धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर एवं प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों का लोकार्पण
उज्जैन । शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालयीन चिकित्सालय में नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर तथा प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों एवं महाविद्यालय के कनकश्रृंगा ओपन स्टेज के महाविद्यालयीन चिकित्सालय में रोगियों तथा आम जन मानस की सुविधाओं में वृद्धि करते हुये शासन के आर्थिक सहयोग से नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर तथा प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों एवं महाविद्यालय के कनकश्रृंगा ओपन स्टेज का निर्माण किया गया है।
दिनांक 17.02.2023 को प्रातः 10:00 बजे माननीय श्री जगदीश देवड़ा जी वित्त मंत्री म.प्र. शासन एवं प्रभारी मंत्री उज्जैन, माननीय डॉ. मोहन यादव जी, उच्च शिक्षा मंत्री, म.प्र. शासन, माननीय श्री राम किशोर कांवरे जी "नानो", आयुष मंत्री म.प्र. शासन, माननीय श्री अनिल फिरोजिया जी, सांसद, उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र, माननीय श्री पारस चन्द्र जी जैन, विधायक उज्जैन उत्तर, माननीय श्री मुकेश टटवाल जी, महापौर, नगर निगम उज्जैन, माननीया श्रीमती कलावती यादव, सभापति, नगर निगम उज्जैन, माननीय श्री विवेक जोशी जी, नगर अध्यक्ष, भाजपा की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
उक्त जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ. पी. व्यास तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments