Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की डा शिवी भसीन ई एस डब्लू रिकॉग्निशन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित

उज्जैन। एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की दसवीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डा शिवी भसीन, प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन को ई एस डब्लू रिकॉग्निशन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया। एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, छतरपुर मध्य प्रदेश द्वारा पिछले दस वर्षों से नियमित रूप से 29 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश एव विदेश से अनेक वैज्ञानिक एवं शोध छात्र सहभागिता करते हैं। उक्त संस्था द्वारा प्रतिवर्ष विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों एवं शोध कर्ताओं को पृथक पृथक अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया जाता है। इसी तारतम्य में दसवीं ई एस डब्लू अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस "स्ट्रेटर्जीज फ़ॉर प्रोमोशन एंड कंजर्वेशन आफ एनवायरनमेंटल एंड नेटिव स्पिसीज थ्रू प्रोटेक्ट एंड रेस्टोरेशन आफ नेचर" अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस 29 से 31 जनवरी 2023 को खजुराहो में आयोजित की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, व

गांधी जी के विचारों का प्रभाव मंत्रों के समान होता है – प्रो शुक्ल

  गांधी जी की पुण्यतिथि पर विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ भारतीय चिंतन परम्परा और महात्मा गांधी पर विशिष्ट व्याख्यान उज्जैन । गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, मौन श्रद्धांजलि और उनके प्रिय भजनों की प्रस्तुति की गई विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भारतीय चिंतन परम्परा और महात्मा गांधी पर केंद्रित विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन 30 जनवरी 2023, सोमवार को प्रातःकाल में महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर में सम्पन्न हुआ। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. त्रिभुवननाथ शुक्ल, जबलपुर थे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। पुस्तकालय प्रांगण में सामूहिक मौन धारण कर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि प्रो त्रिभुवननाथ शुक्ल, जबलपुर ने कहा कि भारत को जानना हो तो गांधीजी के जीवन कार्यों और लेखन के माध्यम से जाना जा सकता है। उनके विचारों का मंत्रों के समान प्रभाव होता है। भारत में सभी के लिए धर्म पर आश्रित जीवन की व्यवस्था दी गई है।

एनआईटीटीटीआर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया

भोपाल।  एनआईटीटीटीआर संस्थान में आज 30 जनवरी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी तथा संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने महात्मा गाँधी को याद किया तथा स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृतियों में दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी।

गांधी जी की पुण्यतिथि पर विक्रम विश्वविद्यालय में होगा भारतीय चिंतन परम्परा और महात्मा गांधी पर विशिष्ट व्याख्यान

गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, मौन श्रद्धांजलि और उनके प्रिय भजनों की प्रस्तुति की जाएगी उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में गांधी जी की पुण्यतिथि पर भारतीय चिंतन परम्परा और महात्मा गांधी पर केंद्रित विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन 30 जनवरी 2023, सोमवार को प्रातः काल 10 : 45 बजे महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर में सम्पन्न होगा। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. त्रिभुवननाथ शुक्ल, जबलपुर होंगे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। आयोजन के विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डा प्रशांत पुराणिक होंगे। यह जानकारी देते हुए कुलानुशासक एवं गांधी अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा और विद्यार्थी कल्याण विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर पुस्तकालय प्रांगण में सामूहिक मौन धारण कर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से मद्य निषेध पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सामाजिक

सदियों पूर्व से भारत में रही है गणतांत्रिक शासन व्यवस्था – प्रो शर्मा

बसन्त पंचमी एवं गणतंत्र दिवस पर गणतंत्र की परंपरा और वर्तमान विश्व पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा बसंत पंचमी - सरस्वती माता के अवतरण दिवस पर सरस्वती पूजन एवं गणतंत्र की परम्परा और वर्तमान विश्व पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न हुई। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे एवं श्री शरद चन्द्र शुक्ल शरद आलोक, ऑस्लो नॉर्वे थे। अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने की। विशिष्ट वक्ता श्रीमती सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पुणे एवं डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव थे। मुख्य वक्ता प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि भारत में सदियों पूर्व से गणतंत्र की अवधारणा और गणतांत्रिक शासन व्यवस्था रही है। जनपद और महाजनपद के अस्तित्व में आने के पहले ही गणतांत्रिक प्रणाली स्थपित हो चुकी थी। गणतं

संविधान निर्माताओं ने देश के नवनिर्माण के लिए हमें जो दिशा दी है, उसके लिए सभी तत्पर रहें – कुलपति प्रो पांडेय

विक्रम विश्वविद्यालय में उल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अमर वीरों ने आजादी की मशाल को जलाये रखने के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया था। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ऐसे असंख्य अमर शहीदों को मैं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ। हमारे संविधान निर्माताओं ने भारत के संविधान के माध्यम से देश के नवनिर्माण के लिए हमें जो दिशा दी है, उसके लिए सभी लोग तत्पर रहें। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विश्वविद्यालय में अनेक आयोजन किये गए। हम लोग अमृत काल की ओर आगे बढ़ रहे हैं। सामान्य जनता और किसानों से लेकर आदिवासी समुदाय और रणबाकुंरों ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिये अपना सब कुछ अर्पित किया। अनेक विद्वानों वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और पत्रकारों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों ने संगोष्ठियों, प्रतियोगिताओं, नृत्य-संगीत आदि के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् की बैठक सम्पन्न

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की अध्यक्षता में दिनांक 27 जनवरी 2023 को सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, डॉ. विनोद यादव, श्री सचिन दवे, श्री संजय नाहर, श्रीमती ममता बैंडवाल, डॉ. कुसुमलता निंगवाल, डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. शशिप्रभा जैन, डॉ. राघवेन्द्रपाल सिंह, डॉ.अर्पण भारद्वाज एवं कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक उपस्थित थे। आज आयोजित हुई कार्यपरिषद की बैठक में दिनांक 07 जनवरी 2023 के कार्य विवरण की पुष्टि की गई। विद्यापरिषद की स्थायी समिति की बैठक दिनांक 19 दिसम्बर 2022 एवं 20 जनवरी 2023 के कार्यविवरण की पुष्टि की गई। शोध अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंधों के परीक्षकों की अनुशंसा के आधार पर प्रदान की गई पीएच डी की सूचना ग्राह्य की गई। कालिदास, भर्तहरि एवं सान्दिपनि छात्रावास के संरक्षण कार्य का निर्णय लिया गया। कृषि अध्ययनशाला के लिए नवीन भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुडी पड़वा 22 मार्च 2023 को दीक्षांत समारोह आयोज

Ujjain Aol Music and Meditation Group held a soulful bhajan sandhya at Ujjain Janpad panchayat, Ujjain

Ujjain Aol Music and Meditation Group gave yet another solful bhajan program at Ujjain Janpad Panchayat Bhavan, Ujjain, on 27/01/2023.  Swarkarji, Bhattji, Divyanshu, Shiveli, Sisodia Madam, and Swati Madam thrilled the audiences with speel bound music.  Ujjain Janpad Panchayat duly led by SDM and Other staff members participated in the function and clapped merrily to the bhajans. Yet another blissful program by Ujjain Music and Meditation Group.

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार