Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

विद्यार्थी ज्ञान के जनक बने एवं अपने शिक्षक के साथ द्विपक्षीय संवाद करें, जिससे शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के ज्ञान में वृद्धि हो- कुलपति प्रोफेसर पांडेय

उज्जैन। प्राणिकी एवं जैव-प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के औचक निरीक्षण पर पहुंचे विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्हें सूक्ष्मजीव एवं पर्यावरण से सम्बंधित तत्कालीन विषयों पर समझाते हुए उन्हें शिक्षक के साथ सक्रिय संपर्क में रहने के लिए निर्देशित किया।  दिनांक 31 मार्च 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय प्राणिकी एवं जैव-प्रौद्योगिकी अध्य्यनशाला औचक निरीक्षण पर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम अध्ययनशाला के संग्रहालय का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से उसे और व्यवस्थित रूप से संग्रहित करते हुए उसमें नए स्पेसीमिन शामिल करने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि प्रोफेसर पांडेय जब भी जैवप्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों से संपर्क में आते हैं, तब वे अक्सर इन विद्यार्थियों की कक्षा लेते हैं। वे वनस्पति और जैवप्रौद्योगिकी के प्रोफेसर होने के कारण इस विभाग में वे प्रारंभ से ही कक्षा लेते आये हैं। माननीय कुलपति जी ने विद्यार्थियों को सूक्ष्मजीव विज्ञान के अंतर्गत आने वाले बैक्टीरिया और उनक

विविध शैलियों में विक्रम तीर्थ सरोवर का दृश्य चित्रण किया चालीस से अधिक चित्रकारों ने

विश्वविद्यालय परिसर स्थित विक्रम तीर्थ सरोवर के निर्माण के बाद पहली बार हुआ सरोवर परिवेश का विविध शैलियों में स्थल चित्रांकन रामनवमी पर 30 मार्च को उज्जैन । मित्र भारत संस्था, उज्जैन द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के सहयोग से आयोजित कला शिविर में परिसर स्थित विक्रम तीर्थ सरोवर का चित्रांकन तीन पीढ़ियों के तूलिका कलाकारों द्वारा किया गया। रामनवमी प्रसंग पर सत्यविक्रम सुव्यक्त दिवस तदनुसार 30 मार्च, गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 8.30 से यह रूपांकन प्रारंभ हुआ। मालवा के चालीस से अधिक कलाकारों ने विविध शैलियों में लैण्डस्केप के माध्यम से विक्रम सरोवर का सुंदर चित्रांकन किया। प्रारम्भ में आयोजन में सम्मिलित कलाकारों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कलाकार श्री बृज खरे ने कहा कि 2005 में तत्कालीन कुलपति प्रो रामराजेश मिश्र की संकल्पना से तैयार किए गए विक्रम तीर्थ सरोवर के तट पर इस सामूहिक स्थल चित्रांकन का उद्देश्य जल स्रोतों के साथ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता था। चित्रांकन के पश्चात् प्रातः काल 11 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

धन्वन्तरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत "पुष्य नक्षत्र" दिनांक 31/03/2023 शुक्रवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। गौरतलब है कि स्वर्णप्राशन में दिये जाने वाली औषधियां बच्चों के बुद्धि, बल और आयु को बढ़ाते हैं तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर शिशु को बार-बार बीमार होने से बचाते हैं। वर्तमान आधुनिक युग में आम जनता का विश्वास आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

विक्रम विश्वविद्यालय में अपशिष्ट कचरा प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर नवाचार होगा

उज्जैन। माधव भवन, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ठोस अपशिष्ट पदार्थों (कचरा) से सम्बंधित परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लू प्लेनेट स्किल कम्पनी के सदस्यों ने सहभागिता करते हुए कचरा प्रबंधन एवं उसके पुनः उपयोग की अवधारणा प्रस्तुत की। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। हाल के दो वर्षों में परिसर में 10,000 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण, वनविभाग के सहयोग से सांस्कृतिक वन का निर्माण एवं जल प्रबंधन आदि अनेक सराहनीय कार्य किये जा रहे है। पर्यावरण के क्षेत्र में नवाचार करते हुए प्लेनेट स्किल प्राइवेट कम्पनी के सहयोग से ठोस अपशिष्ट पदार्थों (कचरा) के प्रबंधन हेतु उनसे उपयोगी समग्री निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा है। ब्लू प्लेनेट द्वारा कचरा प्रबंधन हेतु विक्रम विश्वविद्यालय में अध्ययनरत पर्यावरण विज्ञान के प्रायोगिक एवम् सैद्धान्तिक दोनों पक्षों की व्यवस्था की जाएगी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय मे

रामनवमी पर 30 मार्च को विक्रम तीर्थ सरोवर का दृश्य चित्रण करेंगे तीस से अधिक चित्रकार

विश्वविद्यालय परिसर स्थित विक्रम तीर्थ सरोवर के निर्माण के बाद पहली बार होगा सरोवर परिवेश का स्थल चित्रांकन विक्रम तीर्थ सरोवर उज्जैन । मित्र भारत संस्था, उज्जैन द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन परिसर स्थित विक्रम सरोवर का चित्रांकन तूलिका कलाकारों द्वारा किया जाएगा। रामनवमीं प्रसंग पर सत्यविक्रम सुव्यक्त दिवस तदनुसार 30 मार्च, गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 8.30 से यह रूपांकन प्रारंभ होगा। नगर के तीस से अधिक कलाकार लैण्डस्केप के माध्यम से विक्रम सरोवर का चित्रांकन करेंगे। यह जानकारी देते हुए संयोजक वरिष्ठ कलाकार श्री बृज खरे ने बताया कि चित्रांकन के पश्चात् प्रातः काल 11 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में, कार्यपरिषद सदस्य श्री राजेशसिंह कुशवाह के विशिष्ट आतिथ्य में एवं कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक द्वारा कलाकारों को सम्मानित करते हुए अभिनन्दन पत्र अर्पित किए जाएंगे। इस सरोवर का निर्माण सन 2005 में बिना किसी अनुदान के साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान से तत्कालीन कुलपति प

Ram Navami 2023 : राम नवमी पर इन 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत, मिलेगा अद्भुत योग का लाभ

Ram Navami 2023 : ■ राम नवमी पर इन 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत, ■ मिलेगा अद्भुत योग का लाभ गुरुवार, 30 मार्च 2023 को इस साल श्री राम नवमी पर अत्यंत दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है. जो कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. ● आइए, जानते हैं राम नवमी पर किन राशियों की किस्मत के ताले खुल जाएंगे. इस वर्ष गुरुवार, 30 मार्च 2023 को श्री राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन होता है. इस दिन भगवान राम के साथ मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा होती है. हिंदू धर्म में राम नवमी के पर्व का विशेष महत्व है. इस साल राम नवमी पर अत्यंत दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है. जो कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. इन शुभ योग के संयोग से तीन राशियों के धन, व्यापार, नौकरी और भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. श्रीराम और श्रीबजरंगबली की इन पर कृपा बरसेगी. ● आइए जानते हैं राम नवमी पर किन राशियों की किस्मत के ताले खुल जाएंगे. राम नवमी 2023 शुभ योग का संयोग (Ram Navami 2023 Shubh

विक्रम विश्वविद्यालय के डॉ सक्सेना की उपलब्धि, सफल रिसर्च के बाद इंडियन पेटेंट भी मिला

उज्जैन । स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के समन्वयक डॉ विष्णु कुमार सक्सेना को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में शोध करने के उपरांत हॉस्पिटल एनवायरनमेंट मॉनिटरिंग रोबोटिक डिवाइस का इंडियन पेटेंट करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस शोध में उन्होंने अस्पताल के पर्यावरण निगरानी रोबोटिक डिवाइस के एक नए डिजाइन का आविष्कार किया है। अस्पताल पर्यावरण निगरानी रोबोटिक डिवाइस डिजाइन में रोगियों के बारे में डेटा प्राप्त करने के लिए ऑपरेटिंग रूम, आईसीयू और आपातकालीन वार्ड में डॉक्टरों के प्रवेश, निगरानी और सहायता करने का एक तंत्र शामिल है, जिसमें दिखाए गए लक्षण, डॉक्टर की सहायता और उनके द्वारा उठाए गए आवश्यक कदम भी शामिल है। प्रत्येक क्रिया को बारीकी से देखा और दर्ज किया जाता है। यदि रोबोट सिस्टम किसी त्रुटि या किसी आवश्यक कदम के छूट जाने की पहचान करता है, तो यह एक सूचना भेजेगा या पिछली कार्रवाई के विश्लेषण के आधार पर एक अलर्ट जारी करेगा। नए प्रशिक्षु इंटर्न खुद को प्रमाणित करके और विशेष वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ किए गए सभी कार्यों को सीखकर डेटा प

इंटीरियर डिज़ाइनिंग एक कला और विज्ञान

काशवी जैन, इंटीरियर डिज़ाइनर इंटीरियर डिज़ाइनिंग एक कला और विज्ञान है जो किसी स्थान के इंटीरियर को और अधिक सौंदर्यपूर्ण रुप से कार्यात्मक वातावरण बनाता है। चाहे आप घर, कार्यालय, होटल या रेस्टोरेंट डिजाईन कर रहे हो, इंटीरियर डिजाईनर एक ऐसी जगह बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो सुंदर और व्यावहारिक दोनों हो । इंटीरियर डिज़ाइनिंग सिर्फ सही रंग पैलेट या सही फर्निचर के सिलेक्शन करने के बारे में नही है । यह एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें सावधानीपूर्वक योजना, समन्वय और विस्तार पर ध्यान देना शामिल है । एक अच्छे इंटीरियर डिज़ाइनर को क्लाइंट की जरूरतों और प्राथमिकताओं के साथ-साथ जगह की कमी जेसे आकर और लेआउट को समझाना चाहिए । इंटीरियर डिज़ाइनिंग के प्रमुख तत्वों में से एक स्पेस प्लानिंग है। इसमें स्पेस का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका निर्धारित करने के लिए स्पेस का विश्लेषण करना शामिल है । इसमें एक ऐसा लेआउट बनाना भी शामिल है जो कार्यात्मक और सौंदर्य दोनों तरह से मनभावन हो । उदाहरण के लिए, एक बैठक कक्ष का लेआउट आरामदायक और बातचीत के लिए अनुकूल होना चाहिए, जबकि एक रसोई का लेआउट कुशल होना चा

SoET के विद्यार्थियों को विक्रम विश्वविद्यालय से मिला शासकीय रोजगार एवं स्वर्ण पदक

उज्जैन। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 2018-2022 के सत्र के विद्यार्थियों ने विगत 22 मार्च 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित 27 वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया एवं नीति आयोग भारत सरकार वैज्ञानिक डॉक्टर विजय कुमार सारस्वत, माननीय विधायक पारस चंद्र जैन, डॉ. मिलेन्द्र मराठे, वरिष्ठ शिक्षाविद्, विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक आदि अतिथियों द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिकल ब्रांच की सन्यालिका भारती ने इलेक्ट्रिकल ब्रांच के साथ-साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक प्राप्त किये। सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के मोहन डांगी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच  के आनंद शहनोई, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच के अयान शाह को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इसके साथ ही उपयंत्री भर्ती परीक्षा 2022 के अंतर्गत 40 से अधिक विद्यार्थियों का चयन मध्य प्रदेश राज्य शासकीय सेवा में चयन हुआ। साथ ही 20 से अधिक विद्यार्थियों का चयन राज्य अभियांत्रिकी से

वसंत उत्सव 2023 प्रदर्शनी एवं मेला

उज्जैन। स्वस्तिक महिला उद्योग सहकारी समिति मर्यादित द्वारा कॉसमॉस मॉल नानाखेड़ा, उज्जैन में 25-26 मार्च 2023  को दो दिवसीय मेला लगाया गया जिसका उद्घाटन महापौर श्री मुकेश टटवालजी, श्री मती रंजना झा (अयाची फाउंडेशन ), श्री पी.के. झा (चीफ जनरल मैनेजर (एनएसआईसी अहमदाबाद), डॉ. प्रीति गायकवाड़ (फॉरेंसिक ऑफिसर उज्जैन), श्री विनोद व्यास (डिप्टी जनरल मैनेजर (एनएसआईसी इंदौर ) , श्री हेमंत श्रीवास्तव (ब्रांच मैनेजर  बैंक ऑफ़ इंडिया मक्सी रोड उज्जैन) , श्री अतुल वाजपेयी (जिला व्यापार उद्योग केंद्र), श्रीमती माया बदेका ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन करके किया। मेंले में 50 उत्कृष्ट क्वालिटी के स्टाल लगाए गए । जिसमें महेश्वरी साड़ीस , सिल्क सूती सूट्स , टेरा कोटा, बैग्स , आर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स , बाघ प्रिंट , याबू , अजरक की साड़िया , एम्ब्रायडरी सुट्स , हैंडीक्राफ्ट्स , डेकोरेटिव आइटम्स , ज्वेलरी रखे गए है ।  राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के सहयोग से इस मेले का आयोजन किया गया है । (एनएसआईसी )एवं (एमएसएमई) के मेलो से सम्बंधित सभी जानकारी दी गई ।

अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं एक्सीलेंस अवार्ड समारोह सम्पन्न हुआ

भारतीय ज्ञान परंपरा में मौजूद वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी महत्व के तथ्य नवीन अनुसंधान में उपयोगी हैं - कुलपति प्रो पांडेय प्राप्त ज्ञान को नई पीढ़ी तक ले जाने के साथ ज्ञान को आर्थिक मूल्य में बदलना होगा - कुलपति प्रो मेनन   अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं एक्सीलेंस अवार्ड समारोह 26 मार्च को सम्पन्न हुआ कृष्ण बसंती रिसर्च एवं लिटरेचर एक्सिलेंस अवार्ड 2023 से अलंकृत किया गया देश के अनेक शोधकर्ताओं और साहित्यकारों को उज्जैन। कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति, उज्जैन द्वारा अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका, विक्रम विश्वविद्यालय, महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दो दिवसीय उज्जैन साहित्य महोत्सव कृष्ण बसंती रिसर्च / लिटरेचर एक्सिलेंस अवार्ड 2023 तथा भारतीय ज्ञान प्रणाली का योगदान और अनुसंधान में नवाचार पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 26 मार्च 2023 को अभिरंग नाट्यगृह, कालिदास अकादेमी, उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि हिंदी संस्थान आगरा के विभागाध्यक्ष प्रो उमापति

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार