Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खेल-मनोरंजन

ओपन अंडर 15 शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न

उज्जैन। मध्यप्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चेस कॉर्पोरेशन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित नटखट ओपन अंडर 15 शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव  के मुख्य आतिथ्य एवं अ. भा. क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं विक्रम विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य राजेश सिंह कुशवाह के विशेष आतिथ्य में व पार्षद प्रतिनिधि सुनील चावंड, बालकृष्ण पटेल के आतिथ्य में सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक नीरज सिंह कुशवाह के साथ ही भोपाल के अनिल श्रीवास्तव, ललित पाटीदार, इंदौर के नितेश जैन, उज्जैन के मोहित यादव, शिवम जोशी, समर शिप्रे एवं एवं राजस बागदरे ने निर्णायक के रूप में स्पर्धा निर्विवाद संपन्न करवाई। सात चक्र में संपन्न स्पर्धा का प्रथम चक्र बड़े उलट फेर के साथ प्रारंभ हुआ।  प्रथम वरीयता प्राप्त आनंद सिंह कुशवाह को 49वी वरीयता प्राप्त प्रत्यूष महाजन ने मात देकर सनसनी मचा दी। द्वितीय चक्र में प्रत्युष महाजन  तीसरी वरीयता प्राप्त इंदौर के अर्थ तपड़िया के साथ मैच में बराबरी पर रहे। तृतीय चक्र में उज्जैन के आशय जैन ने

नटखट शतरंज स्पर्धा 4 फरवरी को

उज्जैन। मध्यप्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चेस कॉर्पोरेशन एसोसिएशन द्वारा नटखट अंडर-15 आयु वर्ग की ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन आज 4 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से किया जा रहा है। एक दिवसीय रैपिड शतरंज स्पर्धा श्रीनाथ रेस्टोरेंट पर खेली जाएगी। इस स्पर्धा में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सिर्फ 100 खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।  स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति से सात चक्र में संपन्न होगी। स्पर्धा में अंडर 15 वर्ग में प्रथम 10 खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अंडर 11, अंडर 9, अंडर 7 एवं बालिका वर्ग में भी प्रथम तीन खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रतीक सिंह तोमर ने दी।

खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डॉ. मेहता खेलों इंडिया यूथ गेम्स के लिए अंपायर मनोनीत

उज्जैन।  विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की सूची में शामिल एवं शीर्षस्थ खेल अलंकरण विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्ड से सम्मानित डॉ. आशीष मेहता को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा तिरुच्चिरापल्ली में आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम्स के लिए  अंपायर मनोनीत किया गया है। यह जानकारी वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने देते हुए बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अगुवाई में आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम्स के अन्तर्गत मल्लखंब चैंपियनशिप  21 से 23 जनवरी तक आयोजित  की जाएगी। जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय, वाणिज्य अध्यनशाला के संकाय सदस्य एवं मल्लखंब के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. आशीष मेहता को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। डॉ.मेहता योग एवं मल्लखंब के क्षेत्र में राष्ट्रीय विजेता रहने के साथ ही उत्कृष्ट प्रशिक्षक भी हैं। इनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं। डॉ. मेहता की गौरवमई उपलब्धि पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, कुलानुशासक डॉ. शैल

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में 17 से 18 जनवरी तक होगा अंतरजिला युवा उत्सव

  17 जनवरी को प्रातः काल उद्घाटन के बाद विभिन्न विधाओं में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 7 जिलों के 350 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में अंतरजिला युवा उत्सव 17 से 18 जनवरी 2024 तक सम्पन्न होगा, जिसमें परिक्षेत्र के सात जिलों के लगभग साढ़े तीन सौ विद्यार्थी भाग लेने के लिए उज्जैन आ रहे हैं। युवा उत्सव में 22 विधाओं के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उत्सव का उद्घाटन समारोह दिनांक 17 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे स्वर्ण जयंती सभागार में उज्जैन नगर निगम की माननीया सभापति श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। उद्घाटन के बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा एवं डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि विभिन्न स्पर्धाएं विक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में स्थित स्वर्ण जयंती सभागार, विधि अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला में सम्पन्न होंगी। स्पर्धा आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का ग

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में युवा उत्सव 17 से 18 जनवरी तक होगा

22 विधाओं में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 7 जिलों के 350 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में अंतरजिला युवा उत्सव 17 से 18 जनवरी 2024 तक होगा, जिसमें परिक्षेत्र के सात जिलों के लगभग साढ़े तीन सौ  विद्यार्थी भाग लेने के लिए उज्जैन आ रहे हैं। युवा उत्सव में 22 विधाओं के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ये स्पर्धाएं विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर में स्थित स्वर्ण जयंती सभागार, शलाका दीर्घा सभागार एवं विधि अध्ययनशाला में सम्पन्न होंगी। स्पर्धा आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जो इस उत्सव के सफल आयोजन के लिए सहयोग करेंगी। उत्सव का उद्घाटन समारोह दिनांक 17 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी। युवा उत्सव का शेड्यूल

एशियन पैरा गेम्स : चार्वी मेहता शतरंज के दोनों फॉर्मेट क्लासिकल एवं रैपिड चैस में चतुर्थ स्थान पर

उज्जैन। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 8वीं में अध्यनरत एशियन गेम्स में  प्रतिनिधित्व करने वाली शहर की पहली खिलाड़ी चार्वी मेहता ने एशियाई खेलों में उलट - फेर करते हुए शतरंज के दोनों फॉर्मेट वूमेंस टीम स्टैंडर्ड एवं वूमेंस टीम रैपिड में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर शहर एवं प्रदेश को गौरवांवित  किया।  चीन से भारत आगमन पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत सरकार के अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं आम जनता ने विजेता खिलाड़ियों का ऐतिहासिक स्वागत किया। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन ने देते हुए बताया कि, चार्वी ने इस चैंपियनशिप में चीन की खिलाड़ी शियाओदी झांग, युई झांग तथा फेइंग चेन, फिलिपिंस की खिलाड़ी जीन ली नसीता तथा ईरान की खिलाड़ी फातेमे बयात को शह - मात के खेल मे

डॉ. मेहता गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में अंपायर की भूमिका निभाएंगे

उज्जैन। विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी तथा विक्रम विश्वविद्यालय वाणिज्य अध्ययनशाला के संकाय सदस्य डॉ. आशीष मेहता गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में अंपायर की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की सूची में शामिल डॉ. मेहता प्रदेश के एकमात्र अंपायर है जिन्होंने लगातार दो वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंपायर की भूमिका का निर्वहन कर उज्जैन व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह जानकारी वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने देते हुए बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं भारतीय ओलंपिक संघ की अगुवाई में आयोजित नेशनल गेम्स के अन्तर्गत मल्लखंब चैंपियनशिप  26 से 28 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें मल्लखंब के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. आशीष मेहता को भारतीय ओलंपिक संघ व मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। डॉ.मेहता योग एवं मल्लखंब के क्षेत्र में राष्ट्र के शीर्षस्थ खिलाड़ी रहने के साथ ही उत्कृष्ट प्रशिक्षक भी हैं। इनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं। शुभम चौऋषिया ने बताया कि, डॉ. मेहता की गौरवमई उपलब्

एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए चार्वी मेहता हुई चीन रवाना

उज्जैन। चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में हिस्सा लेने के लिए शहर की प्रतिभा संपन्न शतरंज खिलाड़ी कु. चार्वी मेहता 15 अक्टूबर को नई दिल्ली से चीन के लिए रवाना हो गई। चैंपियनशिप 22 से 28 अक्टूबर तक चीन के हांगझू शहर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन में देते हुए बताया कि, चैंपियनशिप में भारतीय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में चेन्नई में भारतीय टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी भारत के 13वें ग्रैंड मास्टर दीपन चक्रवर्ती, 31वे ग्रैंड मास्टर श्याम सुंदर एवं महिला ग्रैंड मास्टर सिरिजा शेषाद्री सहित कई इंटरनेशनल मास्टर शतरंज खिलाड़ियों द्वारा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को विशेष टिप्स देने के साथ ही दिमागी कौशल का संतुलित एवं समन्वित उपयोग करने के दिशा निर्देश भी दिए। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारत के 13वें ग्रैंड मास्टर दीपन चक्रवर्ती से शतरंज की बारीकि

विक्रम विश्वविद्यालय के दल का राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर चयन

हिंदी अध्ययनशाला की विद्यार्थी वंशिका कुम्भकार ने राज्यस्तरीय शतरंज स्पर्धा में दिलाया गौरव  उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय की हिंदी अध्ययनशाला की छात्रा कु. वंशिका कुम्भकार ने दिनांक 13 से 14 अक्टूबर तक जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर गौरव दिलाया। इस स्पर्धा में विक्रम विश्वविद्यालय का दल उपविजेता रहा है। विक्रम विश्वविद्यालय के दल में कु. वंशिका कुम्भकार, किरण भट्ट, विधि मोदी, चेतना राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर विजेता रहीं। अब ये छात्राएँ राष्ट्रीय स्तर की शतरंज स्पर्धा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वे राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में मुंबई में आगामी नवंबर माह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।  वंशिका कुंभकार की इस सफलता के लिए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई और मंगलकामनाएं दीं।

विक्रम विश्वविद्यालय में हुई जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा

फाइनल में उतरीं दोनों टीमें शासकीय महाविद्यालय बड़नगर का दल विजेता और माधव कला और वाणिज्य महाविद्यालय उज्जैन का दल उपविजेता रहा उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की शारिरिक शिक्षा एवं खेल  अध्ययनशाला द्वारा आज जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उज्जैन जिले की 16 टीमों ने भाग लिया। इसमें शासकीय महाविद्यालय बड़नगर विजेता रही। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय उज्जैन की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता दलों को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री प्रज्ज्वल खरे, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेल अध्ययनशाला के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र चावरे द्वारा पुरस्कृत किया गया।  विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों, कोच एवं मैनेजर से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया। विजेता टीम - शासकीय महाविद्यालय बड़नगर अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एस. के. मिश्रा, डॉ. निश्चल यादव, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी आर.के. कौरव, श्री 

एशियन गेम्स में भारत का नेतृत्व करेगी मध्य प्रदेश की चार्वी मेहता

शहर की बेटी ने शह-मात के खेल शतरंज में इतिहास रचा  एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली उज्जैन की पहली खिलाड़ी  उज्जैन। उज्जैन की चार्वी मेहता शह-मात के खेल शतरंज में इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स में भारत की महिला टीम का नेतृत्व करेगी। एशियन गेम्स 22 अक्टूबर से चीन के हांगझोऊ शहर में खेलें जायेंगे, जिसके लिए पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने आज भारतीय शतरंज टीम की घोषणा की। जिसके अनुसार महिला एवं पुरुष टीम में 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। महिला टीम में मध्य प्रदेश की चार्वी मेहता के अतिरिक्त तमिलनाडु की राजू प्रेमा कनिश्री  एवं शेरोंन रचेल अभय तथा पुरुष टीम में महाराष्ट्र के शशिकांत कुटवाल एवं आंध्र प्रदेश के अक्की सेट्टी एवं अरिगल नवीन कुमार का चयन किया गया है। यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन में देते हुए बताया कि, केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 8 वी में अध्ययनरत चार्वी शहर की पहली खिलाड़ी है जो एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर शहर को गौरवान्वित कर रही है। 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित एशियन गेम्स विश्व शतरंज महासंघ के नियम अनुसार स्विस पद

चार्वी मेहता राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी

उज्जैन। अहमदाबाद में आयोजित 37 वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स चैस चैंपियनशिप में केंद्रीय विद्यालय, उज्जैन की प्रतिभावान खिलाड़ी चार्वी मेहता मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन में देते हुए बताया कि 20 से 28 सितंबर तक आयोजित चैंपियनशिप में देश के विभिन्न प्रांतों से 19 वर्ष आयु समूह के 400 से अधिक खिलाड़ी एवं अधिकारी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियम अनुसार स्विस पद्धति से 11 चक्रों में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय की इससे पूर्व भी चार्वी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त करने के साथ ही तृतीय फिजिकली चैलेंज्ड राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित कर चुकी है। चार्वी  को शतरंज खिलाड़ी व तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी श्री ओम प्रकाश कंवल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

खेल दिवस पर उज्जैन को उपलब्धि, उज्जैन की चार्वी मेहता ने जीता स्वर्ण पदक

उज्जैन। भोपाल में 24 से 26 अगस्त तक आयोजित 52 वी. केवीएस रीजनल स्पोर्ट्स मीट में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्यनरत  उज्जैन की छात्रा कु चार्वी मेहता ने अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता में पांचो राउंड में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चार्वी आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा में केंद्रीय विद्यालय की रीजनल टीम का नेतृत्व करेगी। उल्लेखनीय है कि, इससे पूर्व भी चार्वी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की  प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित कर चुकी है।  चार्वी की गौरवमयी उपलब्धि पर प्राचार्य मुकेश कुमार मीना, खेल अधिकारी राहुल राव सहित समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है। 

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ योग महोत्सव कार्यक्रम

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ सामूहिक योगाभ्यास और योग चेतना प्रसार के लिए आयोजन उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के योग केन्द्र, दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला द्वारा 21 जून 2023 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित प्रांगण में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग विषय पर योग प्रोटोकाल के अन्तर्गत योग महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य श्री राजेशसिंह कुशवाह, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, प्रो प्रेमलता चुटैल आदि ने सम्मिलित होते हुए उपस्थित जनों को योग दिवस की बधाई दी। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आरम्भ कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय के उद्बोधन के साथ हुआ। कुलपति जी ने जीवनचर्या में योगाभ्यास के महत्व को रेखांकित करते हुए योग को जीवनचर्या का हिस्सा बनाने की बात कही। कार्यक्रम के अन्त में योग केन्द्र के विद्यार्थियों द्वारा कठिन योगासनों का संगीतमय प्

शतरंज मस्तिष्क की योग्यताओं एवं क्रियाशीलता को विकसित कर उसकी क्षमता को प्रखरता प्रदान करता है - कुलपति प्रोफेसर पांडेय

ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न उज्जैन। बुध्दिबल चैस एकेडमी के तत्वावधान में ₹100,000 नगद पुरस्कार राशि वाली ऑल इंडिया रैपिड चैस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह परमेश्वरी गार्डन, इंदौर रोड पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी डॉ. आशीष मेहता, इंटरनेशनल आर्बिटर यशपाल अरोरा एवं राष्ट्रीय आर्बिटर एवं प्रशिक्षक नीरज सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे।  पुरस्कार वितरण के अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार शारीरिक खेल शरीर के स्ट्रेंथ, पावर, फ्लेक्सिबिलिटी, एजिलिटी इत्यादि विभिन्न शारीरिक योग्यताओं को विकसित कर शरीर को हष्ट -पुष्ट एवं फुर्तीला बनाता है उसी प्रकार पुरातन भारतीय खेल शतरंज मस्तिष्क की योग्यताओं एवं क्रियाशीलता को विकसित कर उसके कार्य करने की क्षमता को प्रखरता प्रदान करता है। शतरंज का उत्कृष्ट खिलाड़ी किसी भी कार्य  को श्रेष्ठता के साथ सम्पादित करने

खेल ही है जो हमे हारना भी सिखाता है - पं. शिवेंद्र तिवारी

  ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ उज्जैन। बुध्दिबल चैस एकेडमी के तत्वावधान में ₹100,000 नगद पुरस्कार राशि वाली ऑल इंडिया रैपिड चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ  वरिष्ठ एमआईसी सदस्य  पं. शिवेंद्र तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष  डॉ. आशीष मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस  अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में इंटरनेशनल आर्बिटर यशपाल अरोरा एवं राष्ट्रीय आर्बिटर एवं प्रशिक्षक नीरज सिंह कुशवाह उपस्थित थे।   स्थानीय परमेश्वरी गार्डन, इंदौर रोड पर आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए पंडित तिवारी ने कहा कि एकमात्र खेल ही वह माध्यम है जो जीवन में हमें हारना भी सिखाता है जिस व्यक्ति ने हारना सिख लिया, जीत के द्वार उसके लिए ऑटोमेटिक खुल जाते हैं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंटरनेशनल मल्लखंब अंपायर डॉ. आशीष मेहता ने कहा कि शहर में शतरंज के कई श्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद है आवश्यकता है उनके प्रदर्शन को निखारने एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने की। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथिय

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार