श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला एवं श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन किए
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के अयोध्या, उत्तरप्रदेश स्थित भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के शुभ एवं पावन अवसर पर गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार ने अपने पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य के प्रवास के दौरान अयोध्याजी मंदिर पहुंचकर श्री रामलाला एंव श्री हनुमानगढ़ी की पूजा अर्चना कर दर्शन किए । मंदिर परिसर में मंदिर समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर का श्री राम रक्षा गमछा पहनाकर एवं तिलक उत्सव कर अभिवादन किया। इससे पूर्व श्री तोमर जी ने प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन किए जहां मंदिर समिति एवं महंत पुजारी जनो ने विधि विधान से पूजा करा कर तिलक उत्सव एवं पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन किया । मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सर्वप्रथम प्रभु श्री राम मंदिर परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि, राम मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता को निखारने में रामायण के पात्रों को भव्य पत्थर की शिलाओं के ऊपर हजारों शिल्पकारों द्वारा नक्...