भगवान धन्वन्तरि जयंती पर शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकत्सालय में वृद्ध निःशुल्क चिकित्सा शिविर 18 अक्टूबर को
उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि धन्वन्तरि जयंती के अवसर पर शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय, चिमनगंज में दिनांक 18.10.2025 (शनिवार) को वृहद निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया है।
चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. व्यास ने बताया कि शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय, चिमनगंज, आगर रोड उज्जैन में आयोजित उक्त निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में परामर्श एवं औषधि किया जावेगा।
उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments