विक्रमोत्सव 2024 के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय में होंगी विक्रमादित्य पर केंद्रित संगोष्ठी, व्याख्यान एवं परिचर्चा
विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में होगा विक्रमादित्य के योगदान और युग परिवेश पर मंथन उज्जैन। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ स्वराज संस्थान संचालनालय, मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव 2024 के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में दिनांक 1 मार्च से 12 मार्च तक सम्राट विक्रमादित्य के योगदान और उनके युग परिवेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर केंद्रित विशिष्ट व्याख्यान, संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इन व्याख्यानमालाओं एवं संगोष्ठियों के माध्यम से सम्राट विक्रमादित्य की न्याय व्यवस्था, विक्रमादित्य युगीन अर्थव्यवस्था, संस्कृति, पुरातत्व, लोकाख्यान, विज्ञान और तकनीकी, ज्योतिर्विज्ञान, कृषि, पर्यावरण, राजत्व, साहित्य, आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञ विद्वान प्रकाश डालेंगे। ये कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 12 बजे आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य समन्वयक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा एवं प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि 1 मार्च से 9 अप्रैल तक विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नव जागरण और भारत