राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिन्दी परिवार इकाई उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी सप्ताह में समापन समारोह में आभासी संगोष्ठी विषय-हिन्दी में राष्ट्र भाषा की शक्ति और सामर्थ्य के परिप्रेक्ष्य में परिचर्चा दिनांक 17 सित. रविवार सायं 5 बजे आयोजित होगी।
यह जानकारी आयोजक एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी 258वीं के मुख्य अतिथि श्री ब्रजकिशोर शर्मा शिक्षाविद् उज्जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनसूया अग्रवाल महाविद्यालय प्राचार्य एवं डॉ. सुनीता मंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अध्यक्षता डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख शिक्षाविद् पुणे, गरिमा गर्ग पंचकुला, डॉ. प्रतिभा स्मृति, डॉ. निशा शर्मा, प्रिया गुप्ता, डॉ. मीना अग्रवाल, डॉ. बबीता मिश्रा होगी। विशेष अतिथि डॉ. नागनाथ भिडे, सुंदरलाल जोशी, डॉ. अजित जैन, डॉ. मुक्ति शर्मा, डॉ. परमिता षडंगी, डॉ. शशि त्यागी रहेगी। संगोष्ठी की संयोजक डॉ. अरूणा सराफ, स्वागत गान डॉ. कृष्ण मणिश्री, प्रस्तावक रजनीप्रभा, समारोह संचालक श्वेता मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन शैली भागवत देगी।
राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफल बनाने की अपील डॉ. शहेनाज शेख, डॉ. मुक्ता कौशिक, संगीता केसवानी, डॉ. सुनीता मंडल, कविता प्रभा, डॉ. मीना अग्रवाल, डॉ. रश्मि चौबे, आर्यावर्ती सरोजा, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. कृष्णा जोशी, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, संध्यासिंह आदि ने की है।
Comments