Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अन्य राज्य

वर्क फ्रॉम होम की अनुमति प्रदान करें इंडस्ट्रीज

बेंगलुरू। भारत की सिलिकॉन सिटी बेंगलुरू में जल संकट है। लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। हालात ये हैं कि कार धोने, गार्डनिंग करने और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कार्यों पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। लोगों को ये भी हिदायत दी गई है कि वो आधी बाल्टी पानी से नहाएं और आधे पानी से टॉयलेट साफ करें।  बैंग्लोर में बढ़ती पानी की समस्या को देखते हुए वहां इंडस्ट्रीज में काम करने बाले इंजीनियर,अन्य ऑफिस स्टाफ जिनका कार्य घर रहकर हो सकता है ने  इंडस्ट्रीज एवं सरकार से मांग की है कि, आने बाले २ से ३ महीने तक वर्क फ्रॉम होम की अनुमति प्रदान की जाए। राज्य ने पिछले तीन-चार दशकों में इतना भीषण सूखा नहीं देखा है। सरकार अविलंब इस पर ध्यान दें । 

आध्यात्मिकता से जीवन में संतुलन व खुशहाली आती है - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

माउण्टआबू ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिव जयंति महोत्सव संपन्न 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 माउंट आबू/भोपाल ।  राजस्थान के आबू स्थित ब्र.कु.ईश्वरीय विश्वविद्यालय के डायमंड हॉल में महाशिवरात्रि पर त्रिमूर्ति शिव जयन्ति के भव्य समारोह में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा शामिल हुए।  इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि, आज के तामसिक  वातावरण में मनुष्यों के लिए आध्यात्मिकता ज़रूरी है, महाशिवरात्रि शिव परमात्मा का प्रकटोत्सव है, शिव के ध्यान से जीवन में शांति व ख़ुशहाली आती है।  इसको राजयोग मैडिटेशन के माध्यम से अपनाया जा सकता है, इससे मनुष्य की आंतरिक चेतना का सशक्तिकरण के साथ जीवन मूल्यों में वृद्धि होती है और व्यवहारिक जीवन में संतुलन भी आता है।  आबू के शांतिवन परिसर में आयोजित इस अद्वितीय महाशिव रात्रि महोत्सव में परमात्मा शिव के दिव्य  महावाक्यों द्वारा नवीन स्वर्णिम युग की स्थापना एवं मानव आत्माओं के कल्याण के लिये संदेश दिये गये तथा तदुपरांत ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशाशिका राजयोगिनी रत्न मोहिनी दादी, अतिरिक्त प्रशाशिका बीके जयंती बह

प्रमुख सचिव श्री सिंह ने परिजनों संग श्री श्याम बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

🚩🚩 द्वारा, शुभम राधेश्याम चौऋषिया 🚩🚩 खाटू (सीकर-राजस्थान), गुरुवार, 29 जून, 2023 । मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जी अपनी धर्मपत्नी प्रोफेसर प्रतिमा सिंह व वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम चौऋषिया के साथ प्रातः जयपुर पहुँचे तथा वहाँ से गुरुवार, 29 जून, 2023 आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी के शुभ दिन ख़ाटूश्यामजी में श्री श्याम बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस अवसर पर प्रमुख सचिव के साथ राजस्थान विधानसभा के प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री भरत शर्मा, श्री श्याम मंदिर कमेटी के मैनेजर श्री संतोष शर्मा एवं सीकर जिला प्रोटोकॉल अधिकारी आदि साथ में उपस्थित थे ।  मन्दिर कमेटी ऑफिस में मैनेजर श्री शर्मा ने प्रमुख सचिव महोदय को श्री खाटूश्यामजी के बनने वाले दिव्य-भव्य मन्दिर की कार्य योजना की डिजाइन भी बताई और विस्तृत जानकारी से अवगत कराया । श्री खाटूश्यामजी में श्री श्याम मन्दिर कमेटी के मैनेजर श्री संतोष शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव (युगल दंपति) श्री सिंह व पत्रकार श्री चौऋषिया से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई, श्री श्याम बाबा की मो

भौतिकता की अंधी दौड़ में जीवन के मूलार्थ को दिखाते हैं संत कबीर – प्रो शर्मा

कबीर जयंती समारोह के अंतर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी, कवि सम्मेलन एवं राष्ट्ररत्न सम्मान अलंकरण सम्पन्न पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित समारोह में विद्वानों को अर्पित किए गए सन्त कबीर राष्ट्ररत्न सम्मान शिक्षक संचेतना के सन्त कबीर विशेषांक का हुआ लोकार्पण पुणे । पूना कॉलेज, पुणे एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, महाराष्ट्र राज्य इकाई द्वारा राष्ट्रीय कबीर जयंती समारोह का आयोजन पूना कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में संत कबीर दास के साहित्य की वर्तमान में प्रासंगिकता पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले साहित्यकार, शिक्षाविद एवं समाजसेवियों को राष्ट्ररत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। पुणे, महाराष्ट्र में प्रातः काल आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के उप महाप्रबंधक डॉ राजेन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि मेजर श्री संजय मिश्र, बरेली, उत्तर प्रदेश, पूना कॉलेज के प्राचार्य डॉ आफताब अनवर बेग, सम्पादक श्री अशोक अग

प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा सन्त कबीर राष्ट्ररत्न साहित्य सम्मान से अलंकृत

पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित कबीर जयंती समारोह में 4 जून को प्रो शर्मा को अर्पित किया गया सन्त कबीर राष्ट्ररत्न सम्मान पुणे । पूना कॉलेज, पुणे एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, महाराष्ट्र राज्य इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कबीर जयंती समारोह में समालोचक एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा को कबीर राष्ट्र रत्न साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। पुणे, महाराष्ट्र में रविवार, 4 जून 2023 को आयोजित इस समारोह में मेजर श्री संजय मिश्र, बरेली, उत्तर प्रदेश, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के उप महाप्रबंधक डॉ राजेन्द्र श्रीवास्तव, पूना कॉलेज के प्राचार्य डॉ आफताब अनवर बेग, सम्पादक श्री अशोक अग्रवाल, पुणे, श्री यशवंत भंडारी, झाबुआ एवं शिक्षाविद् श्री ब्रजकिशोर शर्मा द्वारा देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं संस्कृतिकर्मियों की उपस्थिति में प्रो शर्मा को सन्त कबीर राष्ट्ररत्न साहित्य सम्मान अर्पित किया गया। उन्हें सम्मानस्वरूप अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं पुष्प गुच्छ अर्पित किए गए। प्रो शर्मा को यह सम्मान उनके द्वारा भक्ति आंदोलन और सन्तों की

विश्व पटल पर हिंदी की अनंत सफलता एवं संभावनाएं है - डॉ चौधरी

पुणे। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर पूना कॉलेज, पुणे में हिंदी में रोजगार के अवसर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विश्व हिंदी दिवस पर पूना कॉलेज पुणे में आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के कांफ्रेंस हाल में समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य रहमान शेख ने की। समारोह के मुख्य वक्ता हिंदी एवं नागरी लिपि के प्रवक्ता डॉक्टर शहाबुद्दीन शेख तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ प्रभु चौधरी एवं विशिष्ट वक्ता डॉक्टर बाबा साहब शेख रहे। समारोह का शुभारंभ भारत माता वंदना से हुआ तत्पश्चात डॉ शेख साहब ने प्रस्तावना मैं विश्व में हिंदी की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए। ,मुख्य वक्ता डॉ शहाबुद्दीन शेख आपने कहा कि विश्व में हिंदी के महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों की जानकारी देते हुए हिंदी के लिए कार्यकारिणी एवं हिंदी का प्रचार प्रसार करने एवं नागरी लिपि में लेखन का आह्वान किया । मुख्य अतिथि डॉ प्रभु चौधरी ने विश्व में हिंदी का बढ़ता प्रभाव सफलता एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान में कहा कि, अपनी भाषा के प्रति लगाव और राष्ट्रप्रेम अनुराग ही वसुदेवकुटुंबकम की भावना को प्रबल करता है । भारत की

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर पुणे के पूना कॉलेज में हिंदी में रोजगार के अवसर विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

पुणे। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर पुणे के पूना कॉलेज में हिंदी में रोजगार के अवसर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ । विश्व हिंदी दिवस पर पूना कॉलेज पुणे में आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के कांफ्रेंस हाल में समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य रहमान शेख ने की, समारोह के मुख्य वक्ता हिंदी एवं नागरी लिपि के प्रवक्ता डॉक्टर साहब उद्दीन शेख तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी एवं विशिष्ट वक्ता डॉक्टर बाबा साहब शेख रहे। समारोह का शुभारंभ भारत माता वंदना से हुआ तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री शेख साहब ने प्रस्तावना में विश्व में हिंदी की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता डॉक्टर साहब उद्दीन शेख आपने कहा कि, विश्व में हिंदी के महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों की जानकारी देते हुए हिंदी के लिए कार्यकारिणी एवं हिंदी का प्रचार प्रसार करने एवं नागरी लिपि में लेखन का आह्वान किया । मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभु चौधरी ने विश्व में हिंदी का बढ़ता प्रभाव सफलता एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान दिया । डॉ चौधरी में हिंदी को व्यावहारिक जीवन में अपनाने पर विचार व्यक्त किए। समार

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार