भोपाल। स्वर्गीय श्री रामचंद्र सिंह कुशवाह स्मृति रेपिड शतरंज स्पर्धा का पुरस्कार वितरण सामरोह श्रीमती पार्वती कुशवाह, प्रतीक सिंह तोमर धर्मेंद्र सिंह एवं राजेश सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
स्पर्धा में विभिन्न प्रदेशों के 51 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों के साथ 120 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा एवं उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सात चक्रों में सम्पन्न स्पर्धा में भोपाल के वेदांत भारद्वाज ने 6 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान उज्जैन के देवांश सिंह एवं तृतीय स्थान प्रणय चोरड़िया (उदयपुर), चतुर्थ रवि पल्सुले (भोपाल), पांचवां हर्षित डावर (इंदौर), छठा मुकेश मंडलोई (कोटा), सातवां अमित कुमार दाद (भीलवाड़ा), आठवां संजीव सिंह चौहान (उज्जैन), नौवां आयुष जैन (उदयपुर), दसवां उत्कर्ष भागवत (उज्जैन), ग्यारहवां आदित्य आचार्य (देवास), बारहवां निखिल महाजन (इंदौर) तेरहवां प्रतीक चांदवानी (इंदौर),, चौदहवां शुभम कुशवाह (उज्जैन) एवं पंद्रहवां स्थान शिवम् जोशी (बीसीए उज्जैन) ने प्राप्त किया।
वहीं अन्य आयु वर्गों में अंडर 19 में वैभव नेमा (नरसिंहपुर) प्रथम, यथार्थ जैन द्वितीय, (इटारसी), तृतीय आरव सिंह (देवास), अंडर 15 में प्रथम दर्शील अय्यर (इंदौर), द्वितीय वैदिक मोहिते (बीसीए उज्जैन), तृतीय अनमोल चौहान (इंदौर), अंडर 11 में प्रथम दक्षित सोडाणी (इंदौर) , द्वितीय अपार मकवाना (इंदौर), तृतीय अयाचित रिद्धेश (देवास), अंडर 9 में प्रथम दर्श बेताला (इंदौर), द्वितीय अवीक अग्रवाल (उज्जैन), तृतीय आर्यांश राठौर (भोपाल), अंडर 7 में प्रथम रुद्रांश भास्कर कटियार (उज्जैन), द्वितीय योग्या बत्रा (इंदौर), तृतीय वैदिक गुप्ता (बीसीए उज्जैन), बेस्ट बालिका वर्ग में प्रथम सिया नीरज कुशवाह (बीसीए उज्जैन), द्वितीय अंजली श्रीवास्तव (इंदौर), तृतीय प्रावि सिंह तोमर तथा वरिष्ठ खिलाड़ी वर्ग में प्रथम के. सी. सोनी (उज्जैन), द्वितीय चंद्रभान सिंह पवार (भोपाल), तृतीय स्थान ओ. पी. कंवल (उज्जैन) ने प्राप्त किया ।
स्पर्धा का संचालन निर्णायक दल (अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक) यशपाल अरोरा, फ़िदे आर्बिटर अंकुर सिंह ठाकुर , एस ऐन ए आयुष्मान सैनी (सागर), रोहित परमार, निष्ठा कुशवाह रश्मि जैन, वीणा घाटगे, एवं तारे (उज्जैन) आदि ने निर्विवाद सम्पन्न कराई।
कार्यक्रम का संचालन नीरज सिंह कुशवाह ने किया एवं आभार स्पर्धा सचिव रूपेश कुमारी कुशवाह ने माना।
Comments