Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

सरदार पटेल से राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के प्रति सम्पूर्ण समर्पण की प्रेरणा ले युवा पीढ़ी - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर विक्रम विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस विक्रम विश्वविद्यालय में रन फॉर यूनिटी के साथ सम्राट विक्रमादित्य मूर्तिशिल्प के समक्ष सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मध्यप्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव थे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित विक्रमादित्य मूर्ति शिल्प से प्रारंभ होकर कोठी महल पहुंची। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी भारत की एकता और अखंडता के आधार स्तंभ रहे हैं। देश के एकीकरण में उनकी अविस्मरणीय भूमिका थी। वे महान स्वतंत्रता सेनानी और आधुनिक भारत के सर्जक हैं। उनकी जयंती पर युवा पीढ़ी राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा

नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए ऐसे आयोजन ज़रूरी - प्रो. सी. सी. त्रिपाठी

भोपाल । भारतीय इतिहास की महानतम विभूति लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर देश भर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है, साथ ही इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर भोपाल में एकता दौड़ का शुभारंभ किया गया । रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ में संस्थान के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी के साथ अधिकारी एवं कर्मचारियों के परिवारों ने भी पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने अपने संदेश में कहा कि त्याग, तपस्या, निर्भयता एवं राष्ट्र के प्रति अप्रतिम रूप से समर्पित लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया वरन विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भूराजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका भी निभाई है । स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व योगदान के अतिरिक्त सरदार पटेल को स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के रूप में उनके स्वर्णिम कार्यकाल के कारण भी अत्यंत आदर से याद किया जाता है । इस कार्यक्रम में देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी द्वारा बच्चों को

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर विक्रम विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

विक्रम विश्वविद्यालय में 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे होगी रन फॉर यूनिटी सम्राट विक्रमादित्य मूर्ति शिल्प के समक्ष लगेगी सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर केंद्रित प्रदर्शनी उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर 2022 को प्रातः 7:00 बजे विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित विक्रमादित्य मूर्ति शिल्प से प्रारंभ होकर कोठी महल पहुंचेगी। कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक होंगे। विद्यार्थी कल्याण विभाग, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के इस समवेत आयोजन में रन फॉर यूनिटी के साथ साइकिल एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया है। सम्राट विक्रमादित्य मूर्ति शिल्प के समक्ष सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में समस्त विभागाध्यक्ष, निदेशक, शिक्षक, अधिकारी, कर्मच

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी एस सी (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी में पाठ्यक्रम में सम्पूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व

जैव प्रौद्योगिकी के प्रति नई पीढ़ी का रुझान बढ़ा वर्तमान समय में जैवप्रौद्योगिकी एक महत्वपूर्ण रोजगारपरक पाठ्यक्रम है। भविष्य में इस क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं है। वैश्विक मांग के अनुरूप जैवप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन विकसित करने के उद्देश्य से विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा यह महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम 2006 से संचालित किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए होता है। विगत वर्षो से इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के पश्चात् अनेक विद्यार्थी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, पशु चिकित्सा, भारतीय विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसन्धान परिषद्, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, भारतीय चिकित्सा अनुसन्धान परिषद् द्वारा संचालित देश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में, चिकित्सा महाविद्यालाओ, उच्च शिक्षा एवं विश्वविद्यलाओ के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के औद्योगिक क्षेत्रों जैसे फार्मा इंडस्ट्री, डेरी इंडस्ट्री, फ़ूड एवं बेवरेजेज इंडस्ट्री, अलकोहल इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर इंडस्ट्री, चर्म उद्योग, सीमेंट उद्योग आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों जैसे वैज्ञानिक, क्वालिटी कण्ट्

अखिल भारतीय कालिदास समारोह 4 से 10 नवम्बर तक उज्जैन में, देश के बारह से अधिक प्रान्तों के विद्वान, कलाकार और संस्कृतिकर्मी भाग लेंगे

सारस्वत आयोजनों के अंतर्गत होंगे कालिदास साहित्य के विविध पक्षों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के छह सत्र, व्याख्यानमाला के पाँच सत्र एवं तीन स्पर्धाएं  अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन संस्कृत वादविवाद, राज्य स्तरीय अन्तरमहाविद्यालयीन कालिदास काव्य पाठ और हिंदी वादविवाद प्रतियोगिताएँ होंगी   उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन के तत्वावधान में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, जिला प्रशासन एवं कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन का संयुक्त आयोजन अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2022 दिनांक 4 से 10 नवम्बर तक सम्पन्न होगा। सारस्वत एवं सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न भागों के सैकड़ों विद्वान, संस्कृतिकर्मी, कलाकार, शोधकर्ता और विद्यार्थी उज्जैन आ रहे हैं। समारोह के शुभारंभ के पूर्व 3 नवंबर को मंगल कलश यात्रा प्रातः 10:00 से प्रातः रामघाट से प्रारंभ होकर कालिदास संस्कृत अकादमी पहुंचेगी। इसी रात्रि को नांदी के अंतर्गत महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां होंगी। महाकवि कालिदास की विश्वविश्रुत कृति विक्रमोर्वशीय से अनुप्राणित चित्र एवं मूर्ति कलाकृतियों की राष्ट्रीय कालिदास प्रदर्शनी दिनांक 4 नवम्बर को उद्घाटन के पश्च

फोटोग्राफी एक ऐसी कला जो आपको परमात्मा से जोड़ती है

फोटोग्राफी : कला से पत्रकारिता तक पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला, हिन्दी अध्ययनशाला और गांधी अध्ययन केन्द्र द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। फोटोग्राफी : कला से पत्रकारिता विषय पर आधारित कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर श्री कैलाश सोनी, देवास ने युवाओं को फोटोग्राफी के महत्व और फोटोग्राफ में आवश्यक बातों को प्रायोगिक तरीके से समझाया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार जीवनसिंह ठाकुर, देवास एवं कला संकायाध्यक्ष प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, प्रो गीता नायक ने फोटोग्राफी कला के विविध आयामों पर प्रकाश डाला।  अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर कैलाश सोनी, देवास ने प्रोफेशनल डीएसएलआर और मोबाइल कैमरे दोनों के प्रयोग के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि फोटोग्राफी करते हुए किन बातों का ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जो आपको परमात्मा से जोड़ती है। इस विधा के लिए समय की पाबंदी और फिट रहना बहुत जरूरी है। फोटोग्राफी के क्षेत्र में एक-एक पल

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस तथा भगवान धन्वन्तरि पूजन महोत्सव आज आयुर्वेद महाविद्यालय में संपन्न हुआ

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि दिनांक 23/10/2022 रविवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस तथा भगवान धन्वन्तरि का पूजन आयुर्वेद महाविद्यालय में संपन्न हुआ। उन्होने बताया कि 2016 में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा धन्वन्तरि जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस उपलक्ष्य संपूर्ण देश में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस को सभी आयुर्वेद महाविद्यालयों में धूम-धाम से मनाया जाता है। आज के कार्यक्रम में धन्वन्तरि पूजन में मुख्य अतिथि माननीय डॉ. मोहन यादव जी, उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन, माननीय श्री अनिल फिरोजिया जी, सांसद उज्जैन, माननीय श्री मुकेश टटवाल जी, महापौर उज्जैन नगर निगम, माननीय श्री पारसचंद जी जैन विधायक उज्जैन उत्तर, माननीय श्री विभाष जी उपाध्याय, उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद् म.प्र. , माननीया श्रीमती कलावती यादव, सभापति उज्जैन नगर निगम, माननीय श्री विवेक जी जोशी, शहर जिला अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने भगवान धन्वन्तरि की उत्पत्ति तथा धन्वन्तरि जयंती

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार