मध्यप्रदेश ओवरऑल चैंपियन
उज्जैन। क्षीरसागर इनडोर स्टेडियम में चल रही 34 वी राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता,डॉ दुर्गेश्वरी राठौर एवं पार्षद श्री सुशील श्रीवास विशेष रूप से उपस्थित थे।
स्वागत भाषण आयोजन समिति अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन श्री ओम जैन ने दिया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव श्री राजेंद्र राठौड़, विक्रम अवॉर्डी डॉ. आशीष मेहता, स्वदेश शिशुलकर, रवि यादव, गौरव रोकड़े, जमीर अब्बास ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ने प्राप्त की, वही द्वितीय चैंपियनशिप गुजरात तथा तृतीय चैंपियनशिप पर महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने कब्जा किया। इस अवसर पर अंडर 12,अंडर 14,अंडर 17,अंडर 19 तथा 19 वर्ष से अधिक आयु समूह के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को 50 वजन समूह में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष मेहता ने किया तथा आभार आयोजन सचिव श्री राजेंद्र राठौड़ ने व्यक्त किया।
Comments