भोपाल से विश्व तक: आईटी प्रोफेशनल्स के लिए नई शुरुआत भोपाल बना आईटी पेशेवरों के संवाद का केंद्र — सेल्सफोर्स समुदाय की अनूठी पहल भोपाल में सेल्सफ़ोर्स प्रोफेशनल्स द्वारा आयोजित हुआ पहला टेक्निकल संवाद आईटी इंडस्ट्री के भविष्य पर हुई खुली चर्चा 25 अक्टूबर भोपाल के टेक्नोलॉजी उत्साही युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, जब शहर में पहली बार Bhopal | सेल्सफ़ोर्स आर्किटेक्ट एंड डेवलपर ग्रुप भोपाल द्वारा एक ज्ञानवर्धक टेक्निकल मीट सेशन आयोजित किया गया। यह आयोजन न सिर्फ भोपाल में आईटी प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच पर लाने की दिशा में कदम है, बल्कि शहर में बढ़ती टेक्नोलॉजी संस्कृति का प्रतीक भी है।इस मीट का उद्देश्य भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के सॉफ्टवेयर इंजीनिअर्स, डेवेलपर्स और आईटी प्रोफेशनल्स को एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ना है, जहाँ वे आपसी सहयोग, ज्ञान साझा करने और आधुनिक तकनीकों के साथ खुद को अपडेट रखने की दिशा में आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में भोपाल के अलावा अन्य शहरों और राज्यों से भी अन...