Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

देश की एकता और अखंडता के लिए हम निरंतर सजग रहें - कुलपति प्रो पांडेय

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। शलाका दीर्घा सभागार में मध्याह्न 12:00 बजे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि  कैनेडा से आए विशेषज्ञ श्री अमरेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा एवं डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा थे।     कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र के व्यापक विकास के लिए युवाओं को अपनी भूमिका के लिए सन्नद्ध होना चाहिए। हमें अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए। देश की एकता और अखंडता के लिए हम निरंतर सजग रहें। मानसिक गुलामी से आजादी के लिए व्यापक चेतना का प्रसार आवश्यक है।   कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। हमारा देश उनका जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता के दिवस के रूप में मनाता है। राष

प्रभावी संसदीय लोकतंत्र हेतु युवाओं का राजनैतिक नेतृत्व प्रशिक्षण उपयोगी - अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, मंगलवार, 31 अक्टूबर, 2023 ।  एम.आई.टी. वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे से चुनाव अध्ययन हेतु मध्य प्रदेश के दौरे पर आये छात्र-छात्राओं के दल को श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधान सभा द्वारा संबोधित किया गया।  संसद एवं राज्य विधान मण्डल लोकतांत्रिक व्यवस्था संचालन के मुख्य केन्द्र हैं। इन विधायी संस्थाओं में जनता के द्वारा जितने योग्य प्रत्याशी सदस्य के रूप में चुने जायेंगे, उतनी ही लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रभावी ढंग से देश-प्रदेश के विकास में प्रभावी भूमिका निभा सकेगी। यदि युवा एवं योग्य व्यक्ति राजनीति में प्रशिक्षण लेकर जनप्रतिनिधि बनते हैं, तो निश्चित ही यह संसदीय लोकतंत्र को प्रभावी बनाने के हित में है।  यह उदगार मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह द्वारा MIT World Peace University के अंतर्गत संचालित School of Government, Pune से आये Master's Programe in political Leadership & Government के छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।  इस संवाद कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा संस

आईआईपीएस विभाग में लगातार तीसरी बार प्लेसमेंट ड्राइव

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के  इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज  (आईआईपीएस)  विभाग  में लगातार तीसरी बार विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप तथा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें परफेक्ट जॉब कंसलटेंसी द्वारा विद्यार्थियों को मार्केटिंग व एच.आर. स्पेशलाइजेशन में इंटर्नशिप के साथ-साथ जॉब अपॉर्चुनिटी भी दी गई। परफेक्ट जॉब कंसलटेंसी से आए अर्पित जैन एवं पुनीत जैन सर द्वारा विद्यार्थियों को मार्केटिंग तथा एच.आर. में अवसरों के बारे में समझाया गया। शुभम चौऋषिया ने बताया कि,  कार्यक्रम का प्रारंभ विभाग के समन्वयक डॉ. नागेश पाराशर द्वारा अतिथियों के स्वागत से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा वर्मा द्वारा तथा आभार डॉ. निधी चौहान द्वारा दिया गया। विभाग की शिक्षिका डॉ टीना यादव उपस्थित रही। जानकारी विभाग के निदेशक डॉ. एस. के. मिश्रा द्वारा दी गई ।

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें प्रायोगिक ज्ञान होना आवश्यक, जिसके लिए विश्वविद्यालय हर संभव प्रयास करेगा- कुलपति प्रो पांडेय

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने उज्जैन स्थित अमूल प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अमूल कंपनी के साथ विक्रम विश्वविद्यालय एम ओ यू करेगा।  विक्रम विश्वविद्यालय में हाल के वर्षों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके रचनात्मक और सृजनात्मक शक्तियों को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद पिछले कुछ समय से विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को रोजगार याचक नहीं, अपितु रोजगार जनक बनाने के लिए प्रयासरत है।  इसी शृंखला में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने उज्जैन स्थित अमूल प्लांट का भ्रमण कर वहाँ के अधिकारियों से विद्यार्थियों को प्लांट से निरंतर रूप से जोड़े रखने की अपील की। कुलपति जी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कई विभाग जैसे बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी आदि विषय के विद्यार्थी यहा पर अपने विषय के अनुसार ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं और अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।  माननीय कुलपति जी ने बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय अमूल प्लांट के साथ एम ओ यू क

एंटरप्राइज आर्किटेक्चर वेबिनार में प्रबंध संकाय विक्रम विवि के छात्रों ने की सक्रिय सहभागिता

उज्जैन। ओपन ग्रुप - एंटरप्राइज आर्किटेक्चर पर एआईसीटीई वर्चुअल मास्टर क्लास, वेबिनार 27 - 28 अक्टूबर 2023 को वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया। मुख्य ऑनलाइन भाषण माननीय मुख्य अतिथि श्री चन्द्रशेखर बुद्ध, सीसीओ, एआईसीटीई द्वारा दिया गया।  प्रथम सत्र में डॉ अदिति दिवटिया एसो.प्रो. सूचना प्रबंधन, एसपीजेआईएमआर, मुंबई ने पहला सत्र में उद्यम वास्तुकला के महत्व को प्रस्तुत करने और समझाने पर केंद्रित किया। दूसरे सत्र में डेवलपिंग एंटरप्राइज आर्किटेक्चर में डॉ. अनिल पैंगनकर, एपीएसी प्रैक्टिस लीडर, कॉम्प्लेक्स सॉल्यूशन आर्किटेक्चर, आईबीएम ने एंटरप्राइज आर्किटेक्चर ढांचे को बनाने वाले प्रमुख घटकों की गहरी समझ का महत्व बताया। आपने स्पष्ट किया कि, कॉम्प्लेक्स सॉल्यूशन आर्किटेक्चर, विभिन्न विचारों और दृष्टिकोणों के बारे में गहन विचार करने की आवश्यकता को प्रतिपादित को समझाया। दिन के अंतिम सत्र में, एंटरप्राइज़ आर्किटेक्चर का प्रबंधन थीम पर श्री सोमेश बार्टाके, जीएम-टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट, जॉन डीरे ने उद्यम वास्तुकला के प्रबंधन पहलुओं को रेखांकित किया। इस वेबिनार में संस्थान के निदेशक प्रो.डॉ

साईबर वेलनेस सेल, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ

उज्जैन। भौतिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक सुरक्षित साईबर स्पेस निर्मित करने हेतु विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। द्वितीय दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री शिल्पा चांदोलीकर और सुश्री सोनाली पाटनकर  ने  साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के लिये उपाय साझा किये।  सुश्री शिल्पा ने फ्रॉड लिंक एवं सही लिंक में अंतर करना सिखाया। साथ ही उन्होंने बताया कि गलत लिंक और गलत ईमेल से हमारा डाटा कैसे हैक हो सकता है। उन्होंने फेक न्यूज़ के बारे में जानकारी दी एवं व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को टू स्टेप वेरिफिकेशन द्वारा सुरक्षित करने की सलाह दी।  सुश्री सोनाली ने ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित गलत वेबसाइट फ्रॉड के बारे में अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने आपत्तिजनक कंटेंट को कैसे रिपोर्ट करें, इसे विस्तार से समझाया। इसके पश्चात उन्होंने कई तरह की केस स्टडी के माध्यम से व्यावहारिक समझ विकसित करने हेतु चर्चा  की। सोनाली ने कहा कि धैर्य, विश्वास, निष्ठा, समझदारी  आदि जीवन मूल्यों के समावेश से ही एक आदर्श साईबर सेफ्टी एम्बेसेडर बन कर

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर रहा विजेता और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर उपविजेता विजेता टीम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का संयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा किया गया। क्षीरसागर कुश्ती एरिना में सम्पन्न हुई इस  प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय थे। विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा थे। स्पर्धा का प्रतिवेदन आयोजन के संगठन सचिव और  निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे ने प्रस्तुत किया।  राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों के  250 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की और शानदार कुश्ती का प्रदर्शन किया। आयोजन में अतिथियों द्वारा वरिष्ठ क्रीडा अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उ

विद्योत्तमा साहित्य कर्मयोगी सम्मान राष्ट्रीय उपमहासचिव डॉ. शेख को मिलेगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय उप महासचिव प्रो. डॉ. शहेनाज एहमद शेख को विद्योत्तमा फाउण्डेशन नाशिक द्वारा स्व. लक्ष्मण तुकाराम पाटील की स्मृति में 5001 रूपये का पुरस्कार आपकी पुस्तक मंजुल भगत के उपन्यासो में नारी को 14 जनवरी 24 को समारोह में डॉ. शेख को विद्योत्तमा साहितय कर्मयोगी सम्मान प्राप्त होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि डॉ. शेख हिन्दी विभागाध्यक्ष हुतात्मा जयंतराव पाटील महाविद्यालय हिमायत नगर नांदेड महाराष्ट्र में कार्यरत है। आपके शोध के हिन्दी उर्दू अंग्रेजी में लगभग 100 आलेख प्रकाशित है। आपकी पुस्तके मंजुल भगत के कथा साहित्य में नारी रूप, आदिवासी साहित्य स्वरूप एवं विश्लेषण, 21वीं सदी का दलित साहित्य, वर्तमान हिन्दी साहित्य में किसान विमर्श मीडिया की भूमिका, नारी विमर्श  राम कथा के विविध परिदृश्य नारी तुम केवल श्रद्धा हो, काव्य संकलन का सम्पादन किन्नर विमर्श आदि प्रकाशित है। डॉ. शेख नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन, नये क्षितीज की आजीवन सदस्या है। आपको हिन्दी सेवी सम्मान, संत कबीर सम्मान, विश्व हिन्दी स

साईबर वेलनेस सेल, विक्रम विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

उज्जैन। भौतिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय में देश में सर्वप्रथम स्थापित साईबर वेलनेस सेल के तत्वावधान में  'रिस्पांसिबल नेटिज्म', अहान फाउंडेशन, मुम्बई के सहयोग से दो दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया जा रहा  है। इस दौरान साईबर सेफ विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में पहले कदम के रूप में विद्यार्थियों को साईबर सेफ्टी एंबेसेडर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने सोशल मीडिया के अत्यधिक  उपयोग के दुष्परिणामों पर अपने विचार प्रकट किए।  मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री शिल्पा चांदोलिकर और सुश्री सोनाली पाटनकर  ने इंटरनेट की दुनिया के जरिए हो रहे साइबर क्राइम के बारे में छात्रों को अवगत कराया। सुश्री सोनाली  ने साइबर वायलेंस, पोर्नोग्राफी, बाल यौन शोषण आदि तरह के इंटरनेट के द्वारा होने वाले क्राइम के बारे में अवगत करवाया।  सुश्री शिल्पा ने साइबर स्पेस क्राइम के अंतर्गत हैकिंग , ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग में होने वाले

डॉ. मेहता गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में अंपायर की भूमिका निभाएंगे

उज्जैन। विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी तथा विक्रम विश्वविद्यालय वाणिज्य अध्ययनशाला के संकाय सदस्य डॉ. आशीष मेहता गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में अंपायर की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की सूची में शामिल डॉ. मेहता प्रदेश के एकमात्र अंपायर है जिन्होंने लगातार दो वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंपायर की भूमिका का निर्वहन कर उज्जैन व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह जानकारी वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने देते हुए बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं भारतीय ओलंपिक संघ की अगुवाई में आयोजित नेशनल गेम्स के अन्तर्गत मल्लखंब चैंपियनशिप  26 से 28 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें मल्लखंब के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. आशीष मेहता को भारतीय ओलंपिक संघ व मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। डॉ.मेहता योग एवं मल्लखंब के क्षेत्र में राष्ट्र के शीर्षस्थ खिलाड़ी रहने के साथ ही उत्कृष्ट प्रशिक्षक भी हैं। इनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं। शुभम चौऋषिया ने बताया कि, डॉ. मेहता की गौरवमई उपलब्

विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों में सीयूईटी या सीधे प्रवेश के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि कर 31 अक्टूबर 2023 की गई है। वि श्वविद्यालय में संचालित यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स (फार्मेसी एवं कृषि अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रम को छोड़कर) में रिक्त सीटों पर प्रवेश की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। इस हेतु विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 15 अक्टूबर थी। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित अध्ययनशाला या संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश आवेदन एवं शुल्क जमा कर सकेंगे।

नवरात्रि पर्व है वैज्ञानिकता का प्रतिमान और बेटी बचाओ आंदोलन का शाश्वत प्रतीक - डॉ.शर्मा

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ प्रो शर्मा का सारस्वत सम्मान   राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन एवं उनका सारस्वत सम्मान किया गया। संगोष्ठी का विषय नवरात्रि पर्व के सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार था।  कार्यक्रम में डॉ.शैलेंद्र कुमार शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने कहा कि नवरात्रि पर्व का सामाजिक, आध्यात्मिक और मानसिक सभी दृष्टियों से महत्व है। यह पर्व  वैज्ञानिकता का प्रतिमान है। आसुरी प्रवृत्ति पर विजय का पर्व है नवरात्रि। विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों एवं औषधियों के माध्यम से यज्ञ द्वारा वातावरण को परिशुद्ध किया जाता है। यह पर्व व्यसनों से मुक्ति का सन्देश देता है।  संस्था के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन नियाज़ मोहम्मद शेख,  कार्यकारी अध्यक्ष,  नागरी लिपि परिषद्, पुणे ने कहा कि भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए त्यौहार और उत्सवों को मनाते हैं। इनसे  समाज में भाईचारा क

शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर षोडश कलायुक्त चन्द्रमा की अमृत वर्षा के प्रभाव में होती है दमा रोग की चिकित्सा, इस वर्ष 28 अक्टूबर को चंद्रग्रहण के कारण शिविर स्थगित

उज्जैन। शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में होती हैअमृत वर्षा। इसी के साथ दमा रोग की चिकित्सा की जाती है। इंदिरा नगर सहयोगी मित्र मंडल एवं डॉ. प्रकाश जोशी के सौजन्य से शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर दमा रोगियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पिछले 27 वर्षों से किया जाता रहा है।  इस वर्ष 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है किंतु उसी दिन पूर्ण चंद्रग्रहण होने के कारण इस वर्ष शिविर को स्थगित किया जा रहा है। अतः लाभार्थियों से निवेदन है इस वर्ष 28 अक्टूबर को इंद्र नगर उज्जैन डॉ जोशी के निवास पर शिविर के उद्देश्य से न पहुंचें।शिविर संयोजक डॉ. प्रकाश जोशी ने बताया हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले चिकित्सा शिविर की विशेषता है रोगी को रात भर शिविर स्थल पर रात्रि जागरण अनिवार्य होता है। बाल भक्त हनुमान मंडल द्वारा रात्रि 8 बजे से सुंदर काण्ड पारायण आयोजित किया जाता है। प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजे औषधि युक्त खीर का वितरण किया जाता है। औषधि खीर पाचन के लिए १०० से ५०० मीटर पैदल चलना अनिवार्य होता  है। तत्पश्चात प्रात: 6 बजे से कर्ण वेधन चिकित्सा प्रारंभ की जाती है। कर्ण वेधन के पश्चात भूख लगने पर

सांख्यिकीय तकनीकें ही डाटा साइंस का आधार - डॉ. टेलर

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की सांख्यिकी अध्ययनशाला में विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया गया। विश्व सांख्यिकी दिवस प्रतिवर्ष 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाता है। वर्ष 2015 में यूनाइटेड नेशन ने 23 अक्टूबर को प्रतिवर्ष विश्व सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाना तय किया था। इसका उद्देश्य विश्व में सांख्यिकी विषय को लेकर जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विभाग अध्यक्ष डॉ. राजेश टेलर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में सांख्यिकी के महत्व और उसकी उपयोगिता को बताया।  डॉ. टेलर ने बताया कि किसी भी विषय में शोध के लिए सांख्यिकी की तकनीक की आवश्यकता होती है।  इन तकनीकों के बिना किसी भी शोध के परिणाम की वैधता एवं उसके अस्तित्व की जांच नहीं की जा सकती। विद्यार्थियों को बताया कि आंकड़ों के सही संकलन एवं सही सांख्यिकी तकनीक का उपयोग करके किसी भी व्यवसाय को सफल बनाया जा सकता है। वर्तमान में बिग डाटा एनालिसिस की बहुत डिमांड है जो की सांख्यिकीय तकनीक का कंप्यूटर के द्वारा उपयोग से ही संभव है और सांख्यिकीय तकनीकें ही डाटा साइंस का आधार है।  विक्रम विश्वव

विज्ञान के विद्यार्थी को निरंतर सोचते रहना चाहिए, खाली नही रहना चाहिए, वहीं शिक्षक का दायित्व है कि विद्यार्थी की सोच को सटीक दिशा प्रदान करे

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने पहुंच कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ चर्चा की। शुक्रवार दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला पहुंच कर विभाग में उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ चर्चा की।  विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए माननीय कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी अपनी सोच के दायरे को बढ़ाएँ,  विज्ञान के विद्यार्थी को सदैव सोचते रहना चाहिए, कभी भी खाली नही बैठना चाहिए, बल्कि कक्षा में जो पढ़ाया जाता है उसे पहले से पढ़ कर आना चाहिए। जिससे कक्षा में अच्छे से पढ़ाई जा रही चीजों को समझ सकें। उन्होंने विद्यार्थियो को अधिक से अधिक समय विभाग के पुस्तकालय में व्यतीत करने की सलाह दी। वहीं शिक्षकों से चर्चा करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि हर विद्यार्थी अलग होता है, उसके गुण, उसकी सोच और उसके विचार भिन्न है।  शिक्षक का यह दायित्व है कि विद्यार्थी सोच को सटीक दिशा प्रदान करे।  माननीय

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार