प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मातुश्री हीरा बा को विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
शोक सभा में याद किया गया श्रीमती हीरा बा के अप्रतिम योगदान को उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के सुमन मानविकी भवन में देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की आदरणीय मातुश्री श्रीमती हीराबेन मोदी जी के असामयिक दुखद निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई इस सभा में श्रीमती हीरा बा के अप्रतिम योगदान का स्मरण किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि आदरणीया हीरा बा का सम्पूर्ण जीवन संघर्षमय रहा। उन्होंने अपने पुत्र को उत्कृष्ट संस्कार देते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पित किया। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मातुश्री हीरा बा के सादगीपूर्ण अंतिम संस्कार के तत्काल बाद अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए देश दुनिया के लोगों के मध्य आदर्श कार्य संस्कृति जाग्रत करने की प्रेरणा दी। शोक सभा में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ एस के ...