अधिवार्षिकी सेवानिवृत्ति पर विक्रम विश्वविद्यालय की आचार्य प्रो चुटैल का हुआ सारस्वत सम्मान हिंदी अध्ययनशाला में विदुषीप्रवर प्रो. प्रेमलता चुटैल सौप्रस्थानिक एवं सारस्वत सम्मान समारोह सम्पन्न हिंदी अध्ययनशाला में हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन उज्जैन - विदुषीप्रवर एवं हिंदी अध्ययनशाला की आचार्य और पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो प्रेमलता चुटैल के सौप्रस्थानिक एवं सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2022 को मध्याह्न में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में वाग्देवी भवन स्थित हिंदी अध्ययनशाला के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजन के सारस्वत अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रामराजेश मिश्र, वरिष्ठ कवि डॉ शिव चौरसिया, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो गीता नायक, प्रो हरिमोहन बुधौलिया, डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा, प्रतिष्ठा शर्मा आदि ने प्रोफ़ेसर चुटैल के जीवन, व्यक्तित्व और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि आदर्श शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं