Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

विक्रम विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ. के. एन. सिंह का सौप्रस्थानिक बिदाई समारोह सम्पन्न

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की भूगर्भ विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के. एन. सिंह की अधिवार्षिकी सेवा निवृत्ति पर उनके सम्मान और सौप्रस्थानिक विदाई समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय कार्यपरिषद कक्ष में 30 जून को किया गया। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रो के एन सिंह को शॉल, श्रीफल और श्रीमद्भगवद्गीता अर्पित कर उनका सम्मान किया गया।   इस अवसर पर कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति का वास्तविक मूल्यांकन तभी होता है जब वह सेवानिवृत्त होता है। सभी शिक्षकगण अपने वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान के साथ उनसे प्रेरणा प्राप्त कर स्वस्थ परम्परा स्थापित करें। सभी शिक्षक परस्पर एकता और सम्मान से नई पीढ़ी को सार्थक दिशा दें।     कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने प्रो सिंह के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, वित्त नियंत्रक श्री जे एस भदौरिया, प्रो राकेश ढंड, प्रो प्रेमलता चुटैल, प्रो उमा शर्मा, प्रो अंजना पांडेय, प्रो अनिल जै

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् की बैठक सम्पन्न

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 30.06.23 की निरंतरता में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 24.032023 को सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यपरिषद के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, श्री संजय नाहर, डॉ. विनोद यादव, श्रीमती ममता बैंडवाल, डॉ. कुसुमलता निगवाल, श्री गोविन्द गन्धे, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. अर्पण भारद्वाज, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्रीमती सुषमा ठाकुर एवं प्रभारी कुलसचिव उपस्थित थे। कार्यपरिषद की बैठक दिनांक 18.03.2023 (दोपहर 03.00 बजे) निरंतर 24.03.2023 (अपरान्ह 02.00/- बजे) एवं कार्यपरिषद् की आपात बैठक दिनांक 03:06.2023 के कार्यविवरण की पुष्टि की गई। विद्यापरिषद् की स्थायी समिति की बैठक दिनांक 12.04.2023 के कार्यविवरण की पुष्टि की गई। शोध अभ्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंधों के परीक्षकों की अनुशंसा के आधार पर प्रदान की गई पीएच.डी. उपाधि की सूचना गाह्य की गई। दीक्षांत समारोह में कार्यपरिषद् द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार देने पर चर्चा हुई ये पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों के तहत् किए जाएंगे

कृषि के विद्यार्थी द्वारा ग्रहण की हुई शिक्षा तभी सार्थक है, जब यह शिक्षा देश की कृषि व्यवस्था में सुधार का कारक बने - कुलपति प्रोफेसर पांडेय

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कृषि के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्हें सही एवं सटीक विधि से पौधारोपण कर भूमि की उर्वरता का अधिकतम उपयोग करने के गूढ़ मंत्र दिए। दिनांक 28 जून 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कृषि के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्हें सही एवं सटीक विधि से पौधारोपण कर भूमि की उर्वरता का अधिकतम उपयोग करने के गूढ़ मंत्र दिए। गौरतलब है, कि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को प्रायः विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई से संबंधित चर्चा करते हुए देखा गया है, विशेष तौर पर वनस्पति के शिक्षक होने के कारण माननीय कुलपति जी को अकसर वनस्पति, जैव प्रौद्योगिकी एवं कृषि के विद्यार्थियों से उनके प्रायोगिक कार्य को ले कर चर्चा करते हुए पाया गया है। इसी क्रम में बुधवार को माननीय कुलपति जी ने कृषि के विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य में पहुंच उन्हें सही एवं सटीक विधि से पौधारोपण के गूढ़ मंत्र दिए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि

ग्रामीण विकास हेतु योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ जन जागृति आवश्यक - प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

  द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार   जयपुर, गुरुवार, 29 जून, 2023 । हाल ही में प्रवास के समय टीकमगढ़ जिले की अनेक ग्राम पंचायतों द्वारा श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा का आत्मीयता के साथ सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत लखौरा, ग्राम पंचायत मऊघाट, बौरी, ग्राम नया खेरा के पंचायत भवन में सरपंचों, पंचों एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में विधान सभा प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह जी ने कहा कि, गावों के तेज़ी से विकास हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन आवश्यक है, इसके लिए पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीण नागरिकों में जागरूकता होना चाहिए। इस अवसर पर श्री सिह द्वारा आत्मीय सम्मान के लिए आभार के साथ योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई । तत्पश्चात् सरपंचों द्वारा स्थानीय समस्याओं के संबंध में प्रमुख सचिव जी को कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदन भी दिये गये जिन्हें यथा निर्देश वांछित कार्यवाही हेतु ज़िला प्रशासन को भेज दिया गया। श्री सिंह द्वारा टीकमगढ़ स्थित गौ सेवा केंद्र व ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम

फीडिंग कैडर से नहीं बढ़ाया गया वेतन मान, विषय वेतनमान विसंगति का निराकरण करने की मांग बाबत

भोपाल । बड़ी विडंबना है कि जहां एक ओर आयुर्वेद एवं अन्य आयुष चिकित्सा पद्धतियों को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है, हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा आयुर्वेद को स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं दूसरी और मध्यप्रदेश के शासकीय आयुष महाविद्यालयों में स्वशासी शिक्षकों के साथ शासन द्वारा घोर उपेक्षा का व्यवहार किया जा रहा है, इनका वेतनमान प्रदेश के अन्य चिकित्सा शिक्षा जैसे पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा आदि महाविद्यालयों के शिक्षकों की तुलना में बहुत कम है। ज्ञात रहे इन पशु एवं दंत आदि चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रोफेसर को पुनरीक्षित वेतनमान एवं अन्य भत्ते वर्ष 2013 से प्रदान किए जा रहे है। जबकि आयुष शिक्षकों का वेतनमान वर्षो से पुनरीक्षित नही किया गया है। इस विसंगति के कारण पशु एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को प्रथम श्रेणी स्तर पर आयुष शिक्षकों की तुलना में लगभग दोगुना वेतन प्राप्त हो रहा है। वर्ष 2018 में प्रदेश के आयुष महाविद्यालय के केवल प्राचार्य पद का वेतनमान पुनरीक्षित किया गया वो भी आंशिक रूप से ही । जबकि प्रदेश के आयुष महाविद्य

प्रमुख सचिव श्री सिंह ने परिजनों संग श्री श्याम बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

🚩🚩 द्वारा, शुभम राधेश्याम चौऋषिया 🚩🚩 खाटू (सीकर-राजस्थान), गुरुवार, 29 जून, 2023 । मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जी अपनी धर्मपत्नी प्रोफेसर प्रतिमा सिंह व वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम चौऋषिया के साथ प्रातः जयपुर पहुँचे तथा वहाँ से गुरुवार, 29 जून, 2023 आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी के शुभ दिन ख़ाटूश्यामजी में श्री श्याम बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस अवसर पर प्रमुख सचिव के साथ राजस्थान विधानसभा के प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री भरत शर्मा, श्री श्याम मंदिर कमेटी के मैनेजर श्री संतोष शर्मा एवं सीकर जिला प्रोटोकॉल अधिकारी आदि साथ में उपस्थित थे ।  मन्दिर कमेटी ऑफिस में मैनेजर श्री शर्मा ने प्रमुख सचिव महोदय को श्री खाटूश्यामजी के बनने वाले दिव्य-भव्य मन्दिर की कार्य योजना की डिजाइन भी बताई और विस्तृत जानकारी से अवगत कराया । श्री खाटूश्यामजी में श्री श्याम मन्दिर कमेटी के मैनेजर श्री संतोष शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव (युगल दंपति) श्री सिंह व पत्रकार श्री चौऋषिया से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई, श्री श्याम बाबा की मो

विश्व-मांगल्य छात्र सभा की दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि बैठक सम्पन्न

उज्जैन। "देश के साथ संस्कृति की बात" मिशन से प्रेरित विश्व मांगल्य छात्र सभा की दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि बैठक श्रीक्षेत्र उज्जैन में संपन्न हुई। विश्रवा मांगल्य छात्र सभा एक गैर-राजनीतिक महिला संगठन है जो कॉलेज के साथ-साथ समाज में भी काम करती है। युवा शक्ति भविष्य के पारिवारिक संगठन, समाज और राजनीतिक संगठन का आधार है, इस दृष्टि से युवा महिलाओं को एक आदर्श व्यक्तित्व और कल्याणकारी व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। बैठक सभा के अध्यक्ष परम पूज्य आचार्य स्वामी जीतेन्द्रनाथ महाराज, विश्व मांगल्य सभा की अखिल भारतीय संगठन मंत्री सुश्री डॉ. वृषलीताई जोशी, विश्व मांगल्य सभा की अखिल भारतीय मार्गदर्शक मा. प्रशांतजी हरतालकर के आतिथ्य में बैठक सम्पन्न हुई और उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक के लिए आठ अलग-अलग प्रांतों से कुल 40 प्रतिनिधि एकत्र हुए, जिनमें छात्र और शिक्षक भी शामिल थे। सौभाग्य से, उज्जैन अर्थात अवंतिका नगरी में, पवित्र महाकालेश्वर की साक्षी में, अखिल भारतीय छात्र सभा के अध्यक्ष माननीय विश्वमंगलयाचत्र सभा की केंद्रीय संयोजिका सुश्री श्रुति देशपांडे के साथ कीर्तिताई

विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि 20 जुलाई 2023 की गई

मेरिट के आधार पर विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला और संस्थानों में प्रवेश के लिए अब तक सत्रह सौ से अधिक विद्यार्थियों ने किए ऑनलाइन आवेदन उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सत्र 2023-24 में स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा एवं पी.जी. डिप्लोमा प्रथम वर्ष या प्रथम सेमेस्टर में सीयूइटी के माध्यम से सीधे प्रवेश हेतु प्रवेश की तिथि में वृद्धि की जाकर प्रवेश की तिथि दिनांक 20 जुलाई 2023 कर दी गई है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित अध्ययनशाला, संस्थान एवं विभाग में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करा सकेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में विक्रम विश्वविद्यालय के 35 से अधिक अध्ययनशालाओं में लगभग 280 से अधिक पाठयक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है, जो 20 जुलाई तक निरन्तर रहेगी। मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए अब तक सत्रह सौ से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए  हैं। इनके अलावा सीयूइटी के माध्यम से प्रवेश परीक्ष

जीवन संघर्ष और जड़ों से प्रेम के साथ परिवेश एवं संस्कृति का तनाव प्रवासी साहित्य में मुखरित है – प्रो शर्मा

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ विश्व पटल पर प्रवासी साहित्य एवं पत्रकारिता के योगदान पर विमर्श   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में विश्व पटल पर प्रवासी साहित्य एवं पत्रकारिता के योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला और पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि ओस्लो, नॉर्वे के वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार और मीडिया विशेषज्ञ श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट वक्ता पूर्व प्राचार्य डॉ उर्मि शर्मा, प्रो गीता नायक प्रो जगदीशचंद्र शर्मा, डॉ अरुण शुक्ला, जबलपुर, डॉ शैलेंद्र कुमार, नागपुर आदि ने संगोष्ठी में विचार व्यक्त किए। कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने कहा कि हिंदी में प्रवासी साहित्य यद्यपि नवयुग का साहित्यिक विमर्श है, लेकिन इसकी शुरुआत दशकों पहले हो गई थी। साहित्य के साथ प्रवासी भारतीयों की पत्रकारिता और मीडिया कर्म ने भारत

राजभाषा से जुड़े कार्य औपचारिकता तक सीमित न रखे - प्रो. सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में  राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई। निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि राजभाषा से जुड़े कार्य एवं गतिविधियों को औपचारिकता तक सीमित न रखे।   राजभाषा कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें गति प्रदान करें। मातृभाषा, किसी भी व्यक्ति की सामाजिक एवं भाषाई पहचान होती है। हम सभी यह शपथ ले कि राजभाषा का कार्य पूरे मनोयोग से करेंगे।  मातृभाषा मनुष्य के विकास की आधारशिला होती है। टेक्नोलॉजी का उपयोग कर पेपरलेस कार्य करें एवं दूसरों के सामने उदाहरण प्रस्तुत करें।  संस्थान के सभी सदस्यों को हिंदी में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।  कार्यक्रम का संचालन सचिव, श्रीमती शोभा लेखवानी ने किया एवं रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस बैठक में निटर के संकाय सदस्य , अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम से की सौजन्य भेंट

द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार, भोपाल भोपाल, बुधवार, 28 जून, 2023 । हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति ने भोपाल प्रवास के दौरान आज मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम से विधानसभा में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री गौतम ने आगंतुक समिति के सभापति एवं सदस्यों को मध्यप्रदेश विधानसभा में किए गए नवाचारों से भी अवगत कराया। तत्पश्चात हरियाणा एवं मध्यप्रदेश विधानसभा की समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें आपसी विचार विमर्श कर जानकारियों का आदान प्रदान किया गया। हरियाणा विधानसभा की समिति के सभापति श्री सत्यप्रकाश ने समिति की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। संयुक्त बैठक के प्रारंभ में मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के कल्याण समिति के सभापति श्री प्रदीप लारिया तथा श्री बहादुर सिंह चौहान ने हरियाणा विधान सभा समिति के सभापति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा आगंतुक समिति के अन्य सदस्य श्री लक्ष्मण नापा, श्रीमती रेणुवाला एवं श्री शेषपाल सिंह का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश व

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार