Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देश विदेश

वर्क फ्रॉम होम की अनुमति प्रदान करें इंडस्ट्रीज

बेंगलुरू। भारत की सिलिकॉन सिटी बेंगलुरू में जल संकट है। लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। हालात ये हैं कि कार धोने, गार्डनिंग करने और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कार्यों पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। लोगों को ये भी हिदायत दी गई है कि वो आधी बाल्टी पानी से नहाएं और आधे पानी से टॉयलेट साफ करें।  बैंग्लोर में बढ़ती पानी की समस्या को देखते हुए वहां इंडस्ट्रीज में काम करने बाले इंजीनियर,अन्य ऑफिस स्टाफ जिनका कार्य घर रहकर हो सकता है ने  इंडस्ट्रीज एवं सरकार से मांग की है कि, आने बाले २ से ३ महीने तक वर्क फ्रॉम होम की अनुमति प्रदान की जाए। राज्य ने पिछले तीन-चार दशकों में इतना भीषण सूखा नहीं देखा है। सरकार अविलंब इस पर ध्यान दें । 

विक्रम विश्वविद्यालय में यूजीसी के चेयरमैन प्रो जगदीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विज़न को पूरा करने के लिए निरन्तर व्यापक प्रयास कर रहा है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग – प्रो जगदीश कुमार   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में 2 फरवरी 2024 को एनईपी 2020 के संदर्भ में यूजीसी द्वारा गठित पांच क्षेत्रीय समितियों में से मध्य क्षेत्र की समिति द्वारा सेंट्रल जोन वाइस चांसलर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को 29 जुलाई, 2020 में अधिसूचित किया गया था। तदनुसार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कई पहलों की शुरुआत की है, जिनमें अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, अकादमिक कार्यक्रमों में बहु प्रवेश और बहिर्वेशन (मल्‍टीपल एंट्री एण्ड एग्जिट), एकल-शाखा वाले एचईआई संस्थानों को बहु-विषयक शाखाओं वाले संस्थानों में परिवर्तित करना, संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सी यू ई टी), स्नातकपूर्व कार्यक्रमों के लिए पाठ्यचर्या और क्रेडिट फ्रेमवर्क, राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क, एक साथ दो अकादमिक कार्यक्रमों की पढ़ाई करना, दोहरी शिक्षा व्यवस्था, संयुक्त और दोहरी डिग्री कार्यक्रम प्रदान करने के लिए भारतीय और विदेशी उच्चतर शिक्षा संस्थ

बेंगलुरु में होगा अखिल भारतीय कला साधक संगम

उज्जैन। संस्कार भारती द्वारा चार दिवसीय अखिल भारतीय कला साधक संगम दिनांक 1 फरवरी 2024 से 4 फरवरी 2024 तक का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर के 2500 से अधिक कलाकार व प्रतिनिधि भाग लेंगे। कला साधक संगम का उदघाटन दिनांक 01 फरवरी को मेसुर के महाराजा श्री यदुवीरा कृष्णदत्ता चामराजा वाडियार के मुख्य आतिथ्य में होगा, इस अवसर पर पद्मश्री मंजम्मा जोगथी प्रख्यात लोक कला गायक, डॉ श्री विक्रम संपथ इतिहासविद, लेखक एवं रायल हिस्टोरिकल सोसाइटी के फैलो सदस्य, पंडित श्री रवीद्र यवागल विख्यात तबला वादक एवं विजयनगर साम्राज्य के वंशज कृष्णदेवराया अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कला साधक संगम में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुवे प्रांतीय प्रचार प्रमुख श्री गोपाल महाकाल ने बताया कि, सम्पूर्ण कार्यक्रम चार दिवसीय होने वाला है जिसमें प्रथम दिवस 01 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट लोकनृत्य का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन सुबह सामाजिक समरसता का कला व साहित्य में योगदान विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा। दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें संस

अमेरिका में शहीदों को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा श्रद्धांजलि

 ■ श्रद्धा फ़ाउण्डेशन का शहीद परिवारों के लिए कार्य प्रशंसनीय : श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा  🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल/एडीसन (यूएसए), मंगलवार, 10 अक्टूबर, 2023 । संसदीय संघ के घाना में सम्मेलन के पश्चात् श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा न्यूयार्क के पास अमेरिका के एडीसन शहर में भारत-चीन सीमा पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिवारों को आर्थिक सहायता हेतु श्रद्धा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत वंशियों विशेष रूप से मालबारो काउंसिल के अध्यक्ष मध्यप्रदेश के अप्रवासी भारतीय जुनैद क़ाज़ी  के आमंत्रण पर शामिल हुये। इस अवसर पर श्री ए. पी. सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि, सीमाओ पर हमारे देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों का बलिदान अमूल्य है, ऐसे शहीदों की विधवा व बच्चों की आर्थिक सहायता हेतु भारत से दूर अमेरिका के न्यू जर्सी में श्रद्धा फ़ाउण्डेशन के माध्यम से भारतवंशियों द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। शहीदों के परिजनों को एक अंतराल के बाद आर्थिक, सामाजिक, भावन

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार