राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन हमारे विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करता है - कुलपति प्रो पांडेय
कुलपति के साथ शैक्षणिक संवाद का आयोजन सम्पन्न विद्यार्थियों को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए एक निश्चित लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक है। लक्ष्य निर्धारण में अनुभवी विषय विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु शेषषायी महाविद्यालय, नागदा द्वारा शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नागदा में स्थित समस्त महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राचार्य, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम में कुलपति ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। शेषशायी महाविद्यालय, नागदा द्वारा शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30 जुलाई 2022 को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा लक्ष्य निर्धारण हेतु मार्गदर्शक उपलब्ध करवाना था। शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, वर्धमान कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की सहभागिता थी।