Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

प्रदेश में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक किल कोरोना अभियान-2, कोई भी जिला राज्य स्तर से स्वीकृति के बिना नहीं कर पाएगा लॉकडाउन 

प्रदेश में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक किल कोरोना अभियान-2 संकल्प की चेन जोड़ो- कोरोना की चेन तोड़ो मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कोई भी जिला राज्य स्तर से स्वीकृति के बिना नहीं कर पाएगा लॉकडाउन   भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 31, 2020, 19:48 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किल कोरोना अभियान के दूसरे चरण के रूप में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रदेश में 'संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो', अभियान चलाया जाएगा। यह मुख्य रूप से जागरूकता अभियान है जिसके अंतर्गत अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा इसके माध्यम से कोरोना के संक्रमण को समाप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को गतिमान करना है। अतः अब प्रदेश के किसी भी जिले में पूर्व से घोषित तथा रविवार के लॉकडाउन के अलावा अन्य लॉक डाउन नहीं किए जा सकेंगे। यदि किसी जिले में अपरिहार्य कारणों से लॉक डाउन की आवश्यकता होती है तो उसे राज्य स्तर से अनुमति प्राप्त करनी होगी। कोई कलेक्टर अपनी मर्जी से जिले में लॉकडाउन नहीं कर

महाविद्यालयों में 5 अगस्त से प्रारंभ होगी ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी 

भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 31, 2020, 20:42 IST प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन में विभाग द्वारा ऑनलाइन ई-प्रवेश की सुविधा प्रदान की गई है। प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ होगी। इसी तरह बीएड की काउंसलिंग हेतु 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। ‌ऑनलाइन ई-प्रवेश के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अर्हताकारी परीक्षा का डाटा एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा। एमपी ऑनलाइन के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापित आवेदकों को सत्यापन या प्रवेश के लिए महाविद्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदक आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश शुल्क का भुगतान ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल विकल्पों का उपयोग करते हुए कर सकेंगे। ऑनलाइन प्रवेश के समय 50 प्रतिशत प्रवेश शुल्क ही देना होगा। शेष शुल्क दो किश्तों में संबंधित महाविद्यालय में अध्ययन के किए उपस्थित होने पर डिजिटल माध्यम से

उज्जैन जिले की समस्त राजस्व सीमा क्षेत्र में कोई भी धार्मिक कार्य, त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थल पर नहीं किया जायेगा, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

उज्जैन 31 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144(2) के तहत उज्जैन जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में कोई भी धार्मिक कार्य, त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थल पर नह ीं करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान न तो कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी न ही सार्वजन‍निक स्थान पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी आदि स्थापित नहीं की जायेगी। सभी सम्बन्धित व्यक्तियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने-अपने घरों में रहकर ही पूजा-उपासना करें। कलेक्टर के निर्देश अनुसार ईदुलजुहा पर्व के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार रक्षाबन्धन पर्व, अन्तिम श्रावण सोमवार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, गोगा नवमी, चौकी धुलाई एवं ताजिया/मोहर्रम पर्व, गणपति स्थापना, विसर्जन पर्व, डोल ग्यारस एवं अनन्त चतुर्दशी पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम किया जाना प्रतिबंधित किया गया है। इन पर्वों के दौरान धार्मिक जुलूस, चल समा

रविवार 2 अगस्त को उज्जैन नगरीय क्षेत्र एवं जिले के सभी कस्बों में लॉकडाउन रहेगा

उज्जैन 31 जुलाई। कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए आगामी आदेशपर्यन्त प्रत्येक रविवार को जिला उज्जैन सीमा क्षेत्र के नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक लागू किया है। इस अवधि में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहे ंगे। मॉर्निंग वॉक भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सभी किराना, फल, सब्जी आदि की दुकानें भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी। इसी तारतम्य में 2 अगस्त रविवार को उज्जैन नगरीय क्षेत्र एवं जिले के सभी कस्बों में लॉकडाउन रहेगा। कलेक्टर ने रक्षाबन्धन त्यौहार के समय लगने वाली दुकानों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखना अनिवार्य किया है। उपरोक्त प्रतिबंध इमरजेंसी चिकित्सा, इमरजेंसी ड्यूटी, मेडिकल दुकान, अस्पताल, दूध/पेपर बांटने वाले तथा मीडियाकर्मियों पर लागू नहीं होगा। कलेक्टर ने उक्त आदेश का पालन करने की जिले के सभी नागरिकों से अपील की है। उन्होंने सभी एसडीएम एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 31 जुलाई 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 31 जुलाई 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =13  आज दिनांक तक मौत = 74 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन जिले के नगरीय निकायों के लिये वार्डों का आरक्षण हुआ

उज्जैन 31 जुलाई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में आज विक्रम कीर्ति मंदिर में नगरीय निकायों के आम चुनाव-2020 के दृष्टिगत राज्य शासन के आदेश अनुसार मप्र नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम-1994 के प्रावधानों के तहत वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसमें उज्जैन जिले के अन्तर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन, नगर पालिका खाचरौद, बड़नगर व महिदपुर एवं नगर परिषद तराना, उन्हेल व माकड़ोन (नगर पालिका नागदा को छोड़कर) के वार्डों का आरक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े एवम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम के द्वितीय अवसर की परीक्षा आवेदन 4 अगस्त से लिये जाएंगे 

भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 31, 2020, 19:06 IST हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2020 की पूरक परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा के लिये आवेदन 4 अगस्त 2020 से हायर सेकेण्डरी परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व मध्य रात्रि तक किये जा सकते हैं। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक तथा हाईस्कूल परीक्षा के लिये विषयवार परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व मध्य रात्रि तक भरे जा सकेंगे। एमपी ऑनलाइन कियोस्क से कर सकेंगे आवेदन पूरक पात्र छात्र स्वयं एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर पूरक के विषय, रोल नंबर की जानकारी देकर शुल्क अदा कर आवेदन-पत्र भर सकेंगे। जो छात्र कियोस्क में जाकर पूरक परीक्षा के लिये आवेदन नहीं कर सकते, ऐसे नियमित छात्र अपनी शिक्षण संस्थान में तथा स्वाध्यायी छात्र आवदेन-पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था में पूरक परीक्षा के आवेदन के लिये प्राचार्य को अपने नाम, अनुक्रमांक तथा पूरक के विषय की जानकारी भरने के साथ परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं। संस्था ऐसे छात्रों को शुल्क जमा करने की रसीद देगी तथा

2 अगस्त को समस्त मदिरा दुकानें बन्द रहेंगी

उज्जैन 31 जुलाई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आगामी 2 अगस्त रविवार को जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन के अन्तर्गत मप्र आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-24(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकशान्ति के परिरक्षण हेतु इस दिन उज्जैन जिले में संचालित समस्त देशी/विदेशी मदिरा की दुकानों को तथा समस्त भांगघोटा की दुकानों को पूर्णत: बन्द रखने के आदेश जारी किये हैं। इस दौरान जिले के समस्त देशी मदिरा भांडागारों और विदेशी मदिरा भांडागारों से मदिरा का प्रदाय भी उक्त अवधि में पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 31 जुलाई 2020

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन  भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 31, 2020, 20:00 IST Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित पचास से अधिक पाठ्यक्रमों में नवीन शिक्षा सत्र 2020 - 21 में प्रवेश की प्रक्रिया निरंतर है

आवश्यक सूचना विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित पचास से अधिक पाठ्यक्रमों में नवीन शिक्षा सत्र 2020 - 21 में प्रवेश की प्रक्रिया निरंतर है। इस प्रवेश सूचना को विभिन्न माध्यमों से अधिकाधिक प्रसारित करने का कष्ट करें। Vikram University website :- https://vikramuniv.ac.in/ Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

 कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान 

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय उज्जैन के शिक्षक चिकित्सक अधिकारी , मेडिकल ऑफिसर की ड्युटी जिला चिकित्सालय उज्जैन के ओपीडी में लगाई गई

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 30 जुलाई 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 30 जुलाई 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 08 आज दिनांक तक मौत = 74 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कविता - कैसा है ये जीवन ✍️ नीरज त्यागी

बारिश के रुके हुए पानी सा है जीवन, हर अगले पल , धरा में धसता जीवन। बारिश  की  दलदल  सा  बनता  जीवन, अपने सपनो के मकड़जाल फसता जीवन। भारी बारिश के बाद,बाढ़ के रुके पानी सा जीवन, अपनी मिटती सब इच्छाओं पर भी हँसता जीवन। ना जाने किस और भटकता हर पल मेरा ये मन, तेज हवाओं में बारिश सा दिशा बदलता मेरा जीवन। नीरज त्यागी ग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश ). Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

बाल कविता - कालू बन्दर ✍️ नीरज त्यागी

कालू बंदर है  बहुत परेशान, भारी गर्मी से वो होता हैरान। बादल कभी - कभी है दिखते, ना जाने फिर क्यों नही टिकते। प्रभु से फिर करने लगा गुहार, प्रभु कर दो बारिश की बौछार। उमड़ - घुमड़ कर बादल आये, कालू झूम-झूम कर नाचे गाये। तन - मन कालू के हो गए तृप्त, बारिश जंगल मे हुई जबरदस्त। दूर हो गयी जंगल से गर्मी की मार, कई  दिन  बरसे  बादल  बारम्बार। नीरज त्यागी ग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश ). Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

भारत में कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या ने 10 लाख के महत्वपूर्ण आंकड़े को पार किया , लगातार सातवें दिन 30,000 से ज्यादा लोग ठीक हुए, देश में सभी 5,28,242 सक्रिय मामले चिकित्सा देख-रेख के अंतर्गत हैं।

भारत में कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या ने 10 लाख के महत्वपूर्ण आंकड़े को पार किया लगातार सातवें दिन 30,000 से ज्यादा लोग ठीक हुए 16 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में ठीक होने की औसत दर, राष्ट्रीय औसत 64.44 प्रतिशत से अधिक 24 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर, राष्ट्रीय औसत 2.21 प्रतिशत से कम है दिनांक : 30 JUL 2020 6:15PM Delhi   भारत में कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या ने, 10 लाख के महत्वपूर्ण आंकड़े को पार कर लिया है।  यह डॉक्टरों, नर्सों और सभी फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों की उनके द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति एक निःस्वार्थ सेवा भावना और समर्पण को दर्शाता है और इसके कारण उन्होंने कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर में इतनी महत्वपूर्ण उपलब्धि को वास्तविकता में बदल दिया है। कोविड-19 के प्रबंधन की रणनीति के लिए, केंद्र और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों द्वारा समन्वित रूप से कार्यान्वयन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सका है जिससे जून माह की शुरुआत में ठीक हुए मामलों की संख्या 1 लाख से लगातार बढ़ते हुए आज 10 लाख से ज्यादा हो चुकी है।   यह एक प्रभावी

प्री-प्राईमरी और प्रारंभिक कक्षाओं में भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा सकेगी

भोपाल : गुरूवार, जुलाई 30, 2020, 19:21 IST भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन डिजिटल शिक्षण प्रज्ञता के संबंध में जारी निर्देशानुसार अब प्रदेश में प्री-प्राईमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं में भी ऑनलाइन/डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा सकेगा। केन्द्रीय मानव एवं विकास संसाधन मंत्रालय ने दूरस्थ शिक्षा विशेषकर मोबाइल/लैपटॉप/कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को देखते हुए निर्देश जारी किये हैं। प्री-प्राईमरी कक्षाओं में सप्ताह में 3 दिन, अधिकतम 30 मिनट तक ऑनलाइन क्लास ली जा सकती है। इसके लिये पालक एवं अभिभावकों से भी चर्चा की जायेगी। प्रारंभिक कक्षाओं (पहली से आठवीं तक) के लिये नियत दिवसों में सप्ताह में 5 दिन अधिकतम 2 सत्र किये जा सकेंगे एवं प्रत्येक सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट तक होगी। हाई एवं हायर सेकंडरी (कक्षा 9वीं से 12वीं) कक्षाओं के लिये नियत दिवसों में सप्ताह में 6 दिन अधिकतम 4 सत्र किये जा सकेंगे। प्रत्येक सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट तक होगी। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam C

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी की पूरक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है, बारहवीं की पूरक परीक्षा 14 सितंबर को होगी , वही दसवीं की पूरक परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होगी

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं की पूरक परीक्षा 14 सितंबर को होगी  वही दसवीं की पूरक परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होगी,  मंडल ने जारी किया आदेश Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

भगवान महाकालेश्वर की पांचवी एवं छटी सवारी के लिये मजिस्ट्रेट्स के ड्यूटी आदेश जारी

उज्जैन 30 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने भगवान महाकालेश्वर की निकलने वाली पांचवी सवारी 3 अगस्त एवं छटी सवारी 10 अगस्त के लिये रूटचार्ट अनुसार मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं। उक्त मजिस्ट्रेट मन्दिर के आन्तरिक एवं बाह्य दोनों क्षेत्रों में कानून व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। भगवान महाकालेश्वर की पांचवी एवं छटी सवारी रूटचार्ट अनुसार श्री महाकालेश्वर मन्दिर से प्रस्थान कर बड़ा गणपति मन्दिर, हरसिद्धि चौराहा, झालरिया मठ, सिद्धाश्रम, रामघाट व तदोपरान्त वापस रामघाट से रामानुजकोट तिराहा, हरसिद्धि की पाल, राम मन्दिर, हरसिद्धि चौराहा होते वापस श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार सभा मण्डप में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट श्री संजीव साहू, सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल की ड्यूटी लगाई गई है। महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार से बड़ा गणपति से हरसिद्धि चौराहा तक एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी, नायब तह

केवल अपरिहार्य कारणों पर ही हो लॉकडाउन, मंत्री गण 14 अगस्त तक कोई सार्वजनिक दौरे न करें, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संबंधी बैठक में की अपील 

मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही हम कोरोना पर पूर्ण नियंत्रण कर पाएंगे केवल अपरिहार्य कारणों पर ही हो लॉकडाउन बिना मास्क के घर से निकलने पर मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सब के विरुद्ध होगी कार्रवाई मंत्री गण 14 अगस्त तक कोई सार्वजनिक दौरे न करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संबंधी बैठक में की अपील   भोपाल : गुरूवार, जुलाई 30, 2020, 19:51 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से उपयोग करके ही हम कोरोना संक्रमण पर पूरा नियंत्रण कर पाएंगे। लॉकडाउन खुलने पर यदि इसका पालन नहीं किया जाता है, तो पुनः संक्रमण फैल जाता है तथा सारी मेहनत बेकार जाती है। दूसरी ओर लॉक डाउन करने से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है। अब वर्तमान घोषित लॉक डाउन के पश्चात लॉकडाउन नहीं करना है तथा पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ विधि एवं नियमों का पालन करते हुए कोरोना को हराना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, जनप्रतिनिधि हों अथवा अधिकारी हो, यदि उन्होंने इसका पालन न

बैंक कर्मियों ने मुख्यमंत्री से रक्षाबंधन के अवकाश की मांग की

एसएलबीसी कन्वेनर और यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने लिखा पत्र- बैंकों और वित्तीय संस्थानों में घोषित किया जाए रक्षाबंधन का अवकाश बैंक कर्मियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस एवं बैंक प्रबंधन की ओर से स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने मध्यप्रदेश शासन से 3 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है भोपाल - बैंक कर्मचारी और अधिकारियों के शीर्ष संगठन, युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति  एसएलबीसी के कन्वेनर एस डी माहुरकर ने शासन को पत्र लिखकर रक्षाबंधन त्यौहार के दिन (सोमवार,3 अगस्त) निगोशियेवल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 के तहत बैंकों और वित्तीय संस्थानों में अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वयक एस डी माहुरकर द्वारा कमिश्रर इंडस्ट्रीयल फायनेंस मध्यप्रदेश शासन को लिखे पत्र में उल्लेख किया कि 15 नंवबर 2019 को एसएलबीसी की बैठक में रक्षाबंधन, जन्मआष्टमी, गोवर्धन पूजा, रंगपंचमी के दिन हॉलिडे घोषित करने पर भी सहमति दी चा चुकी है। अत: राज्य सरकार से अनुरोध है

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार