Skip to main content

Posts

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से भारत को विश्व की व्यापारिक राजधानी बनने में मदद मिलेगी - श्री सी.पी. शर्मा

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत आने बाले बिभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्य प्रदान करेगा। संस्थान के निदेशक डॉ.सी.सी. त्रिपाठी के अनुसार भारत में, लॉजिस्टिक क्षेत्र बहुत प्रमुख क्षेत्र है जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 14% है जबकि विकसित देशों में यह 8% है। इसलिए, इस क्षेत्र के संचालन में तत्काल सुधार की आवश्यकता है। इसलिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कनेक्टिविटी में सुधार के लिए मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान पीएम गति शक्ति नाम से लॉन्च किया है । इस योजना के माध्यम से देश के सप्लाई चेन के नेटवर्क को बेहतर तरीके से संचालित करना, रोज़गार के अवसर में वृद्धि करना, इन्फ्रस्ट्रक्चर का सर्वांगीण विकास, लोकल मैन्युफैक्चरर को भी वर्ल्ड लेवल पर प्रतिस्पर्धी बनाना, नए इकनोमिक जोन को विकसित करना, आधुनिक इन्फ्रस्ट्रक्चर में होलिस्टिक अप्रोच को अपनाना, देश की अर्थव्यवस्था को गति देना, देश में मौजूदा ट्रांसपोर्ट के संसाधनों में आपसी तालमेल बढाना, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के विकास को जोर देना आदि है। एनआईटीटीटीआर, भोप

आचार्यप्रवर पूर्व कुलपति प्रो रामराजेश मिश्र का सौप्रस्थानिक सारस्वत सम्मान 26 अगस्त को उज्जैन में

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला तथा गांधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रख्यात शिक्षाविद् आचार्यप्रवर, पूर्व कुलपति प्रो रामराजेश मिश्र के सौप्रस्थानिक सारस्वत सम्मान प्रसंग का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे।  यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि आयोजन दिनांक 26 अगस्त 2022, शुक्रवार को  मध्याह्न 12:00 बजे हिंदी अध्ययनशाला, वाग्देवी भवन, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सम्पन्न होगा।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक, पूर्व संचालक, स्वराज भवन संचालनालय, भोपाल एवं पूर्व सम्पादक कलावार्ता एवं पटकथा श्रीराम तिवारी, पूर्व कार्यपरिषद् सदस्य, विक्रम विश्वविद्यालय एवं आरजीपीवी, भोपाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जेसीज, पूर्व सम्पादक खेलयुग श्री रमेश साबू और कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक होंगे।

हिन्दी सप्ताह के शुभारम्भ में विशिष्ट सम्मान एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 सितंबर को इन्दौर में होगा आयोजन

नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, हिन्दी परिवार इन्दौर इकाई उज्जैन एवं नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली इकाई उज्जेन तथा भारत माता अभिनंदन संस्थान म.प्र. का संयुक्त आयोजन शिवाजी भवन श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति टैगोर मार्ग इन्दौर दिनांक 11 सितंबर 2022 को दोपहर 1 बजे से होगा। यह जानकारी समारोह के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि नागरी लिपि परिषद् के संस्थापक आचार्य विनोबा भावे के जन्म दिवस एवं भारत माता अभिनंदन संगठन के स्थापना दिवस जो कि विश्व सन्यासी स्वामी विवेकानन्द के शिकागो में भाषण की याद में 5वां सम्मान समारोह होगा। राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के पूर्व हिंदी सप्ताह का शुभारंभ में म.प्र. के यशस्वी हिंदी एवं नागरी लिपि के लेखको साहित्यकारों का अभिनंदन किया जावेगा। इस अवसर पर संचेतना समाचार पत्र के हिन्दी नागरी लिपि विशेषांक का विमोचन भी होगा। समारोह में नागरी लिपि परिषद इकाई म.प्र. द्वारा राष्ट्रीय नागरी लिपि शोध संगोष्ठी भी आयोजित की जा रही है। समारोह में मार्गदर्शक सारस्वत अतिथि डॉ. कृष्णकुमार अष्ठाना प्रधान सम्पादक देवपुत्र इन्दौर, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी.ए. सहित 12 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा  बी.ए. सहित 12 परीक्षाओं  के परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सक ते हैं...  

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बीएससी सहित 7 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा  बीएससी सहित 7 परीक्षाओं  के परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सक ते हैं...  

विक्रम विश्वविद्यालय में 23 अगस्त 2022 को आयोजित समस्त परीक्षाएं स्थगित

उज्जैन। भारी बारिश के कारण विद्यार्थियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए दिनांक 23 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली विक्रम विश्वविद्यालय की समस्त परीक्षाएं स्थगित की जाती है। यह जानकारी कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने देते हुए कहा कि दिनांक 23 अगस्त 2022 को स्थगित होने वाली परीक्षाओं की आगामी तिथि पृथक् से घोषित की जाएगी।

धन्वन्तरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिमनगंज स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत दिनांक 25 अगस्त 2022 गुरुवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। शिशु के मेधा, बुद्धि व बलवर्धन तथा बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाने के लिए अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन अवश्य करावें। स्वर्णप्राशन माता-पिता द्वारा अपने बच्चों को दिया गया अनुपम उपहार है। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा तथा आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय के निर्देशन में कर्मचारियों तथा छात्र/छात्राओं के सहयोग से स्वर्णप्राशन कार्यक्रम दिनांक 25/08/2022 गुरुवार को प्रातः 10:00 से प्रारम्भ होगा। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

विक्रम विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की स्वीकृति मिली

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन  में इस वर्ष से बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बीए एलएलबी पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति प्राप्त हो गई है। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशान्त पुराणिक ने बताया कि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी की संकल्पना और कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रताप मेहता और कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, श्री राजेश सिंह कुशवाह, डॉ विनोद यादव, श्री सचिन दवे आदि के प्रयासों से 60 सीटों के साथ इस पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने की अनुमति मिली है। वर्तमान सत्र से ही यह पाठ्यक्रम प्रारम्भ हो रहा है। आवेदन फॉर्म की लिंक 22 अगस्त से खोली जाएगी।

पर्यावरण सुरक्षा व प्रदूषण रहित शहर बनाने के संदेश के साथ निकली गई तिरंगा रैली

उज्जैन। श्री महाकाल ऑटोमोबाइल केट्रान, महाकाल वाणिज्य केंद्र, उज्जैन के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बनाने हेतु स्वतंत्रता दिवस पर शहर में पर्यावरण सुरक्षा व प्रदूषण रहित शहर बनाने के संदेश के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में केट्रान कंपनी के इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन का उपयोग किया गया । जिससे देशभक्ति के साथ शहर के नागरिकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति जागरूकता लाई जा सके। जिससे शहर के नागरिकों को पेट्रोल की बढ़ती कीमत से बचाया जा सके ।  शहर प्रदूषण मुक्त बने इसके लिए रैली में कंपनी के मार्केटिंग हेड श्री राकेश मकड़िया, श्री सुरेश भिड़े, श्री कमल खंडेलवाल, श्रेयस भूतड़ा, यश पोरवाल, अमित खंडेलवाल, पुनीत खंडेलवाल, महेश पोरवाल, मीत खंडेलवाल, प्रखर जसोरिया, कुलदीप, महेंद्र, विकास, पियूष, शुभम, स्टेला  उपस्थित थे।

स्पेक्ट्रोफोटोमीटर एवं पीसीआर मशीन थर्मोसाइकिलर का प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

   फॉरेंसिक साइंस अध्ययनशाला में एक दिवसीय कार्यशाला  आयोजित                                                                                    उज्जैन। फाॅरेन्सिक साइंस अध्ययनशाला एवं फूड टेक्नोलॉजी अध्ययनशाला में माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय के प्रयास एवम मार्गदर्शन में  अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डा सुधीर कुमार जैन ने विक्रम विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस अध्ययनशाला में एक दिवसीय कार्यशाला स्पेक्ट्रोफोटोमीटर  एवं पीसीआर मशीन थर्मोसाइकिलर का प्रशिक्षण का आयोजन किया। उक्त उपकरणों द्वारा अपराधियों  द्वारा छोड़ गये साक्ष्य एवं सबूतों को इकट्ठा कर उपरोक्त उपकरण की सहायता से प्रयोगशाला में एनालिसिस कर अपराधियों को अपराध करने की सजा को न्यायालय में साक्ष्यों के आधार पर सजा दिलाने के लिए कार्य करेंगे एवं उक्त उपकरण से खाद्य पदार्थों एवं उसमें मिलावट का विश्लेषण भी किया जा सकेगा एवं सूक्ष्मजीवाणु द्वारा उत्पादन जैसे एंटीबायोटिक, एंजाइम्स,  हारमोंस, विषैले पदार्थ इत्यादि का विश्लेषण ज्ञात कर उनकी प्रकृति इत्यादि को चिन्हित किया जा सकेगा।  इसका प्रशिक्षण यासीन इंडिया कंपनी के इंज

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव दर्शन धाम में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उज्जैन । ऋषि नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव दर्शन धाम स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  जिसमें वरिष्ठ राजयोगिनी शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी जी ने स्वतंत्रता दिवस का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हमारा भारत आजाद भारत है। इस भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अनेक क्रांतिकारियों ने त्याग और बलिदान दिए। तो फिर क्यों नहीं हमें इसआजादी को कायम रखना चाहिए।  राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और अनेक देश भक्ति गीत भी गाए गए अंत में सभी का मुंह मीठा कराया गया अतः इस कार्यक्रम से अनेक उज्जैन वासी लाभान्वित हुए

नागरी लिपि परिषद द्वारा नई दिल्ली में डॉ. चौधरी का सम्मान

  नागदा - नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव एवं म.प्र. संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी को 17 अगस्त को टैगोर भवन, राजघाट नई दिल्ली पर आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा सम्मान प्रदान किया जायेगा।   समारोह में विश्व हिन्दी परिषद राष्ट्र भाषा प्रचार समिति एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना तथा नागरी लिपि परिषद द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना पदाधिकारी डॉ. मुक्ता कौशिक(राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता), डॉ. रश्मि चौबे राष्ट्रीय महासचिव इकाई महिला,राष्ट्रीय सचिव बबली सिन्हा  श्री ओमप्रकाश प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, श्रीमती उषा श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती पूजा भारद्वाज प्रदेश सचिव, डॉ, पूनम भाटिया संरक्षक दिल्ली, डॉ. भावना शुक्ल मार्गदर्शक इकाई उत्तर प्रदेश, शैलजासिंह, स्वाति शर्मा, डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे राष्ट्रीय मुख्य संयोजक नेहा नाहटा  आदि को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। समारोह में आजादी के दिवाने और तराने में वरिष्ठ कवि-कवयित्री भी कविता पाठ करेंगे। डॉ. चौ

भारत के समग्र विकास के लिए आगे आएं शैक्षिक संस्थाएँ – कुलपति प्रो पांडेय

भारत के समग्र विकास के लिए आगे आएं शैक्षिक संस्थाएँ  – कुलपति प्रो पांडेय  स्वाधीनता के अमृत वर्ष में विक्रम विश्वविद्यालय में उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस  उज्जैन। स्वाधीनता के अमृत वर्ष में विक्रम विश्वविद्यालय में स्वाधीनता दिवस उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में शैक्षणिक संस्थानों को नए दायित्व बोध के साथ राष्ट्र की प्रगति के लिए आगे आने का आह्वान किया।  प्रारंभ में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक कार्यपरिषद सदस्य, श्री सचिन दवे ने सम्राट विक्रमादित्य के मूर्तिशिल्प पर पुष्पांजलि एवं विक्रम तीर्थ सरोवर के जल से अभिषेक किया।  अतिथियों की अगवानी विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. एस के मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा,  एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कानिया मेड़ा आदि ने की। समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक वृन्द, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, एन.सी.सी. कैडेट, रासेयो स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा गाजर घास जागरूकता एवं उन्मूलन सप्ताह का शुभारंभ

उज्जैन। गाजर घास के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने तथा इसके नियंत्रण के उद्देश्य से विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा पुरातत्व संग्रहालय विक्रम कीर्ति मंदिर में गाजर घास जागरूकता सप्ताह 16 अगस्त से 22 अगस्त 2022 का शुभारंभ कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना तथा प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय थे। गाजर घास उन्मूलन एवं जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के महाविद्यालयों एवं अध्ययनशालाओं द्वारा गाजर घास उन्मूलन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  मनुष्य के साथ साथ  पशुओं एवं फसलों के लिए हानिकारक एवं खतरनाक मानी जाने वाली गाजर घास ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रही है। भारत में यह पौधा गेहूं के साथ मेक्सिको, अमेरिका से 1955 में आया था। गाजर घास का वैज्ञानिक नाम पारथेनियम है जो एस्टीरेसी (कम्पोजिटी) कुल का पौधा है । वर्तमान समय में भारत में यह पौधा 35 मिलियन हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फैल चुका है । गाजर घास के हानिकारक दुष्प्रभाव के कारण इसका नियंत्रण आ

तिरंगे के नीचे ही सबकी प्रगति संभव हैं: श्री सी. पी. शर्मा

स्वतंत्रता दिवस पर हुए कई आयोजन भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। अध्यक्ष संचालक मंडल श्री सी.पी. शर्मा ने राष्ट्रध्वज फहराया तथा अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस लोगों में देश भक्ति की भावना पैदा करता है। यह लोगों को एकजुट करता है और उन्हें यह महसूस कराता है कि हम एक राष्ट्र हैं, जहां कई अलग अलग भाषाएं धर्म और सांस्कृतिक मूल्य हैं। अनेकता में एकता भारत का प्रमुख सारतत्व और शक्ति है। तिरंगे के नीचे ही भारत के समस्त धर्म एवं संप्रदाय के लोगों की प्रगति संभव हैं।  संस्थान के निदेशक श्री सी.सी. त्रिपाठी जी ने कहा कि हर घर तिरंगा के साथ ही आज ऐसा लग रहा कि हर दिल में तिरंगा है। सारा देश आज़ादी के जश्न में डूबा हैं और शायद यही इस पर्व की सार्थकता भी है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निटर परिवार के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं राष्ट्रगीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संस्थान के संकाय, अधिकारी, कर्मचारी एवं निटर परिवार के सदस्य बच्चों सहित उपस्थित थे।

राष्ट्रीयता और इक्कीसवीं सदी का भारत : ज्ञान-विज्ञान, साहित्य एवं संस्कृति के सरोकार पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

  स्वाधीनता दिवस के पूर्व दिवस पर हुआ कृष्ण बसंती रिसर्च एवं लिटरेचर अवॉर्ड समारोह  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रभक्ति और संस्कृतिपरक कविताओं का पाठ हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में  उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका और कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, कृष्ण बसंती रिसर्च एवं लिटरेचर अवॉर्ड 2020 तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी राष्ट्रीयता और इक्कीसवीं सदी का भारत : ज्ञान-विज्ञान, साहित्य एवं संस्कृति के सरोकार पर केंद्रित थी। आयोजन की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो रामराजेश मिश्र, सारस्वत अतिथि प्रो. सीजी विजय कुमार मेनन कुलपति, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. विकास दवे निदेशक, म.प्र. साहित्य अकादमी, भोपाल, डॉ. प्रशांत पुराणिक, कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, पंडित योगेन्द्र महंत, पूर्व राज्यमंत्री (दर्ज

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार