Skip to main content

Posts

शत प्रतिशत मतदान में ही लोकतंत्र की सार्थकता है - प्रो. शर्मा

मतदान अधिकार और कर्तव्य पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हुई  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय आभासी गोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी का विषय मतदान अधिकार और कर्तव्य था। इसके साथ ही मतदान महोत्सव के अंतर्गत सुझाव एवं मार्गदर्शन व्याख्यानमाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने अपने व्याख्यान में कहा कि शत प्रतिशत मतदान में ही लोकतंत्र की सार्थकता है। पुरुषों की तुलना में महिलाएं मताधिकार के प्रति अधिक जागरूक हो गई हैं। युवा वर्ग को लोकतंत्र के मूल आधार मतदान के लिए जागरूक करना प्रत्येक भारतवासी का दायित्व है।  डॉ. हरिसिंह पाल, महामंत्री नागरी लिपि परिषद्, दिल्ली ने कहा सुदूर गांव से अगर कोई मतदान करने आए तो उनके लिए केंद्र पर सुचारु व्यवस्था होनी चाहिए। श्री सुरेश चंद्र शुक्ल, शरद आलोक नार्वे ने कहा मतदान सभी नागरिकों का दायित्व है इसलिए चुनाव के लिए किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जाना चाहिए। श्री बृज किशोर शर्मा, पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं संस्था अध्यक्ष ने कहा

चलो बूथ की ओर अभियान चलाया गया विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के परिसर में स्थित विभिन्न विभागों में मतदाता जागरूकता अभियान 'चलो बूथ की ओर'  संचालित किया गया। इसके अंतर्गत विभागों में हस्ताक्षर अभियान, मतदाता जागरूकता शपथ सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विक्रम विश्वविद्यालय के देवास रोड स्थित स्वर्ण जयंती द्वार के समक्ष प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति और पुरातत्व के विद्यार्थियों को कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।  इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो डी डी बेदिया, विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीतसिंह परमार, डॉ गणपत अहिरवार, पुराविद डॉ रमण सोलंकी, डॉ प्रीति पांडेय, डॉ अजय शर्मा, डॉ अंजना सिंह गौड़ आदि सहित अनेक शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित थे।  इसी प्रकार पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता पर वीडियो फ़िल्म बनाई गई है, जिसे विद्यार्थियों के मध्य प्रसारित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को मतदान करने की

वैज्ञानिक शब्दावली किसी व्यक्ति को कम शब्दों में अपनी बात कहने का सामर्थ्य प्रदान करती है, यह विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक है- कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

वैज्ञानिक शब्दावली किसी व्यक्ति को कम शब्दों में अपनी बात कहने का सामर्थ्य प्रदान करती है, यह विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक है- कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय  उच्च शिक्षा में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली का प्रभाव एवं महत्त्व पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने प्रमुख व्याख्यानदाता के रुप में अपना व्याख्यान दिया उज्जैन/जबलपुर। वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 06 एवं 7 मई, 2024 को मंगलायतन विश्वविद्यालय, जबलपुर, में उच्च शिक्षा में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावनी का प्रभाव और महत्त्व विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन दिवस पर व्याख्यानदाता के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को आमंत्रित किया गया।  कार्यक्रम में व्याख्यान देते हुए माननीय कुलगुरु प्रो पांडेय ने कहा कि वैज्ञानिक शब्दावली किसी व्यक्ति को कम शब्दों में अपनी बात कहने का सामर्थ्य प्रदान करती है, यह विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए आवश्

रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर होगा आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय में

उज्जैन। रेडक्रॉस सोसायटी एवं प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में रेडक्रॉस डे मनाया जा रहा है। दिनांक: 7 मई 2027 को प्रातः 11:30 बजे प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय करेंगे। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी रेडक्रॉस सोसायटी एवं मानवता को जीवित रखने में रेडक्रॉस सोसायटी के योगदान विषय पर व्याख्यान देंगे।  यह जानकारी देते हुए प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने  इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में सभी सुधीजनों से आत्मीय उपस्थिति का निवेदन किया है।

एनआईटीटीटीआर, भोपाल ने आई आई टी मंडी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

रिसर्च सिर्फ पेपर पब्लिकेशन  तक सीमित न रहे - प्रो सी सी त्रिपाठी  भोपाल। एनआईटीटीटीआर, भोपाल ने आई आई टी मंडी हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर अनुसंधान, नवाचार और आपसी  सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू पर दोनों संस्थानो के डायरेक्टर प्रो सी सी त्रिपाठी एवं प्रो लक्ष्मीधर बेहरा ने हस्ताक्षर किये।   निटर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि दोनों संस्थान सेमीकंडक्टर  डिवाइस की असेंबली एवं पैकेजिंग के क्षेत्र में  मिलकर कार्य करेंगे। प्रो  त्रिपाठी ने कहा कि, सेमीकंडक्टर की फील्ड में रिसर्च सिर्फ पेपर पब्लिकेशन तक सीमित न होकर पैकेजिंग के माध्यम से प्रोडक्ट के रूप में  जन-जन  तक पहुंचना चाहिए। आज दुनिया सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत की और देख रही है। भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन का लक्ष्य घरेलू निर्माण और नवाचार को बढ़ावा देकर भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण और डिजाइन का केंद्र बनाना है।  एनआईटीटीटीआर भोपाल  ऑउटसौर्सेड  सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट) के लिए स्किलिंग सेंटर प्रारम्भ करने जा रहा है। इस सेंटर में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से रिलेटेड हर तरह क

शत प्रतिशत मतदान में ही लोकतंत्र की सार्थकता है - प्रो.शर्मा

अन्तरराष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी सम्पन्न राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में 289 वी अंतर्राष्ट्रीय आभासी गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका विषय- मतदान अधिकार और कर्तव्य, मतदान महोत्सव सुझाव एवं मार्गदर्शन व्याख्यान के अंतर्गत मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन ने अपने मंतव्य में कहा- पुरुषों की तुलना में महिलाएं मताधिकार के प्रति अधिक जागरूक हो गई हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ.हरिसिंह पाल,महामंत्री नागरी लिपि परिषद्, दिल्ली ने कहा -सुदूर गांव से अगर कोई मतदान करनेआए तो उनके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चंद्र शुक्ल, शरद आलोक नार्वे ने कहा- चुनाव के लिए चंदा नहीं लेना चाहिए और प्रलोभन भी नहीं देना जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्री बृज किशोर शर्मा, पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष ने कहा- शिक्षा के माध्यम से सारी चीजों को ठीक किया जा सकता है। विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रभु चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव,राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है  हमें पालन करते हुए सदुपयोग मतदान करना चा

विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से हो किसी प्रकार की अनियमितता ना हो, यह सुनिश्चित करना विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा दायित्व - कुलगुरु प्रो पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों में परीक्षा का किया निरीक्षण  उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरू प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विक्रम विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में आने वाले रतलाम, नागदा और खाचरोद नगर के महाविद्यालयों में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया।  इस दौरान माननीय कुलगुरु जी ने  रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रॉयल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया।  दिनांक 4 मई 2024 को किए गए इस निरीक्षण के दौरान माननीय कुलगुरु जी ने महाविद्यालय के प्राचार्यों, शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित कराने को अपील की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय का यह प्रमुख दायित्व कि वे ये सुनिश्चित करें कि परीक्षा संचालन नियमित और सुचारु रूप से हो। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय यह भी सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियो को पर

राष्ट्रीय कार्यशाला में हुआ विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह आयोजन में भारतीयता पर मंथन

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की दीक्षांत समारोह विषयक प्रस्तुति को सराहा गया कार्यशाला में उज्जैन । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली, भारतीय विश्वविद्यालय महासंघ, नई दिल्ली तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत में विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह आयोजन में भारतीयता, भारतीय परंपरा और संस्कृति की झलक को प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस कार्यशाला में देश भर के 300 से अधिक केंद्रीय तथा राज्य विश्वविद्यालय तथा उच्चतर शैक्षणिक संस्थाओं ने सहभागिता कर दीक्षांत समारोहों में भारतीय परंपराओं तथा भारतीयता का समावेश कैसे किया जाए, इस बारे में वैचारिक विमर्श तथा अपने - अपने अनुभवों को साझा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर टी जी रामाराव, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महासंघ की अध्यक्षा पंकज मित्तल तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर अतुल भाई कोठारी ने भारत के उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों में दीक्षांत समारोह को भारतीयता, भारतीय परंपरा एवं सं

सामाजिक सरोकार द्वारा सेवा सराहनीय कार्य - श्री सिंह

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार-पत्र नवदुनिया द्वारा विशेष बच्चों  के लिए आयोजित ‘नन्ही खुशियां’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.पी. सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधान सभा द्वारा उल्लेख किया गया कि, समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, हमारा दायित्व बनता है कि समाज को जरूरतमंदों की सेवा के द्वारा लौटाया जाये।   नवदुनिया द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों के क्रम में विशेष बच्चों के लिए, जो परिस्थितिजन्य कारणों से विकास की मुख्य धारा से पीछे हैं, ‘नन्हीं  खुशियां’ जैसा आयोजन सराहनीय है। ऐसे आयोजन बच्चों  के व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समाचार-पत्र जहां सकारात्मक व सृजनात्मक पत्रकारिता के माध्यम से प्रदेश के विकास एवं जनहित के विषयों की ओर ध्यानाकर्षित कर भूमिका निभाते हैं, वहीं ‘नन्हीं खुशियां’ जैसे समाज सेवा के कार्यों से भी नई पहचान मिलती है। प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा नवदुनिया के इस विशेष आयोजन के शुभारंभ के साथ पूरे दिन के कार्यक्रमों के लिए बच्चों की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

लोकतंत्र में मतदान महोत्सव के संदर्भ में राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी आयोजित

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 289वीं राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी का विषय: लोकतंत्र में मतदान: हमारा अधिकार और कर्तव्य के संदर्भ में तथा मतदान दिवस को महोत्सव की तरह सम्मान दिया जावे। संगोष्ठी का आयोजन 5 मई रविवार सायं 5 बजे से होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डाॅ. अनसूया अग्रवाल राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं प्राचार्य महासमंुद, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेशचन्द्र शुक्ल साहित्यकार कवि ओस्लो नार्वे, श्री ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन एवं डाॅ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली, मुख्य वक्ता डाॅ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट वक्ता डाॅ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव उज्जैन एवं अध्यक्षता श्रीमती सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष पुणे तथा संचालन डाॅ. रश्मि चैबे राष्ट्रीय कार्यवाही अध्यक्ष महिला इकाई गाजियाबाद रहेगी।  विशेष अतिथि डाॅ. अरूणा शुक्ला नांदेड़ , श्री कीर्तिवर्धन मुजफ्फरपुर नगर, श्री पदमचंद गांधी जयपुर, श्री दिनेश दवे इन्दौर,

गुरु अखाड़े में कुश्ती एवं मल्लखंब का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

उज्जैन| सतत् 156 वर्ष पूर्ण कर चुकी उज्जैन की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उज्जैन द्वारा दिनांक 01 मई-2024 से 01 जून-2024 (01 माह) तक "मल्लखंब" एवं "कुश्ती" का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन के अध्यक्ष माननीय श्री पारस चन्द्र जी जैन एवं न्यास के ट्रस्ट मण्डल पदाधिकारीगणों की उपस्थिति में किया गया। सर्व प्रथम बलबुद्धि के स्वामी श्री हनुमानजी महाराज, न्यास संस्थापक परम पूज्य गुरुवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं न्यास गुरुवर्य स्व. श्री काशीनाथजी डकारें साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर न्यास के खिलाड़ियों द्वारा मल्लखंब एवं कुश्ती का शानदार प्रदर्शन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित श्री संजय पालीवाल, श्री पुरूषोत्तम टेलर, कुश्ती कोच श्री राधेश्याम चौधरी (पहलवान), श्री गणेश गिरि, मल्लखंब

विक्रम विश्वविद्यालय में नवीन सत्र में प्रारम्भ हुई ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया, तीस से अधिक विद्यार्थियों ने करवाया ऑनलाइन पंजीयन

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु सीयूईटी के माध्यम से हुआ रिकार्ड पंजीयन उज्जैन| विक्रम विश्वविद्यालय में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रोजगारोन्मुखी तथा कौशल विकास से जुड़े ढाई सौ से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। अब तक नए सत्र में  सीधे प्रवेश के लिए तीस से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। इन पाठ्यक्रमों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स सम्मिलित हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी -  एन.टी.ए द्वारा आयोजित संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा – सी. यू. ई. टी. परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के इच्छुक देश भर के अनेक राज्यों से अभ्यर्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं तथा संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु रिकार्ड पंजीयन कराया है। विक्रम विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर तथा एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्

स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा पी. एच. ई. के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं जंतर मंतर का अवलोकन किया गया

उज्जैन| स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा पीएचई डिपार्टमेंट के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। सभी विद्यार्थियों को वहां के स्टाफ द्वारा जल शुद्धीकरण के बारे में समझाया गया कि किस तरह से पानी का शुद्धीकरण करके शहर में सप्लाई किया जाता है। साथ ही इसके शुद्धीकरण में कौन-कौन सी विधियां प्रयुक्त की जाती है, उनके बारे में तकनीकी विधियों को प्रायोगिक रूप से समझाया गया।  इसके साथ ही वहां पर लगे हुए एम.पी.बी. के सोलर पैनल के बारे में भी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कुलगुरु अखिलेश कुमार पाण्डेय एवं एस ओ ई टी डायरेक्टर डॉ संदीप तिवारी के निर्देशानुसार पी. एच. ई. के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ जंतर मंतर का भी विजिट किया गया। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के सामने स्थित जंतर मंतर वेधशाला का विद्यार्थियों द्वारा निरीक्षण किया गया। वहां उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा शंकु यंत्र, नक्षत्र वाटिका, तारामंडल सभी के बा

विद्यार्थियों को सदैव अपने क्षेत्र के शोधार्थियों और वैज्ञानिकों के संपर्क में रहना चाहिए, उनका ज्ञान वर्धन होता है - कुलगुरु प्रो पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में लखनऊ के शुगरकेन रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया             उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में लखनऊ के शुगरकेन रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अरविंद कुमार यादव ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। दिनांक 1 मई 2024 को आयोजित इस परिसंवाद में डॉक्टर यादव ने विद्यार्थियों को अपने शिक्षण काल से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। डॉक्टर यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी रुचि के अनुसार अपने शिक्षण काल से ही अपने करियर की दिशा निर्धारित करें और उस पर चलने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी आगे जा कर शिक्षक बनना चाहता है तो यह आवश्यक है कि वह एक अच्छा शोधार्थी बने। शोध और शिक्षण एक दूसरे से जुड़े हुए है। उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों को अपने इंस्टीट्यूट के बारे में बताते हुए उन्हें वहाँ उपलब्ध ट्रेनिंग कार्यक्रमों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को प्रायोगिक कार्य में अधिक से अधिक रुचि लेने के

टेक्नोलॉजी की हेल्प से एग्रीकल्चर की फील्ड में भी क्रांति आई है - प्रो. सी. सी. त्रिपाठी

भोपाल| एनआईटीटीटीआर भोपाल में क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड नई दिल्ली के वाईस प्रेसीडेंट डॉ एस पी पाण्डेय ने विभिन्न विभागों, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की लैब्स को विजिट किया। डॉ एस पी पाण्डेय ने यहाँ कार्यरत टेक्निकल स्टाफ के साथ इंडस्ट्रीज की रियल प्रोब्लेम्स एवं उनके सोल्यूशन्स पर डिस्कशन किया। उन्होंने कहा कि, एग्रीकल्चर के क्षेत्र में बहुत काम हुआ हैं। आज टेक्नोलॉजी के उपयोग से कॉस्ट इफेक्टिव प्रोडक्ट एवं प्रोसेस पर फोकस जरुरी हैं। रोजगार योग्य "इंडस्ट्री रेडी स्टूडेंट्स" तैयार करने के लिए उद्योग एवं शैक्षणिक संगठनों के बीच सहयोग एवं समन्वय जरुरी है। आज स्टूडेंट्स एवं टीचर्स को इंडस्ट्री का एक्सपोज़र जरुरी है। इस अवसर पर निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि, आज एडवांस टेक्नोलॉजी की हेल्प से एग्रीकल्चर की फील्ड में भी क्रांति आई है एवं किसानो का जीवन आसान हुआ है। हमारे सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की लैब्स में भी इंडस्ट्री की प्रोब्लेम्स के सोल्यूशन्स पर कार्य किया जा रहा हैं। समाज की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षण संस्थानों को उद्योग जगत से जोड़ना जरूरी है। आज ड्रोन एवं अ

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार