उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालयीन चिकित्सालय में दिनांक 20.09.2023 से दिनांक 04.10.2023 तक निःशुल्क योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस निःशुल्क योगाभ्यास शिविर में मधुमेह, अर्थराईटिस, शियाटिका, माईग्रेन, सिर दर्द, कमर दर्द, घुटने का दर्द, कंधे का दर्द, गर्दन का दर्द, कब्ज, बवासीर, मोटापा, दमा एवं अन्य रोगों हेतु निःशुल्क योगाभ्यास शिविर का आयोजन स्वस्थवृत्त विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसमें योग विशेषज्ञ चिकित्सकों के निर्देशन में योग प्रशिक्षक के द्वारा विभिन्न जटिल रोगों के निवारण हेतु विभिन्न योगाभ्यासों का अभ्यास कराया जायेगा एवं भविष्य में घर पर ही योगाभ्यास करने हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। अतः उज्जैन वासियों से अनुरोध है कि वे शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय, चिमनगंज मंडी के पास, आगर रोड उज्जैन में प्रथम मंजिल पर योगाभ्यास हॉल में दिनांक 20.09.2023 से दिनांक 04.10.2023 तक प्रातः 08.00 से 09.00 बजे तक उपस्थित होकर योगाभ्यास का लाभ लेवें। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरस...