उज्जैन : गुरुवार दिनांक 30 सितम्बर 2021 को भौतिकी अध्ययनशाला के प्रांगण में विभाग द्वारा संचालित फिजिक्स क्लब के तत्वावधान में तथा वन विभाग के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ७५ पौधों का रोपण किया गया । जिसमे वन विभाग की अधिकारी श्रीमति अनुभा त्रिवेदी (एसडीओ, उज्जैन ), विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डे, विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति दुबे , सह प्राध्यपक डॉ. निश्छल यादव, अतिथि विद्वान, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे । माननीय कुलपति जी ने इस अवसर पर कहा की जो पौधे रोपे जा रहे है उनका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है एवं उन्होंने "सेल्फी विथ प्लांट्स" कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समस्त उपस्थित भौतिकी अधययनशाला परिवार के सदस्यों को एक-एक पौधा संरक्षित करके उनको समय-समय पर पौधे की स्थिति से सम्बंधित रिकॉर्ड रखने तथा मूल्यांकन प्रणाली में पौधा रोपण व संरक्षण प्रक्रिया के अंक विद्यार्थियों को देने का सुझाव दिया । भौतिकी अधययनशाला में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी का अव...