Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

श्री पुनीत श्रीवास्तव,अपर सचिव विधानसभा सचिवालय से हुए सेवानिवृत, अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया सम्मानित

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत रहे श्री पुनीत श्रीवास्तव, अपर सचिव अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण  कर 30 जून 2024 को विधानसभा सचिवालय की सेवा से सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें शाॅल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर उन्हें विदाई दी तथा इनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह भी उपस्थित रहे।  ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजी

हमारा मस्तिष्क मातृभाषा के साहित्य को सहज ही स्वीकार करता है, इसलिए अच्छे साहित्य की रचना समय की मांग- कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

हमारा मस्तिष्क मातृभाषा के साहित्य को सहज ही स्वीकार करता है, इसलिए अच्छे साहित्य की रचना समय की मांग- कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय  उज्जैन। प्रख्यात साहित्यकार प्रोफेसर दिनेश चमोला शैलेश का सृजन-मूल्यांकन पाश्निक व्याख्यानमाला हिंदी विज्ञान कविता संग्रह मेरी 51 विज्ञान कविताएँ पर आयोजित कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अध्यक्ष के रूप में भाग लिया।  कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए माननीय कुलगुरु प्रो पांडेय ने प्रोफेसर दिनेश चमोला जी रचनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मातृभाषा में अच्छा साहित्य आज के समय की मांग है।  प्रोफेसर चमोला की कविताएं इस साहित्य की मांग को पूरा करती हैं। उन्होंने प्रोफेसर चमोला की कविता नियति के बारे में बताते हुए कहा यह कविता हिन्दी साहित्य का एक उत्कृष्ट उदाहरण है और हमारे बच्चों और युवाओं के लिए श्रेष्ठ साहित्य का संग्रह समय की मांग है। उन्होंने कहा कि अगर अच्छा साहित्य उपलब्ध होगा तो बच्चे ज्ञान को सही रूप में धारण कर पाएंगे और इंटरनेट का गलत उपयोग नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य का मस्तिष्क

विश्वविद्यालय का दायित्व है कि वे अपने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अपनी संस्था की धरोहर से परिचित करवाए- कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय

विश्वविद्यालय का दायित्व है कि वे अपने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अपनी संस्था की धरोहर से परिचित करवाए- कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय विक्रम विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में कार्यशाला का आयोजन हुआ उज्जैन। शैक्षणिक सत्र आरम्भ होने के अवसर पर दिनांक 1 से 3 जुलाई 2024 को उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजनकिया जा रहा है। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं, परिसर और लायब्रेरी में विद्यार्थियों भ्रमण करवाया जाएगा। रविवार दिनांक 24 जून 2024 को मध्याह्न में विक्रम विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्र अध्ययनशाला में इस कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में  कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला की अध्यक्ष करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर अखिलेश कुमार

रामकिशन गोटिया विधानसभा सचिवालय से सेवानिवृत्त

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏  भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत रहे श्री रामकिशन गोटिया, सहायक ग्रेड -1अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर आज विधानसभा सचिवालय की सेवा से सेवानिवृत्त हो गए।  इस अवसर पर विधानसभा सभा के कर्मचारी साथी श्री मनीष दुबे, श्री अजय चौकसे एवं अन्य बड़ी संख्या में कर्मचारी साथियों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया तथा इनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार