Skip to main content

Posts

21 नवम्बर को गुदा रोग एवं हड्डियों की कमजोरी से सम्बंधित कैम्प का आयोजन

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में दिनांक 21/11/2022 सोमवार को गुदा रोग के सम्बंधित एवं हड्डियों की कमजोरी से सम्बंधित कैम्प का आयोजन किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य डॉ. जे पी चौरसिया ने बताया कि हिमालय कम्पनी द्वारा शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में सोमवार को विश्व पाईल्स दिवस के उपलक्ष्य पर गुदा रोग से सम्बंधित शिविर तथा झन्डु कम्पनी द्वारा अस्थि रोगो से सम्बधित - B.M.D.( बोन मेरो डेनसिटी) जॉच शिविर का निशुल्क आयोजन अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा एवं आर. एम. ओ डॉ. हेमन्त मालवीय के निर्देशन में किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 09 से दोपहर 01 बजे तक रहेगा शहर वासियो से आग्रह हे कि उक्त शिविर का लाभ ले । उक्त जानकारी संस्था मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी ।

कक्षा में बैठा हर छात्र अद्वितीय है और शिक्षकों को छात्रों की इसी अद्वितीयता का अंकुरण करना है- श्री मुकुल कानिटकर

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल के राजीव गाँधी सभागार में भारतीय ज्ञान परंपरा में शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री मुकुल कानिटकर थे, वहीं उक्त संगोष्ठी की अध्यक्षता निटर के निदेशक प्रोफेसर सीसी त्रिपाठी ने की एवं समन्वयक प्रो. संजय अग्रवाल थे।  अपने व्याख्यान में श्री मुकुल कानिटकर जी ने कहा कि भारतीय ज्ञान की परंपरा सनातन है, और वह अंग्रेजी के ट्रेडीशन का अनुवाद नही है। ज्ञान की यह परंपरा चिरंतन, शाश्वत और हमेशा वर्तमान रहती है। इसलिए हमें इस परंपरा का साक्षत्कार करना है, इसे पहचानना है, आज की परिस्थितियों में इसका उपयोग करना है। शिक्षण कोई स्किल नही है यह एक कला है जिसकी साधना करनी पड़ती है और शिक्षक वास्तव में कला साधक होता है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि कार्यशाला को आनंदशाला में परिवर्तित करें और आनंद तभी मिलेगा जब आत्मानुभूति से प्राप्त ज्ञान से आपका साक्षात्कार होगा। कक्षा में बैठा हर छात्र अद्वितीय है और शिक्षकों को छात्रों की इसी अद्वितीयता का अंकुरण करना है। श्री कानिटकर जी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद न

विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में होगा दिल्ली आई आई टी के विशेषज्ञों द्वारा मिक्रोस्कोपी पर कार्यशाला का आयोजन

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी के अध्ययनशाला में दिल्ली आई. आई. टी. के विशेषज्ञों द्वारा मिक्रोस्कोपी पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 19 नवंबर 2022 को किया जायेगा। विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी के अध्ययनशाला में दिल्ली आई.आई.टी. के विशेषज्ञों के द्वारा मिक्रोस्कोपी पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 19 नवंबर 2022 को किया जायेगा। इस कार्यशाला में डिजिटल माइक्रोस्कोप एवं उसकी कार्य करने की प्रणाली पर व्याख्यान दिया जाएगा। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ रविकृष्णन, श्री प्रभु बालसुब्रह्मण्यम, श्री तुषार जोशी एवं श्रीआमिर खान दिल्ली आई आई टी से और डॉ प्रतीक संचेती नीति आयोग से भाग लेंगे। प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल माइक्रोस्कोप से जुड़ी बारीकियों के बारे में बताना है। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय सदैव ही इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देता रहा है, जहाँ उच्च संस्थाओं

अंतरजिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 19 एवं 20 नवंबर को विक्रम विश्वविद्यालय में

बाइस विधाओं में सात जिलों के तीन सौ से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरजिला विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन 19 एवं 20 नवंबर 2022 को होगा। युवा उत्सव का शुभारंभ 19 नवंबर को प्रातः काल 9 : 30 बजे होगा। विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सात जिलों से 22 विधाओं में भाग लेने के लिए तीन सौ से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थी, दल प्रबंधक और संगतकार सम्मिलित होंगे। समापन एवं पुरस्कार वितरण 20 नवंबर को दोपहर 2 : 30 बजे होगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन के बाद अब संभाग स्तर पर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में 19 से 20 नवंबर तक होगा। यह जानकारी देते हुए युवा उत्सव के समन्वयक प्रोफेसर देवेंद्र मोहन कुमावत एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय युवा उत्सव के लिए विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों से 300 से अधिक प्रतिभागी और दल प्रबंधक, संगतकार शामिल होंगे। नगर से बाहर से आने वाले दल के सदस्यों को ठहराने के लिए हॉस्टल में व्यवस्था की गई है। पहले दिन 1

एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने किया मलेशिया टूर

  भोपाल । एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रोफेसर सीसी त्रिपाठी, ने मलेशिया में कोलंबो प्लान स्टाफ कॉलेज मनीला द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कार्यक्रम “टीवीईटी स्ट्रेटेजिक प्लानिंग एंड एक्सपर्ट्स मीटिंग फॉर सीपीएससी स्ट्रेटेजिक प्लान 2023-2028” में भाग लिया। इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में सीपीएससी के सहभागी देशों के चुने हुए निदेशकों को रणनीतिक योजना पर विचार-विमर्श और मंथन के लिए आमंत्रित किया गया था। सीपीएससी के उद्देश्यों को मिशन और विज़न के अनुसार तैयार किया गया था। इस कार्यक्रम में सीपीएससी के स्टेक होल्डर्स की क्या अपेक्षाएं हैं इसको लेकर कार्य योजना बनाई गई एवं यह निर्णय लिया गया कि सहभागी देश, अपने यहाँ के मानव संसाधन और भौतिक बुनियादी ढाँचा का डाटाबेस तैयार करके आपस में साझा करेंगे। इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि भागीदार देशों के लिए एक आवश्यकता-आधारित कार्यक्रम विकसित किया जाएगा और सीपीएससी, टीवीईटी संस्थानों की क्षमता निर्माण के लिए सलाहकार के रूप में भी योगदान देगा। कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सीपीएससी अपने सहभागी देशों में नोडल एजेंसी बनाएगी जो सरकारों के साथ सम

विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों द्वारा महाकाल मंदिर परिक्षेत्र की जैवविविधता का अध्ययन किया गया

विद्यार्थियों ने किया महाकाल मंदिर परिक्षेत्र के पर्यावरण का गहन अध्ययन उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा अपने अकादमिक अध्ययन के अंतर्गत महाकाल मंदिर परिक्षेत्र की जैवविविधता का अध्ययन किया गया। शिक्षा में नए-नए प्रायोगिक तरीकों का उपयोग करना गत दो वर्षों से विक्रम विश्वविद्यालय की शिक्षण प्रणाली का अभिन्न अंग रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा अकादमिक अध्ययन के अंतर्गत महाकाल मंदिर परिक्षेत्र की जैवविविधता का अध्ययन किया गया। इस दौरान छात्रों ने महाकाल मंदिर परिक्षेत्र के पर्यावरण का गहन अध्ययन करते हुए यहाँ की हवा की नमी, गति एवं तापमान आदि का मापन किया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने यहाँ लगे फ्लॉवरिंग प्लांट्स की पहचान करते हुए उनके औषधीय और अन्य उपयोगों का भी अध्ययन किया। यहाँ लगे प्लांट्स में मुख्यतः पीलिया माइक्रोफिला, सेग्रस रोमंजिफिआना, तस्मानियन फ्लक्स लिल्ली, करदिनीलिने फ्रुक्टिकोसा आदि पाए गए थे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थिय

महान क्रांतिदर्शी भगवान बिरसा मुंडा ने जगाया भारत का स्वाभिमान

जननायक बिरसा मुंडा जयंती - जनजातीय गौरव दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय में दो परिसंवाद सम्पन्न   उज्जैन। महान जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्रांतिदर्शी बिरसा मुंडा के जीवन, व्यक्तित्व और योगदान के विविध पक्षों पर महत्वपूर्ण व्याख्यान हुए। परिसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। मुख्य वक्ता के रूप में कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने विचार व्यक्त किए। शालिग्राम तोमर छात्रावास एवं विद्योत्तमा छात्रावास के सभागार में दो परिसंवाद आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा, मुख्य प्रपालक डॉ डी डी बेदिया, प्रपालक डॉ रमण सोलंकी एवं डॉ नयनतारा डामोर ने  विचार व्यक्त किए। परिसंवाद को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने भारत की धन - सम्पदा को लूटने के साथ हमारी संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया था। भारत एक समृद्ध राष्ट्र था। हमारी सामाजिक व्यवस्था और राष्ट्र

राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

मध्यप्रदेश ओवरऑल चैंपियन उज्जैन। क्षीरसागर इनडोर स्टेडियम में चल रही 34 वी राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता,डॉ दुर्गेश्वरी राठौर एवं पार्षद श्री सुशील श्रीवास विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वागत भाषण आयोजन समिति अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन श्री ओम जैन ने दिया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव  श्री राजेंद्र राठौड़, विक्रम अवॉर्डी डॉ. आशीष मेहता, स्वदेश  शिशुलकर, रवि यादव, गौरव रोकड़े, जमीर अब्बास ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ने प्राप्त की, वही द्वितीय चैंपियनशिप गुजरात तथा तृतीय चैंपियनशिप पर महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने कब्जा किया। इस अवसर पर अंडर 12,अंडर 14,अंडर 17,अंडर 19 तथा 19 वर्ष से अधिक आयु समूह के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को 50 वजन समूह में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष मेहता ने क

विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में इंडक्शन मीटिंग एवं नवागत विद्यार्थियों का स्वागत समारोह संपन्न

  वास्तविक और प्राकृतिक वातावरण से ग्रहण करें युवा   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में इंडक्शन मीटिंग एवं नवागत छात्रों का स्वागत समारोह संपन्न हुआ। नवागत छात्रों का स्वागत करना, भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है, इसी शृंखला के तहत  विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में इंडक्शन मीटिंग एवं नवागत विद्यार्थियों का स्वागत समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्रों को विभाग के शिक्षक डॉ अरविन्द शुक्ल, डॉ संतोष कुमार ठाकुर, डॉ शिवि भसीन, डॉ गरिमा शर्मा एवं डॉ स्मिता सोलंकी द्वारा छात्रों को विभाग के स्वर्णिम इतिहास से परिचित कराया गया। छात्रों को इसी दौरान विभाग के संस्थापक प्रोफेसर हरस्वरुप के अविस्मरणीय योगदान के बारे में बताया गया।  इस कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब वह किताबों से बाहर जाकर वास्तविक और प्राकृतिक वातावरण से ग्रहण करें। उन्होंने छात्रों को दूसरे विषय के छात्रों

46वे अखिल विश्व किरण संगीत समारोह में कथक नृत्य प्रतियोगिता में उज्जैन की कुमारी दिव्यानी गौड का चयन

46वे अखिल विश्व किरण संगीत समारोह 2022 कटनी में आयोजित कथक नृत्य प्रतियोगिता में उज्जैन की कुमारी दिव्यानी गौड को चयन किया गया । निर्णायक समिति में डॉ  विधी नागर मुंबई, सुश्री इमली घोष लखनऊ, श्री आशीष सिंह वृंदावन द्वारा कुमारी देवयानी गौड को कथक नृत्य बाल कैटेगरी में बेस्ट प्रेसिडेंट पदक और नगद राशि से अलंकृत किया गया।  इस प्रतियोगिता में देश के कई शहरों से प्रतियोगी ने हिस्सा लिया था । देवयानी अपनी गुरु डॉ खुशबू पांचाल , अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना एवं कथक नृत्य गुरु द्वारा विगत 5 वर्षों से शास्त्रीय कत्थक नृत्य की शिक्षा नृत्यारधना नृत्य मंदिर उज्जैन से ले रही है एवं और  कई बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। इस उपलब्धि का श्रेय अपनी गुरु और अपने माता पिता राजेंद्र सिंह गौड़ और अमिता गौड़ निवासी गणेश नगर आगर रोड को देती है।

मधुमेह एक दीर्घकालीन अनुसंगी रोग

मधुमेह एक दीर्घकालीन अनुसंगी रोग है । आज संचारी रोगों में प्रमुख मधुमेह रोग भारत में 9.3% की रेट से 20 से 70 वर्ष की उम्र के लोगों में लगातार बढ़ रहा है। 2030 तक विश्व में 643 मिलियन मधुमेह के रोगी हो जाएंगे। भारत में अभी चीन के बाद 77 मिलियन मधुमेह के रोगी है। पूरे विश्व में मधुमेह के प्रति जागरूकता की दृष्टि से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व में 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस घोषित किया है। वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश जोशी व डॉ जितेंद्र जैन ने बताया कि सुख पूर्वक गद्देदार आसन पर बैठे रहना सोना दही व दही से बने पदार्थों का सेवन करना, नए-नए अन्नपान का सेवन करना, गुड से बनी पदार्थ जैसे कि मिश्री चीनी मिठाई और कफ को उत्पन्न करने वाले सभी आहार विहार पारिवारिक इतिवृत्त अनुवांशिकता मधुमेह को उत्पन्न करने में जोखिम कारक है । यदि किसी व्यक्ति को बारंबार मूत्र की प्रवृत्ति हो, ज्यादा भूख लगती हो, ज्यादा प्यास लगती है , वजन में कमी, हाथ पैरों में जलन होना,  मुख का मीठा होना, मूत्र में चीटियों का लगना, जीभ कान आंखों में मलों का भरना जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करन

संपूर्ण विश्व में व्याप्त है परमार वंश के महान सम्राट विक्रमादित्य और राजा भोज की कीर्ति

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का नागरिक अभिनंदन किया गया राजा भोज जन कल्याण समिति रतलाम (मालवा) एवं कोंकण, गोवा, पुणे और मुंबई के समस्त पंवार परिवार द्वारा मध्य प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का महाराजा प्रमर अलंकरण सम्मान से नागरिक अभिनंदन किया गया। उन्हें यह अलंकरण सम्मान भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व के संरक्षण और संवर्धन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए समिति द्वारा किया गया। उज्जैन में आयोजित सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव को विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विजय कृष्णा जी सावंत, सावंत पटेल उत्कर्ष मंडल के सचिव श्री जे व्हाय सावंत एवं समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह पंवार द्वारा साफा - सरोपाव (तलवार), महाराजा प्रमर अलंकर सम्मान पत्र, परमार (पंवार) राजवंश रत्नमाला बृहद ग्रंथ, सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा, शॉल - श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया गया।  अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि परमार (पंवार) वंश के महान सम्राट विक्रमादित्य की कीर्ति संपूर्ण विश्व में व्या

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार