24वीं वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप : उज्जैन की चार्वी मेहता को शतरंज के दोनों फॉर्मेट क्लासिकल एवं रैपिड चेस में कांस्य पदक
उज्जैन । गोवा में 22 से 30 जुलाई तक सम्पन्न 24वीं वर्ल्ड आई. पी. सी. ए. इंडिविजुअल चेस चैंपियनशिप 2025 के अंतिम दिन भारतीय टीम की उदीयमान खिलाड़ी उज्जैन निवासी चार्वी मेहता ने शतरंज के क्लासिकल एवं रैपिड दोनों फॉर्मेट में कांस्य पदक प्राप्त कर भारत को अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया। चार्वी ने इस चैंपियनशिप में रैपिड फॉर्मेट में 20 वर्ष से कम आयु समूह में विश्व में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। इस आयु समूह में स्वर्ण पदक पर रसियन खिलाड़ी निकित्सकय वरवरा एवं रजत पदक पर कजाकिस्तान की कांबरोवा एंजाइम ने कब्जा जमाया। वहीं चेस के क्लासिकल फॉर्मेट में व्हीलचेयर कैटेगरी में स्वर्ण पदक रसियन खिलाडी खालीपोवका लाडा, रजत पदक वियतनाम की ट्रेन थी बिच थूय एवं कांस्य पदक भारत की चार्वी मेहता ने प्राप्त किया। यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन ने देते हुए बताया कि, समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत एवं विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री सुभाष देसाई के कर कमलों से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ...