भोपाल । एनआईटीटीटीआर भोपाल द्वारा ड्रोन व ड्रोन संचालन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में सभी से जानकारी साझा करना, ड्रोन के विभिन्न उपयोग एवं संचालन के विषय में जागरूकता बढ़ाना तथा ड्रोन संबंधित सरकार के नियम व योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था। सभी ने इस नवीन विषय को उत्सुकता के साथ सुना व अपनी जिज्ञासाओं का समाधान विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किया। कार्यशाला का मुख्य आकर्षण का केंद्र ड्रोन का मॉडल तैयार करना था। इस प्रायोगिक कार्य में सभी ने भाग लिया व अपने हाथों से ड्रोन मॉडल बनाया तथा उसको रिमोट की सहायता से उड़ाया । विषय विशेषज्ञ श्री यशराज ने बहुत ही रोचक पद्धति से विषय की जटिलता को आसान बनाया व सभी को सरलता के साथ समझाया। संस्थान के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने इस क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न संस्थानों की विशेषज्ञता वाले ड्रोन क्लब बनाने पर जोर दिया है। आगे उन्होंने बताया कि कृषि, ड्रोन आधारित परिसर निगरानी और किसानों के लिए एमएसपी क...