एच आई वी/एड्स जनजागरूकता हेतु 10 किलोमीटर की मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा
उज्जैन। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा राष्ट्रीय सेवा योजना विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान एवं शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला की आयोजन व्यवस्था में 15 सितंबर 2023 को एच आई वी/एड्स के बारे में जनजागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु प्रातः काल 08 बजे दस किलोमीटर की रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेड रन मैराथन प्रतियोगिता की शुरूआत प्रभारी कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा झण्डी दिखा कर माधव भवन परिसर के स्टार्ट लाईन से हुई तथा कोठी रोड और देवास रोड से होते हुए वापस माधव भवन में समाप्त हुई। रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में विक्रम परिक्षेत्र से लगभग डेढ़ सौ से भी अधिक युवा छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे। पुरुष वर्ग में 36 मिनट समय के साथ प्रथम स्थान रूपये सात हजार के प्रथम पुरस्कार हेतु शासकीय महाविद्यालय बाजना, रतलाम के छात्र मुकेश डामोर तथा द्वितीय पुरस्कार रूपये पांच हजार हेतु शासकीय जे एन एस महाविद्यालय शुजालपुर के आकाश यादव तथा रूपये तीन हजार के तृतीय पुरस्कार हेतु शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के नरेन्द्र खिची रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर 43.26 मिनट समय के साथ शासकीय जे एन एस महाविद्यालय शुजालपुर की छात्रा तनीशा राजपूत तथा द्वितीय स्थान पर इसी महाविद्यालय की छात्रा मेघा परमार तथा तृतीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय की निकिता देवरा रहीं।
दोनों वर्गों में प्रथम पांच स्थानों पर रहे प्रतिभागी भोपाल में इसी महीने आयोजित होने वाली 10 किलोमीटर की रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मैराथन प्रतियोगिता के आरम्भ में प्रभारी कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, रासेयो कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सत्येन्द्र किशोर मिश्र तथा शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के निदेशक डॉ वीरेन्द्र चावरे ने एच आई वी/एड्स जनजागरूकता की आवश्यकता बताते हुए एच आई वी/एड्स के बारे में जानकारी ही इससे बचाव का सबसे कारगर तरीका है तथा युवाओं से इसके विरुद्व दृढ़ता से मुकाबला करने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संग्राम भूषण, डॉ सलिल सिंह, प्रो. बसन्त साठे, डॉ प्रवेश यादव, विक्रम डाबी सहित परिक्षेत्र से पधारे अनेक शारीरिक शिक्षा प्रभारी, कोच, मैनेजर तथा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
Comments