेख, विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेई, मुख्य वक्ता श्री सुनील मतकर, विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं डॉ हरी सिंह पाल अध्यक्षता करेंगे । समारोह के विशेष अतिथि डॉक्टर ममता झा, श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉक्टर प्रभु चौधरी एवं श्री मोहनलाल वर्मा होंगे। आयोजक डॉक्टर जी डी अग्रवाल, श्री अनिल ओझा, संयोजक डॉ शैल चंद्रा एवं डॉ रश्मि चौबे होंगी । समारोह का संचालन सेक्टर रोहिणी दावरे करेगी। संगोष्ठी का विषय लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर का राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक योगदान होगा। आयोजन को सफल बनाने की अपील डॉक्टर मुक्ता कोशिक, लता जोशी , सुनीता चौहान, मनीषा सिंह , डॉ भरत शंकर, डॉक्टर शिवा लोहारिया, गरिमा गर्ग, प्रभा बैरागी, सुनीता गर्ग, डॉ रेनू सिरोया , प्रगति बैरागी, ख्याति पुरोहित , डॉक्टर संगीता पाल , अर्पणा जोशी, दिनेश परमार, डॉक्टर निशा जोशी आदि ने की है।