Skip to main content

Posts

नैक पीयर टीम ने विक्रम विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद एक्जिट मीटिंग में सौंपी कुलपति प्रो पांडेय को गोपनीय रिपोर्ट

नैक द्वारा मूल्यांकन एवं प्रत्यायन के लिए हुआ तीन दिवसीय निरीक्षण का समापन   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में पांच सदस्यीय नैक पीयर टीम द्वारा मूल्यांकन एवं प्रत्यायन के लिए किए गए तीन दिवसीय निरीक्षण का समापन हुआ। नैक समूह ने दिनांक 13 से 15 अक्टूबर तक निरीक्षण के बाद अंतिम दिन की संध्या को शलाका दीर्घा सभागार में हुई एक्जिट मीटिंग में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय को गोपनीय रिपोर्ट सौंपी। नैक - राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद का मुख्यालय बेंगलुरु में है, जो देश भर के मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों को विगत पांच वर्षों के शिक्षण, अनुसंधान, शैक्षणिकेतर आदि सभी क्षेत्रों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड प्रदान करता है। विक्रम विश्वविद्यालय में नैक पीयर समूह द्वारा किए गए तीन दिवसीय निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं, संस्थानों, परीक्षा, गोपनीय, लेखा आदि प्रशासकीय कार्यालयों, एनसीसी, एनएसएस, गोद ग्राम, हॉस्टल, पुरातत्व एवं पांडुलिपि संग्रहालय, पुरातात्विक उत्खनन स्थल, विक्रम तीर्थ सरोवर, संजीवनी वृन्द, स्वास्थ्य केंद्र, खेल सुविधाओं, लायब्

छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी को अखिल भारतीय कालिदास समारोह में सम्मान्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया

उज्जैन में 4 से 10 नवम्बर तक आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी ने आतिथ्य के लिए दी स्वीकृति उज्जैन । मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विक्रम विश्वविद्यालय और कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन द्वारा आगामी 4 से 10 नवंबर 2022 तक उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह में सम्मान्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी को आमंत्रित किया गया है। मध्यप्रदेश की माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जी के निर्देश पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ संतोष पंड्या एवं विक्रम विश्वविद्यालय की कालिदास समिति के सचिव प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने महामहिम राज्यपाल, छत्तीसगढ़ श्रीमती अनुसुईया उइके जी के उज्जैन आगमन पर उनसे सौजन्य भेंट कर उन्हें इस महत्वपूर्ण समारोह में सम्मान्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी ने इस समारोह में आतिथ्य के

प्रो उमा शर्मा ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आमंत्रित

नैनो टेक्नोलॉजी पर अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रो उमा शर्मा देंगी विशिष्ट व्याख्यान उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रसायन वैज्ञानिक प्रोफेसर उमा शर्मा को अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में नैनो टेक्नोलॉजी पर विशिष्ट व्याख्यान के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू कैसल, आस्ट्रेलिया द्वारा आमन्त्रित किया गया है। 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में रसायनशास्त्र के तीन नोबेल पुरस्कार अलंकृत रसायनविज्ञ एवं भारतरत्न प्रो. सी. एन. आर. राव भी सम्मिलित होंगे।

विक्रम विश्वविद्यालय में उल्लासपूर्वक मनाया गया आधारशिला दिवस

सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा, नवरत्नों और शलाका पुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई आधारशिला दिवस पर उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का आधारशिला दिवस दिनांक 13 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः काल 8: 45 बजे मनाया गया। आयोजन की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनों को मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय एक साथ कई दिशाओं में प्रगति के नए सोपानों की ओर अग्रसर है, यह विक्रम परिवार के लिए गौरव की बात है। समारोह में माधव भवन परिसर स्थित  सम्राट विक्रमादित्य के मूर्ति शिल्प पर स्वस्तिवाचन के साथ जलाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कार्यपरिषद कक्ष में सम्राट विक्रमादित्य और उनके नवरत्नों एवं शलाका दीर्घा सभागार में विश्वविद्यालय के शलाका पुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीसीडीसी प्रो डी एम कुमावत, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा, डॉ डी डी बेदिया, डॉ संदीप तिवारी, डॉ रमण सोलंकी आदि सहित अनेक संकायाध्यक्ष, वि

विक्रम विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा आधारशिला दिवस 13 अक्टूबर को

सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी आधारशिला दिवस पर उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का आधारशिला दिवस दिनांक 13 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः काल 8: 45 बजे मनाया जाएगा। कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि यह गौरव की बात है कि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का आधारशिला दिवस, कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, गुरुवार, विक्रम संवत् 2079 तदनुसार दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को प्रातः 8: 45 बजे सोल्लास मनाया जाएगा। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे।  इस समारोह में माधव भवन परिसर स्थित  सम्राट विक्रमादित्य के मूर्ति शिल्प पर स्वस्तिवाचन के साथ जलाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात कार्यपरिषद कक्ष में सम्राट विक्रमादित्य और उनके नवरत्नों एवं शलाका दीर्घा सभागार में विश्वविद्यालय के शलाका पुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समस्त गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजनों, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधकर्ता और विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन - माधव भवन स्थित सम्राट विक्

पर्याप्त भर्ती एवं अन्य मांगों के निराकरण हेतु बैंक ऑफ महाराष्ट्र कर्मियों का प्रभावी प्रदर्शन

भोपाल। यूनाइटेड फोरम ऑफ महाबैंक यूनियंस, जिसमें की बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन शामिल हैं, के आह्वान पर राजधानी भोपाल के सैकड़ों बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों ने आज शाम 6:00 बजे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अरेरा हिल्स भोपाल स्थित आंचलिक कार्यालय के सामने प्रभावी प्रदर्शन कर सभा का आयोजन किया। प्रदर्शन एवं सभा में मध्य प्रदेश बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के विभिन्न बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी साथियों ने भी  शामिल होकर आन्दोलन के प्रति एकजुटता का इजहार किया। आंदोलित बैंक कर्मियों की मांग है कि- *पर्याप्त संख्या में अधिकारी, क्लर्क, चपरासी एवं सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जावे, अधिक कार्य के दबाव में तनावग्रस्त रह रहे बैंक कर्मियों को तनाव मुक्त कर उनका कार्य जीवन संतुलन बनाया जाए, मानव संसाधन और औद्योगिक संबंधों के मुद्दों पर निर्णय लेते समय द्विपक्षीय  प्रणाली को बहाल किया जाए। प्रदर्शन के पश्चात सभा हुई जिसे बैंक कर्मचारी- अधिकारी नेताओं साथी वी के शर्मा, दीपक रत्न शर्मा, एम एस जयशंकर, किशन खैराजानी, अशोक पंचोली, विकास

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एम. ए. हिन्दी सहित 20 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

  उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एम. ए. हिन्दी   सहित 20 परीक्षाओं  के परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सक ते हैं...

विमोचन समारोह एवं सारस्वत अभिनंदन का आयोजन उज्जैन में होगा

  उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिंदी परिवार इंदौर इकाई उज्जैन द्वारा कवि एवं साहित्यकार लेखक श्री यशवंत भंडारी यस झाबुआ की नवीन पुस्तक समंदर में मोती क्षणिकाएं एवं हाइकु संग्रह तथा संचेतना समाचार पत्र का विमोचन समारोह उज्जैन में आगामी 20 अक्टूबर गुरुवार सायं 4:00 बजे कालिदास अकादमी मैं संपन्न होगा ।  यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा के जन्मदिवस पर सारस्वत सम्मान समारोह सचिव श्रीमती प्रभा बैरागी का अभिनंदन भी अतिथियों द्वारा किया जावेगा ।  डाॅ चौधरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि इंदौर के डॉक्टर जी डी अग्रवाल राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्षता उज्जैन के पूर्व शिक्षा अधिकारी श्री बृजकिशोर शर्मा , राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक संघ चेतना एवं मुख्य वक्ता इंदौर की साहित्यकार डॉ ज्योति जैन होगी । समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री रजत मेहता पार्षद एवं

एन.आई.टी.टी.टी.आर, भोपाल में "मिलेट्स के व्यंजन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया

भोपाल। एन.आई.टी.टी.टी.आर, भोपाल में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मिलेट्स की उपयोगिता एवं उसके संबंध में जागरूकता के उद्देश्य से मिलेट्स वर्ष 2022-23 के अंतर्गत श्रंखला कार्यक्रमों के आयोजन के तहत दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को "मिलेट्स के व्यंजन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया ।  इस प्रतियोगिता की निर्णायक के रूप में डॉ. सीमा रज़ा, प्राध्यापक, होम साइंस, सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय, भोपाल, डॉ. रेणु वर्मा, प्राध्यापक होम साइंस, एम.एल.बी. महाविद्यालय, भोपाल एवं श्रीमती वंदना त्रिपाठी जी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।  प्रतियोगिता राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में किया गया ।  प्रतियोगिता की समन्वयक थीं डॉ वंदना सोमकुंवर एवं मिलेट्स वर्ष 2022-23 के श्रंखला कार्यक्रमों की समन्वयक  प्रो. अस्मिता खजांची  हैं ।

श्लोक से लोक तक की आस्था के केन्द्र श्री महाकालेश्वर - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

  श्लोक से लोक तक की आस्था के केन्द्र श्री महाकालेश्वर  -  प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्‌। अकालमृत्योः परिरक्षणार्थं वंदे महाकालमहासुरेशम्‌॥ सुपूज्य और दिव्य द्वादश ज्योतिर्लिंगों में परिगणित उज्जयिनी के महाकालेश्वर की महिमा अनुपम है। सज्जनों को मुक्ति प्रदान करने के लिए ही उन्होंने अवंतिका में अवतार धारण किया है। ऐसे महाकाल महादेव की उपासना न जाने किस सुदूर अतीत से अकालमृत्यु से बचने और मंगलमय जीवन के लिए की जा रही है। शिव काल से परे हैं, वे साक्षात्‌ कालस्वरूप हैं। उन्होंने स्वेच्छा से पुरुषरूप धारण किया है, वे त्रिगुणस्वरूप और प्रकृति रूप हैं। समस्त योगीजन समाधि अवस्था में अपने हृदयकमल के कोश में उनके ज्योतिर्मय स्वरूप का दर्शन करते हैं। ऐसे परमात्मारूप महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से ही अनादि उज्जयिनी को पूरे ब्रह्माण्ड में विलक्षण महिमा मिली है। पुरातन मान्यता के अनुसार समूचे ब्रह्माण्ड में तीन लिंगों को सर्वोपरि स्थान मिला है – आकाश में तारकलिंग, पाताल में हाटकेश्वर और इस धरा पर महाकालेश्वर। आकाशे तारकं लिंगं पाताले हाटकेश्वरम्‌। भूलोके

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार