राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर आभासी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया
जन-जन की भाषा हिंदी इस काव्य गोष्ठी में अंतर्राष्ट्रीय कवि श्री.सुंदरलाल जोशी सूरज ने काव्य पाठ करते हुए गाया-"प्रयोग हिंदी का करें , बड़े राष्ट्र की शान।" अध्यक्षीय भाषण में डॉ. रश्मि चौबे, गाजियाबाद , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महिला इकाई ,राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने कहा- हिंदी में जो बोला जाता है , वही लिखा जाता है और जो लिखा जाता है , वही पढ़ा जाता है। बच्चों को हिंदी बोलने और नागरी लिपि लिखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। डॉ मुक्ति शर्मा कश्मीर ने गाया- दसवीं के बाद क्यों हिंदी सिमट जाती है। श्रेया ने कहा - सुंदरता को और बढाए हिंदी की वह बिंदी है। उषा श्रीवास्तव ने कहा- एक राष्ट्र की एक भाषा भागे दूर निराशा। प्रो अजित कुमार जैन ने गया -हिंदी से सब एक बनेंगे , एक से अनेक बनेंगे, अनेक फिर नेक बनेंगे । बबिता मिश्रा जी ने गया- हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है । मीना अग्रवाल , अमरोहा ने कहा- हिंदी से है हिंदुस्तान , रजनी प्रभा ने कहा- भारतवर्ष की अद्भुत गौरव गाथा को, जो विश्व में प्रसिद्ध करें वह हिंदी है। आर्यावर्ती सरोजा ने कह...