परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से बिना विलम्ब शुल्क सहित 07 जून तक जमा करवाये जा सकेंगे, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अधिसूचना जारी
वि क्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने दिनांक 26 मई 2022 को द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित / स्वाध्यायी / पूर्व / एटीकेटी) परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से जमा करवाये जाने के संबंध में, आदेशानुसार सहायक कुलसचिव (परीक्षा) एवं परीक्षा नियंत्रक द्वारा अधिसूचना क्र./परीक्षा/2022/10455 जारी की । उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि, विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रमों के एम.ए./एम.कॉम. / एम.एससी./ एम. एचएससी./ एम.एस. डब्ल्यू / एम.बी.ए. द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित / स्वाध्यायी / पूर्व / एटीकेटी) परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से जमा करवाये जाने हेतु तिथियों निम्नानुसार घोषित की जाती है - 1) बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि - “30 मई, 2022 से 07 जून 2022 तक" (2) विलम्ब शुल्क रूपये 100/- के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि - "08 जून 2022 से 10 जून 2022 तक " (3) विलम्ब शुल्क रु. 750/- के साथ परीक्षा