Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

तीन दिवसीय वृहद् रोजगार मेला : प्रतिकल्पा उत्कर्ष - 2 : करियर मार्गदर्शन और प्रवेश उत्सव 2022

मेगा जॉब फेयर के अंतिम एक दिन शेष : 1 जून 2022 उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 30 मई से 1 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 10:00 से संध्या 5:00 तक जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है।  इस महत्त्वपूर्ण उत्सव में भाग लेकर जॉब अवसर प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक है :  https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeyOmBOopGNfm3QsFooAsZT4SiXTXtAvOW1zcVtFPnq4b0Ckg/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0   विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित विभिन्न विषय क्षेत्रों से संबंधित 234 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का लिंक है :   https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Entrance_Form.aspx   मेगा जॉब फेयर का स्थान : स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एसओईटी, विक्रम विश्वविद्यालय, देवास मार्ग, उज्जैन

बदलते परिवेश में रोजगार की नई सम्भावनाएँ तलाशने में युवाओं को सहयोग देगा विक्रम विश्वविद्यालय - कुलपति प्रो पांडेय

प्रतिकल्पा उत्कर्ष में दूसरे दिन 35 से अधिक विभागों द्वारा दिया गया छह सौ से अधिक युवाओं को करियर और पाठ्यक्रम मार्गदर्शन तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर में बत्तीस से अधिक कंपनियों से मिले युवाओं को दो सौ से ज्यादा जॉब अवसर  उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वृहद् रोजगार उत्सव - प्रतिकल्पा उत्कर्ष - 2, करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव 2022 के दूसरे दिन देवास रोड स्थित स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एस ओ ई टी में बड़ी संख्या में युवाओं को प्लेसमेंट  के साथ करियर मार्गदर्शन और विभिन्न कोर्सेज की जानकारी मिली। इस अवसर पर युवाओं के लिए करियर निर्माण के नए आयाम पर केंद्रित परिसंवाद आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर थे। करियर परामर्श परिसंवाद में कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ एस के मिश्रा, संयोजक डॉ गणपत अहिरवार, डॉ अनिल कुमार जैन, डॉ कमलेश दशोरा, डॉ डी डी बेदिया, डॉ संदीप तिवारी, डॉ स्वाति दुबे, डॉ सलिल सिंह आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो अखिलेश कुमार

तीन दिवसीय वृहद् रोजगार मेला : प्रतिकल्पा उत्कर्ष - 2 : करियर मार्गदर्शन और प्रवेश उत्सव 2022

मेगा जॉब फेयर के अंतिम दो दिन शेष : 31 मई - 1 जून उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 30 मई से 1 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 10:00 से संध्या 5:00 तक जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है।  इस महत्त्वपूर्ण उत्सव में भाग लेकर जॉब अवसर प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक है :  https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeyOmBOopGNfm3QsFooAsZT4SiXTXtAvOW1zcVtFPnq4b0Ckg/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0   विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित विभिन्न विषय क्षेत्रों से संबंधित 234 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का लिंक है :   https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Entrance_Form.aspx   मेगा जॉब फेयर का स्थान : स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एसओईटी, विक्रम विश्वविद्यालय, देवास मार्ग, उज्जैन

महाराणा प्रताप जयंती की शौर्य यात्रा के लिए शहर में घर-घर जाकर समाज जनों को पीले चावल के साथ निमंत्रण दिया

उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा आगामी 2 जून को निकलने वाली महाराणा प्रताप जयंती की शौर्य यात्रा के लिए शहर में घर-घर जाकर समाज जनों को पीले चावल के साथ निमंत्रण दिया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने के लिए आह्वान किया।  जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन राठौर, हेमंत कुवर राठौर, जिलाध्यक्ष गीता बघेल, हेमलता दिखित, अनीता नरूका , बाला पवार, पुष्पा कुशवाहा, आरती जादौन, भारती तोमर , सरला चौहान, आदि उपस्थित थे । यह जानकारी ममता गौड़ द्वारा दी गई।

राष्ट्रपति द्वारा आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण किया गया, आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयुर्वेद महासम्मेलन का आयोजन किया गया, प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया

उज्जैन।  महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने अपने उद्बोधन में अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन के ५९ वें अधिवेशन के अवसर पर मंच पर उपस्थित माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई सी पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जमीन से जुड़े होने एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि की बात करते हुए रेखांकित किया  कि,  आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति जीवित है। मध्य प्रदेश में आयुर्वेद के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रशिक्षण एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से अपील की एवं शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया ताकि श्रेष्ठ चिकित्सक एवं शोधार्थी तैयार हो सकें।  केंद्र सरकार के आयुष विभाग एवं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आयुर्वेद के प्रति लिए गए फैसलों और कार्यों को सराहा तथा पद्मभूषण देवेंद्र त्रिगुणा जी के आयुर्वेद के प्रति समर्पण  एवं आदरणीय बृहस्पति त्रिगुणा जी के अप्रतिम कार्यों की प्रसंशा की।  आयुर्वेद महा सम्मे लन के 59 वें अधिवेशन में कालीदास अकादमी उज्जैन में आरोग्य मेला में देश की प्रतिष्ठित आयुर्वेद फार्मेसी ग्रुप्स, भा

आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयुर्वेद महासम्मेलन का आयोजन किया गया, प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया

उज्जैन  ।  आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयुर्वेद महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें  महामहिम राष्ट्रपति जी श्री रामनाथ कोविंद जी, मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान एवं मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगू भाई पटेल एवं आयुष महासम्मेलन के त्रिगुणा जी, राकेश शर्मा जी, एवं माननीय आयुष मंत्री श्रीराम कावरे रामकिशोर कावरे ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया  ।    सराहना की सराहना की में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें श्री प्रतीक हजेला, प्रमुख सचिव आयुष एवं डिप्टी सेक्रेटरी पंकज शर्मा जी, उपसंचालक डॉक्टर पी सी शर्मा ,  उपसंचालक  डा राजीव मिश्रा,  डॉक्टर पी सी शर्मा, संभागीय आयुष अधिकारी श्रीमती हन्सा बारिया, जिला अधिकारी मनीषा पाठक एवं पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ उमेश शुक्ला जी ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।  सराहना की सराहना की साथी इस प्रकार के आयोजन बार-बार होना चाहिए इसलिए आयुष हमेशा तत्पर कार्य करता रहे और समाज की सेवा करते रहें  ।  उक्त जानकारी जिला अधिकारी महोदय श्रीमती मनीषा पाठक द्वारा दी गई  ।

नई पीढ़ी को रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव

विक्रम विश्वविद्यालय  में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन हुआ तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर का साढ़े तीन करोड़ की लागत से निर्मित एसओईटी विस्तार भवन का लोकार्पण किया उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2 में पहले दिन तीस से अधिक कंपनियों ने दिए युवाओं को जॉब अवसर और 35 से अधिक विभागों द्वारा दिया गया करियर मार्गदर्शन और  पाठ्यक्रमों की जानकारी उज्जैन ।   विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वृहद् रोजगार उत्सव - प्रतिकल्पा उत्कर्ष - 2, करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव 2022 का उद्घाटन मध्यप्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में देवास रोड स्थित स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एस ओ ई टी में सम्पन्न हुआ। उन्होंने इस अवसर पर लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से निर्मित एसओईटी विस्तार भवन एवं लगभग अड़तीस लाख की लागत से निर्मित पानी की टंकी सम्पवेल सहित का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय में 8 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्र

विक्रम विश्वविद्यालय में होगा तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर - प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2

30 मई से 1 जून तक विक्रम विश्वविद्यालय के 35 से अधिक विभागों द्वारा दिया जाएगा करियर मार्गदर्शन और  पाठ्यक्रमों से जुड़ी जानकारी  चालीस से अधिक कंपनियाँ देंगी युवाओं को सैकड़ों जॉब अवसर उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 30 मई, सोमवार से 1 जून, बुधवार तक प्रातः 10  से सायं 5 बजे तक तीन दिवसीय वृहद् रोजगार उत्सव - प्रतिकल्पा उत्कर्ष - 2, करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव 2022 का आयोजन देवास रोड स्थित स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एस ओ ई टी  में किया जा रहा है। इस विशिष्ट आयोजन में विभिन्न विषयों जैसे- कला, समाज विज्ञान, प्रबंधन (एम.बी.ए.),  जैव प्रोद्यौगिकी, माईक्रो बॉयोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, प्राणि विज्ञान, इंजीनियरिंग, कृषि विज्ञान, वाणिज्य आदि के पूर्व एवं वर्तमान छात्र -  छात्राएँ निःशुल्क पंजीयन कराते हुए भाग ले सकेंगे।  यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन 30 मई को प्रातः 10:30 बजे  एसओईटी में होगा। मेगा जॉब फेयर के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार