हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न
उज्जैन। माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार द्वारा हिंदी भाषा में मेडिकल के पाठ्यक्रम का शुभारंभ भोपाल, मध्यप्रदेश से 16 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में एक दिवस पूर्व 15 अक्टूबर को विक्रम विश्वविद्यालय में हिंदी विमर्श का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की हिंदी अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक थे। कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो गीता नायक, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ अजय शर्मा, डॉ अमृता शुक्ला आदि ने विषय के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला।



Comments