भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल – सीमेंस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में दिनांक 13-25 फरवरी तक महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी - वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे के संकाय सदस्यों एवं छात्रों को नेशनल एकेडेमिक इमर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत आधुनिक प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र एवं संकाय सदस्य भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर श्री मनु श्रीवास्तव अवर सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहे।
विशिष्ट अतिथि श्री राजीव अग्रवाल अध्यक्ष उद्योग संघ मंडीदीप ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या कर रहे और आप क्या कर सकते हैं। इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि आप जॉब ढूंढ़ने कि जगह भारत सरकार की विभिन्न स्कीम का लाभ उठाते हुए स्टार्टअप के माध्यम से जॉब देने वाले बने। टेक्नोलॉजी बहुत ही तीव्र गति से बदल रही है अतः ये आप सभी की जिम्मेदारी है की अपने आप को अपडेट रखते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करें। प्रो. अजय कुमार सराठे ने छात्रों से कार्यक्रम और इसकी रूपरेखा के बारे में चर्चा की। प्रो. एम.ए. रिज़वी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
Comments