नागदा : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा आज नागदा नगर में कोरोना के चलते स्वस्थ एवं सकारात्मक समाचारों के द्वारा क्षेत्र में संस्था के वेबीनार आयोजनों का समग्रता से प्रकाशन किया। इस हेतु आज समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर जी डी अग्रवाल, इंदौर, राष्ट्रीय शिक्षक संघ चेतना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा संरक्षक एवं कुलानुशासन, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विशेष आतिथ्य में कथा श्री राजेंद्र कांठेड़ समाजसेवी एवं व्यापारी कवि की अध्यक्षता में नगर के 56 पत्रकारों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया । स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय डॉक्टर प्रभु चौधरी महासचिव तथा संस्था परिचय श्री अनिल ओझा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंदौर ने दिया । समारोह का संचालन कवि एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुंदर लाल जोशी सूरज ने एवं आभार प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष श्री हरचरण सिंह चावला ने माना । इस अवसर पर नागदा इकाई के अध्यक्ष के रूप में श्री अशोक गौर, ओज रस के कवि को नियुक्ति पत्र महासचिव द्वारा प्रदान किया गया। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi b