प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से भारत को विश्व की व्यापारिक राजधानी बनने में मदद मिलेगी - श्री सी.पी. शर्मा
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत आने बाले बिभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्य प्रदान करेगा। संस्थान के निदेशक डॉ.सी.सी. त्रिपाठी के अनुसार भारत में, लॉजिस्टिक क्षेत्र बहुत प्रमुख क्षेत्र है जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 14% है जबकि विकसित देशों में यह 8% है। इसलिए, इस क्षेत्र के संचालन में तत्काल सुधार की आवश्यकता है। इसलिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कनेक्टिविटी में सुधार के लिए मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान पीएम गति शक्ति नाम से लॉन्च किया है । इस योजना के माध्यम से देश के सप्लाई चेन के नेटवर्क को बेहतर तरीके से संचालित करना, रोज़गार के अवसर में वृद्धि करना, इन्फ्रस्ट्रक्चर का सर्वांगीण विकास, लोकल मैन्युफैक्चरर को भी वर्ल्ड लेवल पर प्रतिस्पर्धी बनाना, नए इकनोमिक जोन को विकसित करना, आधुनिक इन्फ्रस्ट्रक्चर में होलिस्टिक अप्रोच को अपनाना, देश की अर्थव्यवस्था को गति देना, देश में मौजूदा ट्रांसपोर्ट के संसाधनों में आपसी तालमेल बढाना, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के विकास को जोर देना आदि है। एनआईटीटीटीआर, भोप...