Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

विषय विशेषज्ञ विद्वानों और अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध लोगों से मिलने से विद्यार्थियों का लाभ होगा एवं उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा

विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न उज्जैन। विदेश मंत्रालय के सहायक सचिव डॉक्टर रमेश चंद्रा ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।  विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए डॉक्टर चंद्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को हर पल सीखते रहना चाहिए और जीवन में अपने लक्ष्य को पाने के लिए संकल्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कहा कि भारत वर्ष की उन्नति में युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है और आगे भी भारत के विश्व गुरु बनने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि युवा दृढ़ संकल्पित रहें और ऐसे कार्य करें जो समाज एवं देश के लिए हितकारी हों।  इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपने विषय के विशेषज्ञ विद्वानों से विद्यार्थियों का संपर्क होते रहना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को बहुत कुछ नया और उपयोगी सीखने को मिलता है जो उनके लिए हितकारी होता हैं। इसलिए शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे विशेषज्ञों से विद्यार्थियों का संवाद करवाएँ रहें। इससे विद्यार्थी लाभान्वित होते

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री सिंह

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 उज्जैन। मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के उज्जैन स्थित निवास पर शनिवार, 07 सितंबर 2024 को उनके पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह पहुंचे। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar 🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩

विक्रम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में हुआ गणेश उत्सव का श्री गणेश

वाग्देवी भवन में हुई श्री गणेश स्थापना एवं पूजन आरती   उज्जैन। गणेश उत्सव का दस दिवसीय पर्व शनिवार को धूमधाम के साथ शुरू हुआ। सुबह से देर शाम तक अलग-अलग मुहूर्तों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में भी गणेश उत्सव का अयोजन किया जा रहा है। आज गणेश उत्सव के पहले दिन गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यपरिषद के वरिष्ठ सदस्य माननीय राजेशसिंह कुशवाह जी और विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। पुरातत्वविद् डॉ रमण सोलंकी  कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर वाग्देवी भवन में श्री गणेश स्थापना एवं पूजन विधि सम्पन्न हुई। अतिथियों द्वारा वाग्देवी भवन में श्री विनायक और सरस्वती जी का पूजन किया गया।  उत्सव का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्वरूप का परंपरागत विधि- विधान के साथ पूजन- अर्चन कर स्थापना और आरती के साथ किया गया। अध्ययनशाला में दस दिनों तक विभिन्न धार्मिक आयोजन भी होंगे। शनिवार को उत्साह के साथ एकदंत का दस दिवस

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षकों की व्यापक भूमिका पर बल दिया गया है – कुलगुरु प्रो पांडेय

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षकों की भूमिका और शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न मिट्टी द्वारा श्रीगणेश प्रतिमा निर्माण की कार्यशाला सम्पन्न   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन के सहयोग से विद्यार्थी कल्याण विभाग, हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला तथा ललित कला अध्ययनशाला द्वारा राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षकों की भूमिका और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अभिकेंद्रित  परिसंवाद की अध्यक्षता  कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने की। वाग्देवी भवन में आयोजित परिसंवाद की मुख्य अतिथि डॉ दक्षा जोशी, अहमदाबाद एवं मुख्य वक्ता कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा देवेन्द्र आचार्य, श्री ब्रजकिशोर शर्मा, प्रो गीता नायक, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा, श्रीमती रंजना फतेपुरकर, इंदौर आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मिट्टी द्वारा श्रीगणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया, जिसमें अनेक शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला का निर्देशन रूपांत

विज्ञान, समाज और संस्कृति के समग्र दृष्टिकोण से हम विकसित भारत बनेंगे - डॉ. रंजना अग्रवाल

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में "साइंस, सोसाइटी एंड कल्चर: अ होलिस्टिक एप्रोच फॉर विकसित भारत" विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।  मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रंजना अग्रवाल, निदेशक सीएसआईआर-निस्पर, उपस्थित थीं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भारत में अनादि काल से विज्ञान की परंपरा विद्यमान रही है। हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई से मिले साक्ष्य इस बात का प्रमाण हैं कि उस समय के लोगों में विज्ञान की समझ थी। प्राचीन काल में भारत की महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धियों में महर्षि सुश्रुत द्वारा खोजी गई शल्य चिकित्सा प्रमुख है; उन्हें आज भी 'फादर ऑफ सर्जरी' के रूप में माना जाता है। नागार्जुन ने रसायन विज्ञान का आधार रखा। उन्होंने यह भी बताया कि मनुष्य और विज्ञान का विकास एक साथ होता है। विकसित भारत की कल्पना के लिए विज्ञान, समाज और संस्कृति के समग्र दृष्टिकोण का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। विज्ञान हमारे समाज और संस्कृति का हिस्सा है। विज्ञान ने कठिन से कठिन कार्य को सरल बना दिया है। आज देश की तरक्की और अर्थव्यवस्था की ताकत विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर निर्भर करती है। विज्ञान को

एनआईटीटीटीआर भोपाल छत्तीसगढ़ में ड्रोन एवं सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में करेगा कार्य

निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस भेंट में निटर भोपाल के विस्तार केंद्र रायपुर, में इमर्जिंग एवं फ्यूचर टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में अनुसंधान, नवाचार और कौशल पार्क की स्थापना पर विस्तृत चर्चा की गयी। निटर भोपाल ने विस्तार केंद्र रायपुर में ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अल्पकालिक पाठ्यक्रम, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव दिया जो कि क्रेडिट बेस्ड रहेंगे।जिसकी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रूचि लेते हुए निटर की प्रशंसा की।  विस्ता केंद्र उद्योग की मांगों और नियामक मानकों को पूरा करते हुए कुशल ड्रोन पायलटों और तकनीशियनों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। यह प्रस्ताव भारत सरकार की ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने और 2030 तक भारत को ड्रोन के लिए प्रमुख वैश्विक केंद्र बनाने की पहल के अनुरूप है। एनआईटीटीटीआर भोपाल ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), व भिलाई प्रौद्योगि

विक्रम विश्वविद्यालय के आईआईपीएस विभाग में वृक्षारोपण कर शिक्षक दिवस मनाया गया

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (आईआईपीएस) MBA विभाग में शिक्षक दिवस पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया और शिक्षक दिवस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि, यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर होता है, क्योंकि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और जीवन की सच्ची शिक्षा प्रदान करते हैं।  विभाग के डायरेक्टर डॉ. एस. के. मिश्रा ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।  इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकगण डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. टीना यादव, डॉ. नेहा वर्मा, डॉ. निधि चौहान और कर्मचारी सुनील मालवीय भी उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार