श्री पुनीत श्रीवास्तव,अपर सचिव विधानसभा सचिवालय से हुए सेवानिवृत, अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया सम्मानित
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत रहे श्री पुनीत श्रीवास्तव, अपर सचिव अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर 30 जून 2024 को विधानसभा सचिवालय की सेवा से सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें शाॅल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर उन्हें विदाई दी तथा इनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह भी उपस्थित रहे। ✍ राधेश्याम चौऋषिया Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजी