उज्जैन। एशियन खिलाडी चार्वी मेहता ने आंध्र प्रदेश में सम्पन्न हुई 5वीं ऑल इंडिया फिडे रेटेड स्पेशियली एबल्ड चेस चैंपियनशिप के अंतिम दिन उलटफेर करते हुए अपने से अधिक रेटेड एवं तिगुनी आयु के अनुभवी खिलाड़ियों को शिकस्त देकर लगातार तीसरे वर्ष स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
यह जानकारी मध्य प्रदेश चेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रकाश बंसकर एवं प्रमोद शुक्ला ने देते हुए बताया कि, विजयनगरम, आंध्र प्रदेश में संपन्न हुई चैंपियनशिप में केन्द्रीय विद्यालय, उज्जैन में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत चार्वी मेहता ने अंडर 19 एवं व्हील चेयर केटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। चार्वी ने इससे पूर्व भी तृतीय एवं चतुर्थ राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी है। राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री से शतरंज की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी वर्तमान में तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान एवं वरिष्ठ प्रशिक्षकों से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
चार्वी की गौरवमई उपलब्धि पर उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, सचिव महावीर जैन सहित विभिन्न खेल संगठन के पदाधिकारी व खिलाड़ियों ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया है।
Comments