Skip to main content

विक्रम विश्वविद्यालय में नवीन सत्र में प्रारम्भ हुई ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया, तीस से अधिक विद्यार्थियों ने करवाया ऑनलाइन पंजीयन

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु सीयूईटी के माध्यम से हुआ रिकार्ड पंजीयन

उज्जैन| विक्रम विश्वविद्यालय में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रोजगारोन्मुखी तथा कौशल विकास से जुड़े ढाई सौ से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। अब तक नए सत्र में  सीधे प्रवेश के लिए तीस से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। इन पाठ्यक्रमों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स सम्मिलित हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी -  एन.टी.ए द्वारा आयोजित संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा – सी. यू. ई. टी. परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के इच्छुक देश भर के अनेक राज्यों से अभ्यर्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं तथा संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु रिकार्ड पंजीयन कराया है। विक्रम विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर तथा एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। सीयूईटी के माध्यम से स्नातक के 29 पाठ्यक्रमों तथा स्नातकोत्तर के 59 पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की बढ़ती मांग तथा लोकप्रियता का ही परिणाम है कि शैक्षणिक स़त्र 2024-25 में एन. टी. ए. द्वारा आयोजित सी. यू. ई. टी. परीक्षा के माध्यम से स्नातक के 29 पाठ्यक्रमों हेतु कुल 77,460 तथा स्नातकोत्तर के 59 पाठ्यक्रमों हेतु 41,361 पंजीयन का रिकार्ड बना है।

बड़ी संख्या में पंजीयन को देखते हुए कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने उम्मीद जताई है कि शैक्षणिक सत्र में विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 15,000 हजार छात्र संख्या का रिकार्ड लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हो सकती है। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा तथा डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्र ने इस अवसर पर शिक्षकों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विश्वविद्यालय की उपलब्धि पर बधाई देते हुए यह बताया कि इस बार एनटीए द्वारा सीयूईटी परीक्षा अभ्यर्थियों के डेटा भी उपलब्ध कराए गये हैं, जिनका उपयोग कर रिकार्ड संख्या में प्रवेश हेतु सहायता मिल सकती है। 

सर्वाधिक पंजीयन कृषि अध्ययनशाला में बी. एससी. (कृषि विज्ञान; फॉरेस्ट्री तथा हार्टिकल्चर) में प्रवेश हेतु स्नातक में 18,711 तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में आई. आई पी. एस. के एम. बी. ए. (एच. आर., मार्केटिंग तथा वित्तीय प्रबंधन) हेतु 6,258 पंजीयन हुआ है। स्नातक पाठ्यक्रमों में बी. एससी. (आनर्स-बॉयोटेक्नालॉजी) में 6,899; बी. एससी. (आनर्स-फारेन्सिक साइंस) में 5,152; बी. एससी., (आनर्स-माइक्रोबायोलॉजी) में 4,407; बी.काम. (आनर्स) में 5,397; बी. बी. ए. (आनर्स) में 3,656; बी. एससी. (आनर्स-फूड टेक्नालॉजी) में 2,717; बी.ए.एल.एल.बी हेतु 3,551; बी.एस.सी. (आनर्स-कम्प्यूटर साइंस) में 3,528 हेतु अधिकतम पंजीयनों में हैं। इन पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त पारंपरिक सहित अन्य पाठ्यक्रमों में भी बड़ी संख्या में पंजीयन हुए हैं। 

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एम.एस.सी. (कंप्यूटर विज्ञान, आई.टी. तथा कंप्यूटर विज्ञान विथ ए.आई-मशीन लर्निंग) में 3,880; एम.एस.सी. (बॉयोटेक्नालॉजी) में 1,898; एम.एस.सी. (प्राणिकी) में 1,711; एम.एस.सी. (कंप्यूटर विज्ञान) में 1,698; एम.ए. (मनोविज्ञान) में 1,613; एम.एस.सी. (माइक्रोबायोलॉजी) में 1,418 तथा लॉ में 1,070 पंजीयन करने वाले अभ्यर्थी देशभर के विभिन्न प्रांतों के हैं। इसके अतिरिक्त सभी पाठ्यक्रमों में अपेक्षा से बेहतर संख्या में अभ्यर्थियों ने पंजीयन कर विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश की इच्छा व्यक्त की है। 

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन वर्ष 2024 - 25 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की लिंक

1. विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में संचालित यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएँ:-

https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Entrance_Form.aspx

2. सीयूईटी के माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में संचालित यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएँ :-

https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Form.aspx

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती ...

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar