Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

सरकार ने जारी की अनलॉक-5 की गाइडलाइंस, 15 अक्टूबर से शर्तों के साथ खुलेंगे सिनेमा हाल, जानिए और क्या-क्या खुल रहे | गृह मंत्रालय ने कई और गतिविधियों को ‘फिर से खोलने’ के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए

गृह मंत्रालय ने कई और गतिविधियों को ‘फिर से खोलने’ के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए स्कूलों को पुन: खोलने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है कंटेनमेंट जोन के बाहर अब कई और गतिविधियों को खोल दिया गया है कंटेनमेंट जोन में 31 अक्टूबर 2020 तक ‘लॉकडाउन’ को कड़ाई से लागू किया जाता रहेगा हाइलाइट्स: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की अनलॉक-5 की गाइडलाइंस 15 अक्टूबर के बाद शर्तों के साथ खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स, थिअटर्स क्षमता की आधी संख्या में ही दर्शकों को ले सकेंगे सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स, थिअटर्स 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को खोले जाने को लेकर राज्य सरकारें ले सकेंगी फैसला Date : 30 SEP 2020 7:56PM Delhi गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कंटेनमेंट (सील) जोन के बाहर के क्षेत्रों में कई और गतिविधियों को फि‍र से खोलने के लिए आज नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 01 अक्टूबर, 2020 से लागू होने वाले इन दिशा-निर्देशों के तहत विभिन्‍न गतिविधियों को फिर से खोलने की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया गया है। आज जारी किए गए नए दिशा-निर्देश दरअसल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 30 सितंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 30 सितंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 27  आज दिनांक तक मौत = 93 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 30 सितम्बर 2020

महात्मा गांधी के 151वें जयंती वर्ष की शुरुआत पर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और विशिष्ट व्याख्यान होगा

महात्मा गांधी के 151वें जयंती वर्ष की शुरुआत पर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और विशिष्ट व्याख्यान होगा उज्जैन : शांति और अहिंसा के अद्वितीय उन्नायक महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर 2020, शुक्रवार को प्रातः काल 11 : 00 बजे महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय, विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय 'महात्मा गांधी : पर्यावरण चिंतन के परिप्रेक्ष्य में' पर विशिष्ट व्याख्यान देंगे। यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ यू एन शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नई दिल्ली के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ कुलपति प्रो पांडेय द्वारा किया जाएगा।  प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुलसचिव डॉ शुक्ला ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस

श्री अन्टोनी डिसा के कार्यकाल में मध्यप्रदेश में रेरा एक्ट के क्रियान्वयन और बेहतर कार्यप्रणाली के चलते देश का अग्रणी राज्य बना

श्री अन्टोनी डिसा के कार्यकाल में मध्यप्रदेश में रेरा एक्ट के क्रियान्वयन और बेहतर कार्यप्रणाली के चलते देश का अग्रणी राज्य बना प्राधिकरण ने दी श्री अन्टोनी डिसा को विदाई भोपालः- 30, सितम्बर 2020 म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में अध्यक्ष पद पर पदस्थ रहे श्री अन्टोनी डिसा को रेरा भवन में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर श्री डिसा को रेरा की ओर से पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर रेरा के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्राधिकरण के अध्यक्ष रहते हुए श्री अन्टोनी डिसा ने इसकी स्थापना से लेकर अपने कार्यकाल में मध्यप्रदेश रेरा एक्ट के क्रियान्वयन और बेहतर कार्यप्रणाली में अनेक नवाचार के चलते देश का अग्रणी राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक एवं न्यायिक भूमिका में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर प्रतिष्ठा अर्जित की। इस मौके पर अध्यक्ष की निजी स्थापना में पदस्थ श्री के.डी.एस. मल्होत्रा को भी विदाई दी गई। श्री अन्टोनी डिसा ने इस अवसर पर कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं मुख्य सचिव बना और सेवानिवृत्ति के बाद रेरा प्र

सबके लिए खुशी का पल, आदेश के बाद हमने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए : लालकृष्ण आडवाणी

केस में बरी होने के बाद मामले में आरोपी रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्रतिक्रिया आई है. आडवाणी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस फैसले ने उनकी और बीजेपी की रामजन्मभूमि आंदोलन के लेकर उनके विश्वास को और मजबूत किया है. नई दिल्ली:  28 साल पुराने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले (Babri Demolition Case Verdict) में लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मस्जिद का ढांचा असामाजिक तत्वों ने गिराया था और आरोपी नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. केस में बरी होने के बाद मामले में आरोपी रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्रतिक्रिया आई है. आडवाणी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस फैसले ने उनकी और बीजेपी की रामजन्मभूमि आंदोलन के लेकर उनके विश्वास को और मजबूत किया है. 92 साल के आडवाणी ने बयान में कहा, 'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि यह फैसला नवंबर, 2019 में सुप्रीम कोर्ट के दिए गए उस फैसले के पदचिन्हों पर आया है, जिसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का रास्ता सुनिश्चित किया, जिस

बाबरी विध्वंस केस : आडवाणी, जोशी और उमा सहित सभी 32 आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा- विध्वंस सुनियोजित नहीं था

28 साल पुराने बाबरी विध्वंस केस में आखिरकार फैसला आ गया है. लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए आडवाणी, जोशी, उमा, कल्याण, नृत्यगोपाल दास सहित सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. लखनऊ:  28 साल पुराने बाबरी विध्वंस केस (Babri Demolition Verdict) में आखिरकार फैसला आ गया है. लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, नृत्यगोपाल दास सहित सभी 32 आरोपियों को बरी (all accused acquitted) कर दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि बाबरी विध्वंस सुनियोजित नहीं था. कोर्ट ने कहा कि 'अराजक तत्वों ने ढांचा गिराया था और आरोपी नेताओं ने इन लोगों को रोकने का प्रयास किया था.' कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि 'आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं और सीबीआई की ओर से जमा किए गए ऑडियो और वीडियो सबूतों की प्रमाणिकता की जांच नहीं की जा सकती है.' कोर्ट ने यह भी कहा है कि भाषण का ऑडियो क्लियर नहीं है. इस हाई-प्रोफाइल मामले में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता जैसे- लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर 

राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय उज्जैन मे वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

उज्जैन : 01 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय उज्जैन मे वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला उज्जैन म.प्र. द्वारा 29 सितम्बर 2020 को संबंधित आदेश जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि उक्त शिविर हेतु निम्नलिखित विशेषज्ञ / चिकित्साधिकारीयों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी निम्नानुसार आवश्यक रूप से लगाई जाती है। संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ प्रातः 9:00 बजे से शिविर समाप्ति तक आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। किसी भी अधिकारी/शासकीय सेवक को उक्त दिवस अवकाश नहीं दिया जावेगा  ।  दिनांक:- 01/10/2020, समय-प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्थान - समस्त विशेष ओपीडी एवं दंत विभाग ओपीडी/कैसर ओपीडी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला उज्जैन म.प्र. द्वारा उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है  ।    Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabar

शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय उज्जैन के शिक्षक चिकित्सक अधिकारी , मेडिकल ऑफिसर की ड्युटी जिला चिकित्सालय उज्जैन के ओपीडी में लगाई गई

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है.

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 29 सितंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 29 सितंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =17  आज दिनांक तक मौत = 93

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 29 सितम्बर 2020

उच्च शिक्षा मंत्री के सानिध्य में नई शिक्षा नीति, 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में विचार- विमर्श हेतु विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के माधव भवन में बैठक आयोजित

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से अलंकृत होंगे दुनिया के विशिष्ट जन 2 अक्टूबर को

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से अलंकृत होंगे दुनिया के विशिष्ट जन 2 अक्टूबर को समाजसेवा, विश्वशांति, चिंतन, साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए ऑनलाइन अर्पित किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान ओस्लो, नॉर्वे से शांति के उन्नायक महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर ओस्लो, नॉर्वे की संस्था भारतीय - नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम द्वारा दुनिया के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, संस्कृतिकर्मियों, साहित्यकारों और पत्रकारों को प्रथम महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से अलंकृत किया जाएगा। 2 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस सम्मान समारोह में समाजसेवा, विश्वशांति, साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दुनिया के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र और ताम्र फलक अर्पित किए जाएँगे। यह जानकारी देते हुए भारतीय - नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, ओस्लो के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार एवं मीडिया विशेषज्ञ श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक ने बताया कि समाजसेवा एवं विश्वशांति के लिए अमू

विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान : मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव, बिहार के साथ 10 नवंबर को ही नतीजे आएंगे

चुनाव आयोग ने मंगलवार 29 सितम्बर 2020 को 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तरप्रदेश समेत 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।   असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि इन राज्यों में कुछ मुश्किलें हैं, इसलिए मौजूदा स्थिति में उपचुनाव नहीं करवाने का फैसला लिया गया। 54 सीटों पर चुनाव का शेड्यूल अधिसूचना - 9 अक्टूबर नामांकन भरने करने की आखिरी तारीख - 16 अक्टूबर स्क्रूटनी -17 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख - 19 अक्टूबर वोटिंग - 03 नवंबर नतीजे -10 नवंबर   राज्यवार सीटें राज्य - संख्या  - सीटें मध्यप्रदेश - 28 - ग्वालियर, डबरा, बमोरी, सुरखी, सांची, सांवेर, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव,

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19विक्रम के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है .

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 28 सितंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 28 सितंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =15  आज दिनांक तक मौत = 93

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 28 सितम्बर 2020

नेहरू युवा केन्द्र संगठन  के "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम की श्रंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय वेबिनार सम्पन्न

अलग-अलग जीवन – शैली और मान्यताओं के बावजूद शांतिपूर्ण सह अस्तित्व और आपसदारी मध्यप्रदेश की ख़ासियत - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा नेहरू युवा केन्द्र संगठन  के "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम की श्रंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय वेबिनार सम्पन्न   उज्जैन। नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) नई दिल्ली द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम  श्रंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के साथ जोड़ी राज्यों मणिपुर और नागालैंड के विशेष सन्दर्भ में आयोजित था।  नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नई दिल्ली के निदेशक, कार्यक्रम डॉ एम पी गुप्ता एवं उपनिदेशक श्री प्रभात वर्मा ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की संकल्पना पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने मध्यप्रदेश के इतिहास, निवासी, संस्कृति, खानपान और ऐतिहासिक एवं पार्यटनिक महत्व के स्थानों पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन मध्य प्रदेश के राज्य निदेशक श्री रुचित्र नार

"मास्क ही कोरोना से बचाव का वैक्सीन है, इसका उपयोग अवश्य करें" - मुख्यमंत्री श्री चौहान

"मास्क ही कोरोना से बचाव का वैक्सीन है, इसका उपयोग अवश्य करें" - मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान   भोपाल : सोमवार, सितम्बर 28, 2020, 17:08 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही एक तरह की वैक्सीन है। प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करे। यह बचाव का बहुत बड़ा अस्त्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि मास्क के अलावा बार-बार साबुन से हाथ धोने या सेनेटाईज करने की आदत भी कोरोना से बचाने में काफी मददगार है। इसे हर नागरिक जरूर अपनाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस दुनिया के सामने एक नई चुनौती है। बीमारी के स्वरूप, प्रभाव और इलाज का कुछ पता नहीं। इसकी घातकता से संपूर्ण विश्व दहशत में है। ऐसे में चिकित्सा अमले ने जिस साहस, धैर्य और जीवन को जोखिम में डालकर समर्पण से कार्य किया तथा लोगों का विश्वास टूटने नहीं दिया, वह मानवता के इतिहास में अभूतपूर्व है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से सभी डॉक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ का अभिनंदन कर

फलदार पौधों को प्रदेश में ही नहीं देश में सप्लाई करती है पचमढ़ी की नर्सरियाँ

फलदार पौधों को प्रदेश में ही नहीं देश में सप्लाई करती है पचमढ़ी की नर्सरियाँ भोपाल : सोमवार, सितम्बर 28, 2020, 15:37 IST पचमढ़ी की नर्सरियों ने आम, संतरा, नींबू, नाशपाती, संतरा, चीकू आदि फलदार पौधों को मदर प्लांट से विकसित कर प्रदेश में ही नहीं देश में सप्लाई करने में विशेष पहचान बनाई है। उद्यानिकी विभाग के अन्तर्गत होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी क्षेत्र में पोलो, पगारा और मटकुली में नर्सरियाँ है। फलदार पौधों के अनुकूल सम-शीतोष्ण जलवायु एवं पर्यावरण क्षेत्र में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के घने जंगलों के बीच सौ वर्षो से अधिक पुरानी नर्सरियों में आज भी नई-नई किस्म के फलदार पौधे तैयार किए जा रहे है। पचमढ़ी क्षेत्र में 5.8 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली सबसे पुरानी पगारा नर्सरी है। इसकी स्थापना 113 वर्ष पहले 1907 से हुई थी। नर्सरी की स्थापना उन्नत किस्म के फलदार पौधों के मदर प्लांट लगाकर उनका रख-रखाव करने के लिए की गई थी। नर्सरी में सौ साल पुरानी प्राकृतिक स्त्रोत से पेड़ों को पानी देने की सिंचाई के लिए स्थापित पाईप लाईन आज भी उसी प्रकार काम कर रही है। जैसे शुरू में करती थी। नर्सरी में आम, कटहल, चीकू, ऑवला आद

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 3 करोड़ 31 लाख की लागत के पुलिस आवासीय परिसर का किया भूमिपूजन

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 3 करोड़ 31 लाख की लागत के पुलिस आवासीय परिसर का किया भूमिपूजन भोपाल : रविवार, सितम्बर 27, 2020, 20:17 IST गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले की नगर पंचायत बड़ौनी में 3 करोड़ 31 लाख की रूपये की लागत से बनने वाले पुलिस आवासीय परिसर का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आवास पूर्ण होने पर जवानों को किराए पर निजी भवन लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि  प्रदेश में  सभी जवानों की आवासीय समस्या को हल करने के लिए इस प्रकार के भवन  निर्मित किए जाएंगे। शीघ्र ही  पूरे प्रदेश में पुलिस आवासीय भवनों के निर्माण कराया जाएगा।इस मौके पर दतिया पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर,  उपपुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. प्रजापति सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 27 सितंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 27 सितंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =41  आज दिनांक तक मौत = 92 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार