🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 मुंबई। मुंबई में महाराष्ट्र विधान सभा द्वारा आयोजित संसद तथा राज्य विधान मंडलों की प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेते हुए श्री अजय विश्नोई, सभापति, मध्यप्रदेश विधान सभा प्राक्कलन समिति ने कहा कि, समिति के परीक्षण का मूल उद्देश्य विभागों में सार्वजनिक धन का मितव्ययता के साथ सही उपयोग एवं प्रशासन में कार्यकुशलता लाना है। श्री विश्नोई ने मध्यप्रदेश विधान सभा समिति द्वारा जाँच में किये गये नवाचारों जैसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अन्तर्गत नल जल योजना, स्मार्ट सिटी योजना व डायल 100 जैसी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर समिति द्वारा स्थल अवलोकन किया जाकर पाई विसंगतियों पर अधिकारियों को निर्देश देकर दुरुस्त कराने का उल्लेख करते हुए माँग की कि लोक सभा की भाँति राज्यों में समिति के मूल प्रतिवेदन में शामिल सिफ़ारिशों का क्रियान्वयन 6 माह में सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कार्य में निरंतरता के लिए समिति का कार्यकाल दो वर्ष करने, समिति के प्रभावी कार्यकरण में महालेखाकार के सहयोग की व्यवस्था करने तथा समिति में विधि व वित्तीय प्रबंधन के ...