Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध   कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

अमरवीर दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात। - प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा माई ऐड़ा पूत जण, जेहड़ा दुरगादास। मार मंडासो थामियो, बिण थम्बा आकास।। आठ पहर चौसठ घड़ी घुड़ले ऊपर वास। सैल अणी हूँ सेंकतो बाटी दुर्गादास।। भारत भूमि के पुण्य प्रतापी वीरों में दुर्गादास राठौड़ (13 अगस्त 1638 – 22 नवम्बर 1718)  के नाम-रूप का स्मरण आते ही अपूर्व रोमांच भर आता है। भारतीय इतिहास का एक ऐसा अमर वीर, जो स्वदेशाभिमान और स्वाधीनता का पर्याय है, जो प्रलोभन और पलायन से परे प्रतिकार और उत्सर्ग को अपने जीवन की सार्थकता मानता है। दुर्गादास राठौड़ सही अर्थों में राष्ट्र परायणता के पूरे इतिहास में अनन्य, अनोखे हैं। इसीलिए लोक कण्ठ पर यह बार बार दोहराया जाता है कि हे माताओ! तुम्हारी कोख से दुर्गादास जैसा पुत्र जन्मे, जिसने अकेले बिना खम्भों के मात्र अपनी पगड़ी की गेंडुरी (बोझ उठाने के लिए सिर पर रखी जाने वाली गोल गद्देदार वस्तु) पर आकाश को अपने सिर पर थाम लिया था। या फिर लोक उस दुर्गादास को याद करता है, जो राजमहलों में नहीं,  वरन् आठों पहर और चौंसठ घड़ी घोड़े पर वास करता है और उस पर ही बैठकर बाटी सेंकता

भारत सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

पाँचवें चरण का लॉकडाउन, अनलॉक 1.0 का चरण होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को दिया संदेश  भोपाल : रविवार, मई 31, 2020, 21:14 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा है कि देश के हमारे वैश्विक नेता दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संघर्ष में हमें नई राह बतायी, देश का कुशल नेतृत्व किया, जिसके चलते हमने कोरोना पर काफी हद तक विजय पा ली है। हमारे कोरोना योद्धाओं के निरंतर परिश्रम एवं जनता के सहयोग से आज हम प्रदेश में भी कोरोना को ठीक ढंग से नियंत्रित कर पाए हैं। परंतु अभी निरंतर सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। हमें कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्र दो गज की दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग), फेस कवर (मास्क लगाना), बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना का सख्ती से पालन करना होगा। तभी हम देश एवं प्रदेश से कोरोना को पूरी तरह भगा पाएंगे। लॉकडाउन के चौथे चरण के समाप्त होने के बाद पाँचवा चरण अनलॉक 1.0 चरण होगा। हम इसमें भारत सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन करेंगे। साथ ही प्रदेश मे

लकवाग्रस्त महिला ने कोरोना को हराया, पीटीएस से 3 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये

अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर ने शुभकामनाओं सहित विदा किया उज्जैन 31 मई। रविवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से तीन लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। स्वस्थ होने वाले लोगों में एक उज्जैन तथा दो महिदपुर के थे। उल्लेखनीय है कि रविवार को स्वस्थ होकर अपने घरों को गये लोगों में एक महिला भी शामिल थी, जो लकवाग्रस्त थी। इन्होंने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को भी मात दी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों की ताली बजाकर हौसला अफज़ाई की। अधिकारियों द्वारा लोगों से उनका हालचाल पूछा गया तथा पीटीएस में उनके अनुभव की जानकारी ली गई। अपर कलेक्टर श्री गुर्जर एवं चिकित्सकों द्वारा लोगों को शुभकामनाएं दी गई तथा अपने घरों के लिये रवाना होने से पहले 7 से 14 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमें

प्रधानमंत्री श्री मोदी मैन ऑफ आइडियाज

श्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में सराहनीय कार्य   भोपाल : रविवार, मई 31, 2020, 17:19 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी मैन ऑफ आइडियाज है। अद्भुत नेता है। उनकी प्रेरणा हमें काम करने के लिए नया उत्साह देती है। लोक कल्याण की भावना उनकी वाणी से प्रकट होती है। उन्होंने देश में कोरोना संकट की गंभीरता को समय रहते पहचाना, हमें उससे परिचित कराया तथा आगाह किया। उनके कुशल नेतृत्व में हमने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना की चुनौती को अवसर बनाया है। आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। देश के साथ ही राज्य, कस्बे, गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। लोकल वोकल बनेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्राकृतिक संकट साइक्लोन, टिड्डी हमले आदि को भी समय से भाप

पलाश और कुसुम लाख के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि

उज्जैन 31 मई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के पालन में राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा पलाश और कुसुम लाख के लिये निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्यों में वृद्धि की गई है। अब संग्राहकों से पलाश लाख 150 रूपये प्रति किलो के बजाय 200 रूपये प्रति किलो और कुसुम लाख 230 रूपये की जगह 275 रूपये प्रति किलो न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर से खरीदा जायेगा।              राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा संग्रहण वर्ष 2020 के लिये पुनर्निधारित दरें एवं उनमें हुई बढ़ोत्तरी इस प्रकार हैं :   क्रं लघु वनोपज पुरानी दर राशि रूपये नवीन दर राशि रूपये बढ़ोत्तरी का प्रतिशत 1. अचार गुठली 109 130 19% 2. पलाश लाख 130 200 53% 3. कुसुम लाख 203 275 35% 4. हर्रा 15 20 33% 5. बहेड़ा 17 25 47% 6. बेल गुदा 27 30 11% 7. चकोड बीज 14 20 42% 8. शहद 195 225 15% 9. महुआ फूल 30 35 16% 10. महुआ बीज 30 35 16% 11. करंज बीज 35 40 14% 12. नीम बीज 23 30 30% 13. साल बीज 20 20 - 14. नागरमोथा 27 35 29% Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khab

म.प्र.विकलांग सहायता समिति द्वारा राहत कार्यों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों की देखभाल हेतु परामर्श

            उज्जैन 31 मई। मप्र विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांग बच्चों व उनके परिवार हेतु कोविड-19 राहत कार्यों  को उज्जैन जिले के अलावा राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास एवं इंदौर  जिलों में भी संचालित  किया गया।             समिति संचालक फादर जॉर्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 406 परिवारों को  राहत कार्यों  के अंतर्गत आवश्यक कच्चा राशन, मास्क एवं अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गई तथा कुछ बच्चों को आवश्यक दवाइयां भी पहुंचाई गई। कंटेनमेंट क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के सहयोग से सामग्री  वितरित की गई। उन्होंने कहा कि इस समय दिव्यांगजन एवं उनके परिवारों को सहयोग के साथ-साथ  मनोबल बढ़ाया जाना जरूरी है, इस हेतु संस्था द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।             इसके अलावा अन्य जरूरतमंद लोगों को भी 5700 मास्क, 400 दस्ताने तथा 600 बोतल सेनीटाइजर का वितरण किया जा चुका है। सामग्री वितरण के साथ-साथ लॉकडाउन अवधि में दिव्यांग बच्चों की उचित देखभाल सुरक्षा की आवश्यकता को देखते हुए संस्था की विशेष शिक्षकों की टीम द्वारा लगातार परामर्श प्रदान किया जा रहा है। Bkk News Bekhabaron Ki Kh

बन्दियों से मुलाकात 30 जून तक प्रतिबंधित

उज्जैन 31 मई। जेल मुख्यालय द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से बन्दियों की मुलाकात को पूर्व में 31 मई तक प्रतिबंधित किया गया था। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में लगाये गये प्रतिबंध को बढ़ाते हुए इसे 30 जून तक कर दिया गया है। उक्त प्रतिबंध के अनुक्रम में केन्द्रीय जेल उज्जैन एवं उज्जैन सर्कल की अधीनस्थ जिला जेल शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, सबजेल तराना, महिदपुर, बड़नगर, सुसनेर, शुजालपुर, सोनकच्छ, कन्नौद, बागली में भी 30 जून तक बन्दियों की मुलाकात पूर्णत: बन्द रहेगी। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 8 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर घर गये

अपर कलेक्टर श्री रावत ने दी शुभकामनाएं             उज्जैन 31 मई। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 31 मई को आठ लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: ठीक होकर अपने घर गये। आरडी गार्डी के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत एवं डॉक्टर्स ने स्वस्थ होकर जा रहे लोगों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री रावत ने सभी लोगों को  शुभकामनाएं दी तथा उन्हें हिदायत दी कि वे डॉक्टरों द्वारा बताये गये सुरक्षात्मक उपायों का आगामी 7 से 14 दिनों तक पालन करें और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग से रहें। इस अवसर पर डॉ.सुधाकर वैद्य, डॉ.मोहित समाधिया, डॉ.आशीष शर्मा, वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा अधिकारी मौजूद थे। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त को, पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी

उज्जैन 31 मई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को एक जून से फिर शुरू किया जा रहा है। इसके ‍िलए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची एक जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जायेगी। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त 2020 को किया जायेगा। सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कार्यवाही एक जून तक करना है। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन एक जुलाई 2020 को होगा। प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजैनतिक दलों को उपलब्ध कराना और स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक एक और दो जुलाई को कराना है। प्रारूप मतदाता सूची पर एक से 9 जुलाई तक दावे-आपत्ति ली जाएंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 15 जुलाई तक किया जायेगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नगरपालिका वार्डो

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 31 मई 2020

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 31 मई 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 31 मई 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =06  आज दिनांक तक मौत =57 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं

मन की बात 2.0’ की 12वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ (31.05.2020)

प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली : 31 MAY 2020 11:32AM मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार। कोरोना के प्रभाव से हमारी ‘मन की बात’ भी अछूती नहीं रही है। जब मैंने पिछली बार आपसे ‘मन की बात’ की थी, तब, passenger ट्रेनें बंद थीं, बसें बंद थीं, हवाई सेवा बंद थी। इस बार, बहुत कुछ खुल चुका है, श्रमिक special ट्रेनें चल रही हैं, अन्य special ट्रेनें भी शुरू हो गई हैं। तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीधीरे रे-उद्योग भी चलना शुरू हुआ है, यानी, अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है। ऐसे में, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। दो गज की दूरी का नियम हो, मुँह पर mask लगाने की बात हो, हो सके वहाँ तक, घर में रहना हो, ये सारी बातों का पालन, उसमें जरा भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। देश में, सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। जब हम दुनिया की तरफ देखते हैं, तो, हमें अनुभव होता है कि वास्तव में भारतवासियों की उपलब्धि कितनी बड़ी है। हमारी जनसँख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है। हमारे देश में चुनौतियाँ भी भिन्न प्रकार की हैं, लेकिन,

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार