विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। शलाका दीर्घा सभागार में मध्याह्न 12:00 बजे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि कैनेडा से आए विशेषज्ञ श्री अमरेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा एवं डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा थे। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र के व्यापक विकास के लिए युवाओं को अपनी भूमिका के लिए सन्नद्ध होना चाहिए। हमें अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए। देश की एकता और अखंडता के लिए हम निरंतर सजग रहें। मानसिक गुलामी से आजादी के लिए व्यापक चेतना का प्रसार आवश्यक है। कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। हमारा देश उनका जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता के दिवस के रूप में मनाता है। राष