एनआईटीटीटीआर भोपाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: पॉलीटेक्निक शिक्षा में नवाचार एवं क्रियान्वयन” विषय पर दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला
Bhopal | भारत सरकार द्वारा लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत, शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव की दिशा में कई पहल की जा रही हैं। इसी कड़ी में, एनआईटीटीटीआर भोपाल और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली ने संयुक्त रूप से “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: पॉलीटेक्निक शिक्षा में नवाचार एवं क्रियान्वयन” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह कार्यशाला 1 और 2 नवम्बर, 2025 को आयोजित की जाएगी।
निटर भोपाल के निदेशक डॉ. सी.सी त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास के संदर्भ में पॉलिटेक्निक शिक्षा की भूमिका को सुदृढ़ करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम संरचना, बहु-विषयकता और कौशल विकास को बढ़ावा देना, अनुभवात्मक शिक्षा, उद्योग-आधारित परियोजनाओं और नवाचार को पाठ्यक्रम में एकीकृत करना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से स्व-रोज़गार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना, नीति निर्माताओं, शिक्षकों और संस्थागत नेतृत्व के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना तथा सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करें और अंतर-क्षेत्रीय संवाद को सुदृढ़ करना है।
प्रो. पी.के. पुरोहित, डीन, कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स ने बताया कि इस कार्यशाला में देशभर के सभी राज्यों के तकनीकी शिक्षा निदेशक, प्राचार्य और नीति-निर्माता शामिल होंगे। कार्यशाला के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके, जिससे शिक्षा के नए मानकों को स्थापित किया जा सके। कार्यशाला में एनईपी-2020 के तहत पाठ्यक्रम सुधार के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश और रणनीतियाँ तैयार की जाएंगी। साथ ही, लर्निंग बाय डूइंग से संबंधित नवाचार-आधारित शिक्षण मॉडल के विकास, स्व-रोज़गार, स्टार्टअप और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं पर भी विचार किया जाएगा। इसमें भारतीय ज्ञान प्रणालियों और मूल्य-आधारित शिक्षा को तकनीकी पाठ्यक्रमों में शामिल करने की रणनीतियाँ भी प्रस्तावित की जाएंगी।

Comments