Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देश विदेश

उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र में डॉ. अवधेश प्रताप सिंह लोक सभा अध्यक्ष और उड़ीसा के राज्यपाल के साथ

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भुवनेश्वर । महाप्रभु जगन्नाथ की भूमि उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित संसद और राज्य विधानमंडलों की अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण समितियों के सभापतियों का अखिल भारतीय सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन के समापन सत्र में मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह लोक सभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला और उड़ीसा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति के साथ। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabar...

वंचित वर्ग के कल्याण हेतु संसदीय समितियों की अनुशंसाओं का प्रभावी कार्यान्वयन ज़रूरी : श्री मेश्राम

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भुवनेश्वर। शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को लोक सभा अध्यक्ष, मुख्य मंत्री उड़ीसा राज्य, उपसभापति राज्य सभा व केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में संसद तथा राज्यों के विधान मंडलों की अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण संबंधी समितियों के सभापतियों का दो दिवसीय अखिलभारतीय सम्मेलन प्रारंभ हुआ।  इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश विधान सभा से श्री राजेंद्र मेश्राम, श्री कालू सिंह ठाकुर एवं राजन मंडलोई सदस्य के साथ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव विधान सभा द्वारा भाग लिया गया। मप्र विधान सभा अजा एवं अजजा कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेंद्र मेश्राम ने अपनी समिति की उपलब्धियों का उल्लेख कर कहा कि, शासन की योजनाओं और समिति की अनुशंसाओं का ज़मीन पर प्रभावी कार्यान्वयन अपेक्षित रहता है, हम जनप्रतिनिधियों को अधिकार के साथ कर्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए। यह सम्मेलन अन्य राज्यों के अनुभव से सीखने के साथ सामाजिक न्याय, वंचित वर्ग के कल्याण तथा समता मूलक समाज के लिए उपयोगी है।  इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, संसद की ...

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने सपत्नीक किए श्री जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  ओडिशा, पुरी – 27 अगस्त 2025। म ध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने गणेश चतुर्थी के शुभ दिन बुधवार, 27 अगस्त, 2025 को अपनी धर्मपत्नी के साथ ओडिशा स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन किए। यह यात्रा आध्यात्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रही। पुरी पहुंचने पर डॉ. सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीजगन्नाथ जी, भगवान बलभद्र जी और देवी सुभद्रा जी के दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया और उन्हें मंदिर की धार्मिक परंपराओं और इतिहास की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, श्री जगन्नाथ धाम की यात्रा एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव है। उन्होंने कहा, “यह स्थान केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यहाँ आकर आत्मिक शांति और ईश्वरीय ऊर्जा की अनुभूति होती है।” इस धार्मिक यात्रा के दौरान डॉ. सिंह ने पुरी के स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि, तीर्थयात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाएँ अत्यंत प्रशं...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार