Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

एक अच्छा लेखक बनने के लिए एक अच्छा श्रोता और एक अच्छा पाठक होना अत्यंत आवश्यक - कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों को शोध पत्रिकाओं दी एवं उच्चतम वैज्ञानिक शोध पत्र लिखने के गुर सिखाए। प्रायः देखा गया है कि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय एक शिक्षक के रूप में सदैव विद्यार्थियों से जुड़े रहते हैं। इसी शृंखला में कुलपति जी दिनांक 31 मई 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला पहुंचे। जहां पहुंच कर उन्होंने अपनी पुस्तकें एवं जर्नल विद्यार्थियों को भेट किए। पुस्तकें भेट करते हुए कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी एक सफल शोध वह है जो समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करे और शोधार्थी का यह दायित्व है कि अपने द्वारा किए गए शोध को प्रकाशित करे। अपनी बात को बढ़ाते हुए हुए कुलपति जी ने कहा कि एक अच्छा शोध पत्र लिखने के लिए यह अनिवार्य है कि विद्यार्थी निरंतर पठन और पाठन के कार्य से जुड़े रहे, शोधकर्ता अच्छा लेखक बनने के लिए अच्छे श्रोता और अच्छे पाठक बनें, तभी वे अच्छा शोधपत्र लिख पाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उनक

तीन दिवसीय प्रतिकल्पा उत्कर्ष के समापन समारोह सम्पन्न

समापन दिवस पर दिया गया करियर मार्गदर्शन और 275 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हुए तीन दिवसीय प्रतिकल्पा उत्कर्ष में लगभग 17 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन, जॉब फेयर और प्रवेश उत्सव के समापन दिवस पर 35 से अधिक संस्थानों और अध्ययनशालाओं में संचालित 275 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2023 के समापन दिवस पर में 415 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए। तीन दिवसीय आयोजन में लगभग 17 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने प्रतिकल्पा उत्कर्ष कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित किया। उनके साथ कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो उमा शर्मा, समन्वयक प्रो डी डी बेदिया एवं डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा ने विचार व्यक्त किए। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने इस आयोजन की सफलत

भास्कर प्राइड अवॉर्ड सेरेमनी : CM शिवराज ने 87 हस्तियों का किया सम्मान; कहा-सरकार अकेले काम नहीं करती, चमत्कार समाज करता है

आज मंगलवार, 30 मई, 2023 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के लोकप्रिय, उज्जैन के सम्मानीय डॉ राकेश अग्रवाल साहेब को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सम्मानित किया । हम सब शुभ चिंतकों की ओर से खूब खूब बधाई और शुभकामनाएं.. 💐💐 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर भोपाल ।   'दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है, जो तुम न कर सको। आपने बहुत अच्छा किया, लेकिन यह पड़ाव है, मंजिल नहीं। अभी और आगे बढ़ना है। आप आगे बढ़ेंगे तो मध्यप्रदेश और देश आगे जाएगा।' ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। वे मंगलवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भास्कर प्राइड अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 87 हस्तियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने पहला अवॉर्ड आदित्य सिंह राजपूत, सागर को दिया। CM शिवराज सिंह ने कहा कि दैनिक भास्कर का प्रतिष्ठित सम्मान आज आपको मिला। इस अवसर पर मुझे स्वर्गीय रमेशजी याद आ रहे हैं। वे मध्यप्रदेश के संरक्षक और ब्रांड एंबेसडर भी थ

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

हिंदी पत्रकारिता के सरोकार और संभावनाएं पर विचार व्यक्त किए विद्वानों ने उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी ‘हिंदी पत्रकारिता के सरोकार और संभावनाएं’ विषय पर केंद्रित थी। संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी, वरिष्ठ कवि डॉ राजीव शर्मा, इंदौर, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ प्रज्ञा थापक, भोपाल, डॉक्टर योगेंद्रनाथ शुक्ला, इंदौर, डॉ मंजू तिवारी, भोपाल, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। आयोजन को संबोधित करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में भाषा की सजगता बहुत जरूरी है। युवा पीढ़ी इस दिशा में सक्रिय हो। प्रत्यक्ष अवलोकन से पत्रकारिता और साहित्य में प्रामाणिकता आती है। युवाओं द्वारा किए जा रहे शोध समाज में जाने चाहिए। विभिन्न भाषाओं पर कार्य करने से एक दूसरे की

तीन दिवसीय प्रतिकल्पा उत्कर्ष के दूसरे दिन दिया गया करियर मार्गदर्शन और 275 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 31 मई को समापन दिवस पर प्रातः 11 से सांध्य 5 बजे तक विद्यार्थी भाग ले सकेंगे प्रवेशोत्सव और करियर परामर्श में दूसरे दिन हुए 478 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन, जॉब फेयर और प्रवेश उत्सव के दूसरे दिन 35 से अधिक संस्थानों और अध्ययनशालाओं में संचालित 275 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2023 के समापन दिवस पर प्रातः 11 से संध्या 5 बजे तक विद्यार्थी प्रवेशोत्सव और करियर परामर्श में भाग ले सकेंगे। दूसरे दिन इस आयोजन में 478 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने प्रतिकल्पा उत्कर्ष कार्यक्रम के दूसरे दिन अलग अलग कक्षों में लगाए गए विभिन्न विभागों की परामर्श डेस्क का निरीक्षण किया। उनके साथ कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, समन्वयक प्रो डी डी बेदिया एवं डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा उपस्थित रहे। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने वि

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार