आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में नए शोध कार्य हेतु एमडी अध्येताओं द्वारा दिया गया एथिकल सिनॉप्सिस प्रेजेंटेशन
उज्जैन। मंगलनाथ मार्ग स्थित शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में सत्र 2023-24 में प्रवेशित पांच स्नातकोत्तर विभागों के 17 एमडी अध्येताओं के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न गंभीर रोगों जैसे प्रमेह, संधिवात, बंध्यत्व, स्त्री रोग,थायराइड ,त्वचा रोगों ,थायराइड, नपुंसकता आदि पर शोध कार्य प्रारंभ करने हेतु पंचकर्म, स्त्री प्रसूति, काय चिकित्सा, द्रव्यगुण और रचनाशारीर स्नातकोत्तर विभाग के अंतर्गत सिनॉप्सिस प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के निर्देशों के अंतर्गत गठित संस्थागत एथिकल कमिटी के सभी सम्मानित सदस्य डॉ रामराजा सिंह चौहान, डॉ संजय श्रीवास्तव ,डॉ मनु गौतम , डॉ रुचि बघेल, श्री अजीत कुमार मिश्र, श्री भेरूलाल माहेश्वरी उपस्थित रहे एवं एमडी अध्येताओं से शोध संबंधी प्रश्नों एवं सुझावों के बाद नियमानुसार सभी अध्येताओं के शोध कार्य को अनुमोदन प्रदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेपी चौरसिया ने बताया सभी स्नातकोत्तर विभागों के निर्देशक एवं सह निर्देशकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह प्रेजेंटेशन महाविद्यालय के संदीपनी