Skip to main content

Posts

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह पर अन्तरराष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी होगी

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का जयंती समारोह में अन्तरराष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी का विषय महाराष्ट्र के वीर शिवाजी का राष्ट्रीय और संस्कृति में योगदान पर अतिथि विद्वान वक्ता दि. 19/2/23 को सायं 5 बजे व्याख्यान्न देंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उज्जैन, विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी इन्दौर, विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोककुमार भार्गव भोपाल, अध्यक्षता श्रीमती सुवर्णा जाधव पुणे, मुख्य वक्ता श्री ब्रजकिशोर शर्मा उज्जैन, विशिष्ट वक्ता डॉ. नीना शर्मा नाथद्वारा, श्रीमती कृष्णा श्रीवास्तव, श्री राकेश छोकर, डॉ. संगीता पाल, श्रीमती रश्मि लता मिश्र, डॉ. दिव्या मिश्र, शैली  भागवत, मनीषा पाटिल, परमेश्वरी वर्मा, धर्मचन्द्र शास्त्र, पूजा अग्निहोत्री, सुधीर मिश्र, वंदना गुप्ता, डॉ. रेखा भालेराव एवं संयोजक श्वेता मिश्र तथा आयोजक डॉ. शहेनाज शेख होगी।

विक्रम विश्वविद्यालय और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से होगा विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक उद्यान का निर्माण

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के संयुक्त प्रयास से विद्यार्थियों के शैक्षाणिक कार्य के लिए संकटापन्न प्रजातियों का पौधारोपण कर बगीचे का निर्माण किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को संकटापन्न प्रजातियों का अध्ययन कराया जायेगा।  विक्रम विश्वविद्यालय और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से विद्यार्थियों के शैक्षणिक कार्य के लिए संकटापन्न प्रजातियों का पौधारोपण कर बगीचे का निर्माण किया जाएगा, जहां विद्यार्थियों को संकटापन्न प्रजातियों का अध्ययन कराया जायेगा। इस दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए वन विभाग और विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयासों से कुछ जटिल और संकटापन्न प्रजातियों को एकत्रित कर उन्हें एक जगह रोपित कर एक बगीचे का निर्माण किया जाएगा।  विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ प्रायोगिक ज्ञान देना शैक्षणिक संस्थानों का प्रमुख दायित्व है। इन प्रजातियों में प्रमुख तौर पर येलो कनफ्लोअर, वेसिवाइन गोल्डन बैरल कैक्टस, स्वीट बे मंगोलिया पोस्सुम हायू, बारबरा बटन आदि शामिल है।

भारतीय साहित्य, कला एवं संस्कृति में शिव तत्व पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी महाशिवरात्रि पर होगी

   महाशिवरात्रि पर्व पर होगा शिव तत्त्व पर विचार मंथन उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 242वीं अन्तरराष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दि. 18 फरवरी 2023 को सायं 4 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुन्दरलाल जोशी सूरज ने बताया कि संगोष्ठी के विषय भारतीय साहित्य, कला एवं संस्कृति में शिव तत्व पर विशेषज्ञ वक्ता गण व्याख्यान प्रस्तुत देंगे। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा अध्यक्ष, कला संकाय एवं कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी, अध्यक्ष हिन्दी परिवार, इन्दौर एवं डॉ. अशोक कुमार भार्गव आई.ए.एस. पूर्व कमिश्वर भोपाल, मुख्य वक्ता श्रीमती सुवर्णा जाधव (पुणे) राष्ट्रीय  मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष तथा अध्यक्षता, श्री ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन, विशेष अतिथि डॉ. संगीता पाल, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, रश्मि लता मिश्रा, श्री राकेश छोकर, शैली भागवत इन्दौर तथा विशेष वक्ता मनीषा पाटीट, डॉ. दिव्या मिश्रा, श्री धर्मचंद शास्त्री, पवनेश्वरी वर्मा ‘पवन‘, पूजा अग्निहोत्री, डॉ.

छात्र विनिमय कार्यक्रम की दिशा में विश्वविद्यालय की भूमिका अहम : कुलपति प्रो पांडेय

  छात्र हितों और विकास के लिए विनिमय कार्यक्रम आयोजित करेंगे विक्रम विश्वविद्यालय और मंगलायतन विश्वविद्यालय उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक महत्त्वपूर्ण बैठक में छात्र विनिमय कार्यक्रम, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक के उपयोग एवं विक्रम विश्वविद्यालय में वर्तमान में जारी और आने वाले नवाचारों के विषय में चर्चा की। विक्रम विश्वविद्यालय एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय के बीच पूर्व में हुए एमओयू के क्रियान्वयन पर चर्चा हेतु  दिनांक 15 फरवरी 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में छात्र विनिमय कार्यक्रम, नई शिक्षा नीति,  कृषि में नई तकनीक के उपयोग एवं विक्रम विश्वविद्यालय के इस क्षेत्र किए जा रहे नवाचार के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया।  अपने वक्तव्य में प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि किन्ही दो विश्वविद्यालयों के मध्य हुए एम ओ यू का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति को लागू करते हुए विद्यार्थियों को लाभा

नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर एवं प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों का लोकार्पण करेगें माननीय वित्त मंत्री महोदय श्री जगदीश देवडा जी

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालयीन चिकित्सालय में नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर तथा प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों एवं महाविद्यालय के कनकश्रृंगा ओपन स्टेज के महाविद्यालयीन चिकित्सालय में रोगियों तथा आम जन मानस की सुविधाओं में वृद्धि करते हुये शासन के आर्थिक सहयोग से नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर तथा प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों एवं महाविद्यालय के कनकश्रृंगा ओपन स्टेज का निर्माण किया गया है। दिनांक 17.02.2023 को प्रातः 10:00 बजे माननीय श्री जगदीश देवड़ा जी वित्त मंत्री म.प्र. शासन एवं प्रभारी मंत्री उज्जैन, माननीय डॉ. मोहन यादव जी, उच्च शिक्षा मंत्री, म.प्र. शासन, माननीय श्री राम किशोर कांवरे जी "नानो", आयुष मंत्री म.प्र. शासन, माननीय श्री अनिल फिरोजिया जी, सांसद, उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र, माननीय श्री पारस चन्द्र जी जैन, विधायक उज्जैन उत्तर, माननीय श्री मुकेश टटवाल जी, महापौर, नगर निगम उज्जैन, माननीया श्रीमती कलावती यादव, सभापति, नगर निगम उज्जैन, मान

विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करना भी एक शिक्षक का दायित्व है - श्री अवनीश भटनागर

भोपाल। नआईटीटीटीआर भोपाल में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं जी -20 व्याख्यान माला की श्रंखला में श्री अवनीश भटनागर पूर्व संयुक्त निदेशक स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मिनिस्ट्री ऑफ़ कंस्यूमर अफ़ैयर्स एवं अखिल भारतीय महासचिव विद्या भारती का "रिफ्लेक्टिव टीचिंग" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।  श्री अवनीश भटनागर ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक अच्छा शिक्षक बह होता है जो अपने विद्यार्थियों  को उस टेक्नोलॉजी के बारे में बताये जो अभी ईजाद भी नहीं हुयी है। एक अच्छा एवं प्रभावी शिक्षक भविष्य की चुनौतियों का पूर्वानुमान लगाकर विद्यार्थियों को उसके हिसाब से तैयार कर  अपने आपको समय के साथ अपडेट रखता है नहीं तो वह अप्रासंगिक हो जाता है। उन्होंने दुनिया के महान शिक्षाविदों के सिद्धांतो को रोचक तरीके से समझया। आज के बाजार में जो जॉब हैं ही नहीं विद्यार्थियों को उसके हिसाब से तैयार करना है। एक  शिक्षक  में  विद्यार्थियों की तरह  सीखने की भी ललक होना  चाहिए। रिफ्लेक्टिव टीचिंग एक  ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से शिक्षक अपनी शिक्षण पद्धतियों में विचारशील रहता है। निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रि

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव 2023 में 170 से अधिक विद्यार्थियों को मिले जॉब अवसर

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव 2023 में 170 से अधिक विद्यार्थियों को मिले जॉब अवसर  ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहाँ करियर के श्रेष्ठ अवसर न हों – प्रो शर्मा   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा कैंपस ड्राइव 2023 का सफल आयोजन दिनांक 15 फरवरी 2023 को प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में किया गया, जिसमें 15 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। इस कैम्पस ड्राइव में विभिन्न विषयों से जुड़े 460 से अधिक वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया। उनमें से 170 से अधिक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों में हुआ।    प्रातः काल 11 बजे प्रारम्भ हुए इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने ऑनलाइन मोड से जुड़ कर विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किया। विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक एवं कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, डीएसडब्ल्यू डॉ एस के मिश्रा एवं विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने वाग्देवी के चित्र के समक्ष दीपदीपन कर आयोजन की शुरुआत की। अपने वक्तव्य में प्रभारी

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर एवं प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों का लोकार्पण

उज्जैन । शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालयीन चिकित्सालय में नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर तथा प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों एवं महाविद्यालय के कनकश्रृंगा ओपन स्टेज के महाविद्यालयीन चिकित्सालय में रोगियों तथा आम जन मानस की सुविधाओं में वृद्धि करते हुये शासन के आर्थिक सहयोग से नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर तथा प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों एवं महाविद्यालय के कनकश्रृंगा ओपन स्टेज का निर्माण किया गया है। दिनांक 17.02.2023 को प्रातः 10:00 बजे माननीय श्री जगदीश देवड़ा जी वित्त मंत्री म.प्र. शासन एवं प्रभारी मंत्री उज्जैन, माननीय डॉ. मोहन यादव जी, उच्च शिक्षा मंत्री, म.प्र. शासन, माननीय श्री राम किशोर कांवरे जी "नानो", आयुष मंत्री म.प्र. शासन, माननीय श्री अनिल फिरोजिया जी, सांसद, उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र, माननीय श्री पारस चन्द्र जी जैन, विधायक उज्जैन उत्तर, माननीय श्री मुकेश टटवाल जी, महापौर, नगर निगम उज्जैन, माननीया श्रीमती कलावती यादव, सभापति, नगर निगम उज्जैन, म

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में सरकार सतत प्रयासरत

अनेकता में एकता भारत की विशेषता - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव प्रैक्टिकल एवं नैतिक ज्ञान का होना बहुत जरूरी - सांसद श्री फिरोजिया उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में एक दिवसीय नई शिक्षा नीति एवं युवा नीति कार्यशाला का समापन उज्जैन 14 फरवरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार 14 फरवरी को अपराह्न में विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं म.प्र.राज्य युवा नीति’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के समापन अवसर पर अध्यक्षता सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने की। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में सरकार सतत प्रयासरत है। हमें पाठ्यक्रम पढ़ाने तक ही सीमित न रहें, इसलिये इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित कर सबकी भागीदारी होकर सामूहिक चर्चा कर शिक्षा नीति एवं युवा नीति पर विस्तार से चर्चा होना चाहिये। प्राचीन शिक्षा के केन्द्र बनारस एवं उज्जैन रहे हैं। प्राचीन शिक्षा की चर्चा के दौरान उन्होंने महाभारतकाल के दौरान दी गई शिक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें अपने मू

प्राचीन भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग जल संरक्षण - कुलपति प्रो पांडेय

  प्राचीन भारतीय जल संरक्षण की अवधारणा : एक विवेचन पर व्याख्यान सम्पन्न   उज्जैन। भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के राज्य प्रशिक्षण संस्थान आर. सी. पी. वी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित वर्कशॉप में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने प्राचीन भारतीय जल संरक्षण की अवधारणा: एक विवेचन विषय पर विशिष्ट व्याख्यान दिया। आर.सी. पी.वी नरोन्हा  प्रशासन अकादमी, भोपाल जो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीवीक्षाधीन अधिकारियों का एक उत्कृष्ट राज्य प्रशिक्षण संस्थान है, द्वारा प्रोटेक्शन ऑफ एनवायरनमेंट एंड कंज़र्वेशन ऑफ वाटर विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  इसमें विशेष आमंत्रित विषय विशेषज्ञ के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने प्राचीन भारतीय जल संरक्षण विषय पर विशिष्ट व्याख्यान दिया। आयोजित वर्कशॉप में जल की उपयोगिता, जैसे धर्म ग्रंथों महाभारत, रामायण, ऋग्वेद, यजुर्वेद आदि में वर्णित जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने धार्मिक संस्कारों में जल पूजन के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने  प्राचीन भारतीय

कैंपस ड्राइव होगा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 15 फरवरी 2023 को

   नगर के युवाओं को 15 से अधिक कंपनियों में मिलेंगे सैकड़ों जॉब अवसर एवं करियर मार्गदर्शन   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में दिनांक 15 फरवरी 2023 को नगर की  विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत एवं पूर्व विद्यार्थियों के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन प्राणिकी एवम जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में किया जा रहा है। इस कैंपस ड्राइव में 15 से अधिक कंपनी सैकड़ों जॉब अवसर और करियर मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। कैम्पस ड्राइव में नगर के सभी विषय के ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में अध्ययनरत एवं पूर्व विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर एवं करियर मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उद्घाटन समारोह का आयोजन कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया जाएगा।  केंपस ड्राइव में सम्मिलित होने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई, कटारिया ग्रुप, बजाज कैपिटल, ई वे सॉल्यूशंस, रुचि सोया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हाइपरबींस, श्रीजी पॉलीमर्स आदि शामिल हैं। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस महत्त्वपूर्ण कैंपस ड्राइव में भागीदारी कर लाभान्वित होने के

सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहे - श्री मनु श्रीवास्तव

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल – सीमेंस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में दिनांक 13-25 फरवरी  तक महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी - वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे के संकाय सदस्यों एवं छात्रों को नेशनल एकेडेमिक इमर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत आधुनिक प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र एवं संकाय सदस्य भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर श्री मनु श्रीवास्तव अवर सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहे।  विशिष्ट अतिथि श्री राजीव अग्रवाल अध्यक्ष उद्योग संघ मंडीदीप ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या कर रहे और आप क्या कर सकते हैं। इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि आप जॉब ढूंढ़ने कि जगह भारत सरकार की विभिन्न स्कीम का लाभ उठाते हुए स्टार्टअप के माध्यम से जॉब देने वाले बने। टेक्नोलॉजी बहुत ही तीव्र गति से बदल रही है अतः ये आप सभी की जिम्मेदारी है की अपने आप को अपडेट रखते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को गति

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव दर्शन धाम के पावन प्रांगण में आयोजित मूल्यों की पुनर्स्थापना में शिवरात्रि का महत्व

उज्जैन। उज्जैन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव दर्शन धाम के पावन प्रांगण में आयोजित मूल्यों की पुनर्स्थापना में शिवरात्रि का महत्व, आज 12 फरवरी को दूसरा सत्र में विषय आत्मविश्वास सफलता की कुंजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा शिव भक्ति पर आधारित नृत्य कुमारी नंदीका के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुख्य रुप से नरेंद्र अकेला जी, विजय  सुखवानी, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी , मंजू दीदी , निरुपमा दीदी शामिल हुए। विजय सुखवानी जी, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल मोटिवेशनल स्पीकर और कवि रहे हैं । आपने कहा कि आत्मविश्वास जीवन का मूल गुण है यदि आप स्वयं को बदलना चाहते हैं तो आईने में स्वयं को देखिए आप ही स्वयं को बदल सकते हैं। ब्रम्हाकुमारी के सदस्य भी हैं। भ्राता नरेंद्र अकेला जी आप दैनिक भास्कर के पूर्व स्टेट हेड झारखंड स्टेट है, वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय कवि रहे हैं, आपको 100 से ज्यादा सम्मान प्राप्त है। आपने कहा कि मैं बहुत सारे संस्था, आश्रम के पास जाता हूं। लेकिन मन की सच्ची शांति और तृप्ति सिर्फ ब्रह्मा कुमारीज में

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार