उज्जैन। निरंतर 157 वर्ष पूर्ण करने जा रही उज्जैन की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर 157 वां गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति डॉ. अर्पणजी भारद्वाज कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेशजी परियानी, विशेष अतिथि भाजपा नेता सत्यनारायणजी चौहान उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथि द्वारा गुरु अखाड़े के संस्थापक परम पूज्य गुरुवर्य स्वगीर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं अखाड़े के पुज्यनीय गुरुवर्य स्वगीर्य श्री काशीनाथजी डकारें साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि स्वागत एवं संस्था परिचय मध्य प्रदेश शासन के पुर्व मंत्री एवं गुरु अखाड़े के अध्यक्ष माननीय श्री पारसचंद्रजी जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अखाड़े के विधार्थियों ने मल्लखंब एवं योगासन का शानदार प्रस्तुति दी गई। गुरु पूर्णिमा पर्व पर अखाड़े के विधार्थियों ने सवा लाख सूर्य नमस्कार एवं मल्लखंब की उडियों का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य र...